खाली पेट खा लें ये 5 चीजें, आसानी से घट सकता है वजन

वजन घटाने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो एक बार खाली पेट इन चीजों को डाइट में शामिल करके देखें, इससे वजन आसानी से कम हो सकता है। 
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2025-03-26, 14:05 IST
image

आजकल बढ़ता वजन हर किसी के लिए परेशानी की सबब बन चुका है। लोग हेल्दी रहने के साथ ही फिट दिखने के लिए भी वजन घटाना चाहते हैं, लेकिन एक बार शरीर पर जबरदस्त चर्बी चढ़ गई, तो उतरनी मुश्किल हो जाती है। लोग वजन कम करने के लिए एक से बढ़कर एक नुस्खे अपनाते हैं। अगर आप भी वजन घटाने की कोशिश में लगे हुए हैं, तो सुबह के समय इन 5 चीजों का सेवन करें। इससे आपका वजन तेजी से कम हो सकता है। चलिए इस बारे में जानते हैं हेल्थ एक्सपर्ट काजल अग्रवाल जी से

खाली पेट खा लें ये 5 चीजें, आसानी से घट सकता है वजन

how to loose weight fast

खाली पेट भीगे हुए बादाम और अखरोट का सेवन करें। इसमें हेल्दी फैट्स, प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जिससे लंबे समय तक पेट भरा हुआ लगता है। यह मेटाबॉलिज्म को भी तेज करके वजन घटाने में मदद करता है।

आंवला शॉट पिएं। आंवला विटामिन सी से भरपूर होता है, जो शरीर को डिटॉक्स करने और फैट बर्निंग प्रोसेस को तेज करने में मदद करता है।रोज सुबह एक शॉट आंवला जूस पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और वजन घटाने की प्रक्रिया तेज होती है।

ब्राजील नट का सेवन करें। इसमें सेलेनियम होता है, जो थायराइड हेल्थ को बेहतर बनाकर हार्मोनल बैलेंस बनाए रखता है। थायराइड का ठीक प्रकार काम करना वेट लॉस के लिए बेहद जरूरी होता है।

यह भी पढ़ें-गर्मियों में आसानी से वजन घटा सकते हैं आप, डाइट में शामिल करें ये 10 रेसिपी

हल्दी और काली मिर्च वाला गर्म पानी पिएं। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूजन को कम करने और शरीर की फैट बर्निंग प्रक्रिया को तेज करने में मदद करते हैं। सुबह खाली पेट काली मिर्च वाला पानी पीने से वेट लॉस को बढ़ावा मिलता है।

चिया सीड्स वाटर का सेवन करें। इसमें फाइबर और ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं, जो डाइजेशन सुधारने और भूख को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। खाली पेट चिया सीड्स पानी पीने से एनर्जी बनी रहती है और एक्स्ट्रा कैलोरी कंजंप्शन कम होता है।

वजन घटाने के लिए कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है। हेल्दी डाइट के साथ नियमित रूप से वर्कआउट करें और हाइड्रेटेड रहें।

यह भी पढ़ें-हड्डियों को मजबूत करने के लिए कैल्शियम टेबलेट लेने के बजाए करें यह घरेलू उपाय, मिलेगा फायदा

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।


Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP