ऐसा एस्ट्रोजन और इंसुलिन हार्मोन्स के इंबैलेंस के कारण होता है। इस हार्मोनल इंबैलेंस को सुधारने और पेट की जिद्दी चर्बी को कम करने के लिए एक्सपर्ट की बताई यह हेल्दी ड्रिंक आपकी मदद कर सकती है। इस बारे में डाइटिशियन मनप्रीत जानकारी दे रही हैं। मनप्रीत ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से न्यूट्रिशन्स में मास्टर्स किया है। वह हार्मोन और गट हेल्थ कोच हैं।
35 की उम्र के बाद बेली फैट कम करने के लिए हेल्दी ड्रिंक (How to lose belly fat for women over 35)
- इस ड्रिंक को बनाने में करेला और नींबू का इस्तेमाल होता है।
- करेला इंसुलिन सेंसिटिविटी को सुधारता है और सेल्स को ग्लूकोज अच्छे से अब्जॉर्ब करने में मदद करता है।
- इससे ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने में भी फायदा मिलता है।
- करेले में फाइबर अधिक मात्रा में होता है। यह डाइजेशन दुरुस्त करता है।
- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को भी हेल्दी बनाए रखते हैं।
- इसमें विटामिन सी अधिक मात्रा में होता है। यह शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और इम्यूनिटी भी मजबूत करता है।
- इससे बॉडी का एक्स्ट्रा फैट बर्न होने में मदद मिलती है।
- नींबू शरीर में जमा टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है।
पेट की जिद्दी चर्बी कम करने के लिए ड्रिंक (What causes high belly fat in females)
सामग्री
- करेला- 1
- पानी- 30 मि.ली.
- नींबू- आधा
विधि
- करेले को अच्छे से छील लें और उसके बीज निकाल दें।
- अब इसे घिसकर इसका जूस निकालें।
- 1 टीस्पून जूस को 30 मि.ली. पानी में मिलाएं।
- आप चाहे तो पानी की मात्रा थोड़ी ज्यादा भी कर सकती हैं।
- इसमें आधा नींबू निचोड़ दें।
- आपकी हेल्दी ड्रिंक तैयार है।
- इसे आप दिन में किसी भी समय पी सकती हैं पर सुबह पीना ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
यह भी पढ़ें- Belly Fat: बेली फैट को कम करने के लिए अपनाएं ये 5 असरदार टिप्स
35 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को बेली फैट कम करने और हार्मोनल बैलेंस के लिए इस जूस को जरूर पीना चाहिए। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock
यह भी पढ़ें- 35 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को डाइट में शामिल करनी चाहिए यह रोटी
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों