ये हैं हाई एंटीऑक्सीडेंट फूड, जो सेहत और सौंदर्य दोनों का रखते हैं ख्याल

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इन खाद्य पदार्थों का सेवन करने से आप कई बीमारियों की चपेट में आने से बच सकते हैं साथ ही सौंदर्य को भी फायदा पहुंचता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-03-27, 14:00 IST
almond antioxidant rich foods for health and beauty

सेहतमंद रहने के लिए हमारे शरीर को कई तरह के विटामिन और मिनरल्स की जरूरत होती है ठीक उसी तरह से शरीर को एंटीऑक्सीडेंट की जरूरत होती है। यह वो पदार्थ होते हैं जो फ्री रेडिकल्स के कारण कोशिकाओं को होने वाले नुकसान से बचाते हैं। एंटीऑक्सीडेंट फल और सब्जियों में पाए जाते हैं। आज हम आपको उन खाद्य पदार्थों के बारे में बता रहे हैं जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर हैं। इनका सेवन करने से सेहत और सौंदर्य दोनों को फायदा मिलता है। इस बारे में डायटीशियन लवनीत बत्रा जानकारी दे रही हैं।

सेहत और सौंदर्य दोनों का रखते हैं ख्याल ये एंटीऑक्सीडेंट रिच फूड

amla for antioxidants

आंवला ( Amla)

आंवला जिसे हम इंडियन गूजबेरी के नाम से जानते हैं, यह विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर है। आप इसे जिस तरह भी डाइट में शामिल करते हैं यह आपके प्रतिरक्षा को बढ़ावा देने के लिए आदर्श माना जाता है। इसके सेवन से हृदय रोग, मधुमेह जैसी पुरानी स्वास्थ्य स्थितियों के खतरे को कम किया जा सकता है।

भुने हुए चने ( Roasted Chickpea)

वैसे तो इसे प्रोटीन का पावर हाउस माना जाता है लेकिन इसमें क्वेरसेटिन, काएम्फेरोल और मायरिकेटिन जैसे एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं जो शरीर में हानिकारक मुक्त कणों को बेअसर करने में मदद करते हैं और पुरानी बीमारियों के जोखिम को कम कर समग्र स्वास्थ्य का समर्थन करते हैं। (प्रोटीन से जुड़ी जरूरी बातें)

हल्दी वाला बादाम ( Turmeric Almond)

turmeric almond

हल्दी से सने बादाम एंटीऑक्सीडेंट की दोगुनी खुराक प्रदान करते हैं। हल्दी में करक्यूमिन होता है जो मजबूत एंटीऑक्सीडेंट गुणों वाला एक यौगिक है जो इन बादामों को और भी ज्यादा हेल्दी बनाता है। इससे सेहत को फायदा होता ही है आपके सौंदर्य को भी फायदा पहुंचाता है। दरअसल यह शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को मुक्त कणों से होने वाले नुकसान से बचाते हैं, उसकी बनावट में सुधार करते और उम्र बढ़ने के संकेतों को कम करते हैं।

यह भी पढ़ें-इस खट्टी चीज़ का सेवन करने से बीपी और कोलेस्ट्रॉल दोनों हो सकता है कंट्रोल

बेरीज ( Berries)

बेरीज भी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं। यह हार्ट डिजीज और कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। इसका सेवन करने से सूजन और ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को दूर दिया जा सकता है।

यह भी पढ़ें-मूड स्विंग से हैं परेशान तो इन फूड्स को डाइट में जरूर करें शामिल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

image credit-Freepik


आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP