Himachal Hidden Villages: हिमाचल प्रदेश देश का एक खूबसूरत और मनमोहक पहाड़ी राज्य है और इसकी राजधानी शिमला है। हिमाचल प्रदेश का हर कोना प्राकृतिक सुंदरता के भी लिए पूरे देश में जाना जाता है।
गर्मी के मौसम में जब शहरों की तपती धूप से लोग परेशान होने लगते हैं, तो कई लोग हिमाचल की हसीन वादियों में ही घूमने का प्लान बना बनाते हैं। शिमला, मनाली या धर्मशाला तो हर कोई पहुंचता है, लेकिन सेथन गांव के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको सेथन गांव की खासियत और खूबसूरती से लेकर आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। गर्मियों में यहां घूमने के बाद आपका मन तृप्त हो जाएगा।
सेथन गांव की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको बता दें कि सेथन गांव, हामटा पास के निकट बसा हुआ है। यह हिमाचल के खूबसूरत मनाली हिल स्टेशन से महज 12 किमी की दूरी पर स्थित है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सेथन गांव सोलांग वैली से महज 25 किमी और कुल्लू से करीब 54 किमी की दूरी पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर से करीब 360 किमी दूर है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, आप भी घूमने पहुंच जाएं
समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित सेथन को कुल्लू से लेकर मनाली तक का एक छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। सेथन गांव अपनी खूबसूरती के चलते सेथन वैली के नाम से भी जाना जाता है।
बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, शांत और शुद्ध वातावरण सेथन गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां से हिमालय की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। सेथन गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक बौद्ध गांव रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यहां के अधिकतर लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं।
सेथन गांव पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, क्योंकि यहां का प्राकृतिक नजारा सैलानियों को चंद मिनटों में मोहित कर सकता है। कुल्लू-मनाली की भीड़-भाड़ से दूर सेथन गांव शांत माहौल के लिए भी जाना जाता है। गर्मियों में यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती हैं।
सेथन गांव पर्यटकों को सिर्फ अपनी खूबसूरती से ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटी से भी आकर्षित करता है। जून से लेकर अक्टूबर के बीच में यहां कई पर्यटक ट्रेकिंग, स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग आदि एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं। बर्फबारी में यहां जाना आसान नहीं होता है।
सेथन गांव के आसपास में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आपका मन तृप्त हो जाएगा। इसके लिए आप सेथन इग्लू हाउस, सेथन वैली व्यू पॉइंट और सिमसा गांव को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, 13 किमी दूर स्थित मनाली और 25 किमी दूर स्थित सोलांग वैली को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: रानीखेत से करीब 53 किमी दूर स्थित यह जगह पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग में कम नहीं, गर्मी में घूम आएं
मनाली से सेथन गांव पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप मनाली बस स्टैंड या मॉल रोड के आसपास से टैक्सी या कैब भाड़े पर लेकर पहुंच सकते हैं। टैक्सी का किराया करीब 500-700 रुपये के बीच में हो सकता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@heunstumbled,xploretheearth
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।