herzindagi
image

किडनी को डिटॉक्स करने में मदद कर सकती है यह ड्रिंक, इस वक्त पीने से मिलेगा फायदा

किडनी को डिटॉक्स करने के लिए बार्ली वाटर एक असरदार उपाय साबित हो सकता है। यह शरीर से विषौले तत्व निकालने के साथ वॉटर रिटेंशन कम करता है।
Editorial
Updated:- 2025-05-08, 20:17 IST

किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इसका काम होता है शरीर से अपशिष्ट उत्पादों, अतिरिक्त पानी और अन्य शुद्धियों को छानना। हालांकि कई बार हमारी खराब लाइफस्टाइ, खानपान और कम पानी पीने की आदतों के कारण किडनी पर काफी ज्यादा असर पड़ता है। धीरे-धीरे इसमें विषैला तत्व जमा होने लगते हैं, जिसे जोड़ों में दर्द, वॉटर रिटेंशन और सूजन जैसी समस्याएं हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि किडनी सही प्रकार से कम करें। अगर आप किडनी को हेल्दी रखना चाहते हैं, तो इसे टाइम टू टाइम डिटॉक्स करते रहना चाहिए। हम आपको एक्सपर्ट के बताए एक ऐसे ड्रिंक की जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप किडनी को डिटॉक्स कर सकते हैं।

किडनी को डिटॉक्स कर सकती है यह ड्रिंक

barley water

एक्सपर्ट रमिता कौर के मुताबिक जौ का पानी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। जौ का पानी एक नेचुरल मूत्रवर्धक ड्रिंक है, जो शरीर से अतिरिक्त पानी और विषैला तत्वों को बाहर निकाल में मदद करता है। यह सिर्फ किडनी को साफ करने के साथ ही यूटीआई की समस्याओं को भी दूर करने के लिए जाना जाता है।

कैसे बनाएं बार्ली वाटर?

  • 1 टेबलस्पून जौ
  • 2 कप पानी

यह भी पढ़ें-माइग्रेन का दर्द दूर करने में मदद कर सकती है यह चाय

विधि

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by dt.ramitakaur | Maternal And Child Nutritionist | (@dt.ramitakaur)

  • एक पैन में 2 कप पानी डालें और उसमें बार्ली डालकर 10 से 15 मिनट तक उबालें।
  • इसे ठंडा होन दें और छानकर पी लें।
  • स्वाद के लिए आप इसमें नींबू का रस डाल सकते हैं।
  • सुबह के वक्त ड्रिंक पीने से फायदा होता है।

एक्सपर्ट बताती हैं कि सिर्फ एक ड्रिंक पर निर्भर रहना सही नहीं है। इसके लिए हेल्दी बैलेंस्ड डाइट, पर्याप्त पानी ,नियमित एक्सरसाइज भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें-दही में मिलाकर खा लें इसबगोल की भूसी, कब्ज के साथ इन समस्याओं में हो सकता है फायदा

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।