शारीरिक सुंदरता को बनाए रखने के लिए डाइट का ध्यान देना बहुत जरूरी होता है क्योंकि चेहरे की खूबसूरती भी ब्यूटी प्रोडक्ट से नहीं बल्कि अच्छे और बैलेंस डाइट से दमकती है। यह बात हम नहीं कह रहे बल्कि यह युवा न्यूट्रीशनिस्ट व डाइटीशियन नमामि अग्रवाल का कहना है। नमामि ने कहा कि बैलेंस डाइट से बेहतर कोई औषधि हो ही नहीं सकती है। उन्होंने कहा, "हमें औषधि की जरूरत तभी होती है जब हम बॉडी को जरूरी पोषक तत्व की आपूर्ति नहीं कर पाते हैं या फिर जरूरत से ज्यादा कोई तत्व हमारी बॉडी में हो जाते है जो नुकसानदेह बन जाते है।
नमामि ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, 'अच्छी डाइट से ही हमारी बॉडी को रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है। बॉडी की इम्यूनिटी मजबूत होती है और इम्यूनिटी की मजबूती से बॉडी को बीमारियों का खतरा कम रहता है। उन्होंने कहा कि देर तक भूखे रहना और एक ही बार में बहुत ज्यादा खा लेना बॉडी के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने कहा, "हमें थोड़ा-थोड़ा करके कई बार खाना चाहिए ताकि पेट खाली ना रहे। पेट खाली रहने से गैस बनती है। वहीं, एक बार बहुत खा लेने से भी पाचन ढंग से नहीं हो पाता है।"
Read more: मिस वर्ल्ड 2017 Manushi Chhillar ऐसे रखती हैं खुद को फिट
नमामि ने कहा कि ऑयल खाने को लेकर आजकल लोग परहेज करते हैं मगर ऑयल खाना हमारी बॉडी के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि ऑयल में जो पोषक तत्व है वह दूसरे फूड से आपको नहीं मिल सकते है। उन्होंने कहा, ''ऑयल को बदल-बदल कर खाना चाहिए क्योंकि हर ऑयल में एक जैसे तत्व नहीं होते हैं। कई प्रकार के खाद्य तेल खाने से कई प्रकार के फैट तत्व की आपूर्ति होती है। नारियल तेल हेल्थ के लिए काफी अच्छा है।''
नमामि ने कहा कि ''हेल्थ की तंदुरुस्ती के लिए रेडीमेड भोजन से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जंक फूड हेल्थ के लिए काफी नुकसानदेह है। खासतौर से बच्चों को जंक फूड खाने की आदत नहीं डालनी चाहिए। उन्होंने ताजा फल, सब्जियां और मोटे अनाज को हेल्थ के लिए लाभकारी बताया।''
Read more: खाने से जुड़े इन 12 मिथ पर कहीं आप भी तो नहीं करती हैं भरोसा
नमामि आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क, भारत के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर, विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर की फिटनेस ट्रेनर रह चुकी हैं। वह नमामि लाइफ की संस्थापक हैं। नमामि अग्रवाल ने पुणे के एसएनडीटी कॉलेज से न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स में विशेषज्ञता हासिल की है। नमामि ने बहुत कम समय में कई उपलिब्धयां व पुरस्कार हासिल किए हैं। वह सबसे होनहार डाइटीशियन व न्यूट्रीशनिस्ट अवार्ड, वर्ल्ड हेल्थ एंड वेलनेस कांग्रेस अवार्ड-2017 से नवाजी जा चुकी हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।