ठंड से बचाने के लिए बच्चों को जरूर पिलाएं इन फलों का जूस

सर्दियों के मौसम में बच्चों की इम्यूनिटी को बूस्ट करना सबसे बड़ी चुनौती होती है। ऐसे में आप इन फलों का जूस पिलाकर अपने बच्चों को मजबूत बना सकते हैं।

 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2023-12-14, 22:50 IST
winter immunity boosting drinks

Immunity Boosting Juice:ठंड के मौसम में बच्चे बहुत ही तेजी से बीमार पड़ते हैं। सर्दी,जुकाम, बुखार,सांस संबंधी जैसी समस्याएं तेजी से उन्हें अपने चपेट में लेती है। दरअसल इसके पीछे का कारण है कमजोर इम्यूनिटी। बच्चों की इम्युनिटी वैसे ही कमजोर होती है और सर्दी के मौसम में यह और भी गिरने लगती है। ऐसे में सीजनल फ्लू से आप अपने बच्चों को बचना चाहते हैं तो उन्हें इन फलों का जूस जरूर पिलाएं।

संतरे और गाजर का जूस

carrot and orange juice

ठंड के मौसम में बच्चों को संतरे और गाजर का जूस जरूर पिलाएं। इनमें विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है जो इम्यूनिटी बूस्ट करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा इसमें सोडियम पोटेशियम, मैग्नीशियम, आयरन, जिंक जैसे पोषक तत्व भी होते हैं। यह सभी पोषक तत्व प्रतीक्षा प्रणाली को मजबूत करने का काम करते हैं। सर्दियों में होने वाले वायरस और बैक्टीरिया के अटैक से बचाने में मदद करते हैं। इससे पाचन भी अच्छा बना रहता है। (मैग्नीशियम से पैक होते हैं ये फूड)

गाजर का जूस

गाजर का जूस भी आपके बच्चे को संक्रमण से बचा सकता है। इसमें बीटा कैरोटीन, विटामिन ए, विटामिन B6, विटामिन सी, पोटेशियम फास्फोरस जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं जिससे इम्यूनिटी मजबूत होती है। सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार जैसी मौसमी बीमारियों का खतरा कम होता है।

स्ट्रॉबेरी और कीवी

beeroot and apple juice

स्ट्रॉबेरी और कीवी का जूस भी आपके बच्चे को मजबूत बनाता है। इन दोनों ही फलों में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। विटामिन सी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो बच्चों की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाने वाले वायरस बैक्टीरिया से बचाते हैं। इससे सर्दियों में होने वाले श्वसन संक्रमण, सर्दी खांसी का जोखिम कम होता है।

यह भी पढ़ें-चांद की तरह चमकेगा चेहरा, पिएं यह हेल्दी जूस

चुकंदर, गाजर और सेब का जूस

चुकंदर,गाजर और सेब का जूस विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होता है। यह खट्टा मीठा जूस आपके बच्चों की इम्यूनिटी को बढ़ा कर उन्हें सीजनल बीमारियों से दूर रख सकता है।

यह भी पढ़ें-Home Remedies: स्किन में बार-बार होती है एलर्जी, तो ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP