Hidden Places Near Ranikhet: उत्तराखंड के नैनीताल के आसपास घूमने की बात होती है, तो अल्मोड़ा के साथ-साथ रानीखेत का नाम जरूर लिया जाता है। रानीखेत एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।
समुद्र तल से करीब 6 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित रानीखेत, हर मौसम में सैलानियों को आकर्षित करता है, लेकिन जब पर्यटक रानीखेत घूमने जाते हैं, तो सिर्फ रानीखेत की जगहों को ही एक्सप्लोर करने वापस लौट जाते हैं और भिकियासन को भूल जाते हैं।
रानीखेत से करीब 53 किमी की दूरी पर स्थित भिकियासन जैसी हसीन और खूबसूरत जगह के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको भिकियासन की खूबसूरती और आसपास में घूमने की कुछ बेहतरीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
भिकियासन की खासियत और खूबसूरती बताने से पहले आपको बता दें कि भिकियासन को कई लोग भिक्यासैंण और भिकियासेन के नाम से भी जानते हैं। यह खूबसूरत गांव अल्मोड़ा जिले में रामगंगा नदी किनारे बसा हुआ है। यह अल्मोड़ा से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि भिकियासन नैनीताल से करीब 97 किमी दूर स्थित है। इसके अलावा, द्वाराहाट से करीब 50 किमी और रामनगर से करीब 82 किमी की दूरी पर स्थित है।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली-एनसीआर से करीब 360 किमी दूर है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, आप भी घूमने पहुंच जाएं
भिकियासन अपनी खूबसूरती के चलते एक खूबसूरत गांव और एक मनमोहक हिल स्टेशन भी माना जाता है। भिकियासन को सिर्फ रानीखेत से नहीं, बल्कि नैनीताल और अल्मोड़ा के आसपास छिपा हुआ एक हसीन खजाना भी माना जाता है।
बादलों से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घने जंगल, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और झील-झरने भिकियासन की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। गर्मियों में मौसम में भी यहां का तापमान एकदम सुहावना रहता है। यहां अमूमन ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रहती हैं।
भिकियासन को उन पर्यटकों के लिए जन्नत माना जाता है, जो प्रकृति से प्रेम करते हैं। नैनीताल या रानीखेत की भीड़-भाड़ से दूर भिकियासन का शांत और शुद्ध वातावरण सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है।
भिकियासन पानी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। भिकियासन के पर्यटक ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग और कैम्पिंग का शानदार और यादगार लुत्फ उठा सकते हैं। भिकियासन के पहाड़ों में यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: ऋषिकेश से महज 59 किमी दूर स्थित यह जगह पर्यटकों की बन रही है पहली पसंद
भिकियासन के आसपास ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। भिकियासन ट्रिप में आप नौला गांव, बागढ़ पॉइंट, रामनगर ब्रिज और बासोत जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, करीब 50 किमी स्थित द्वाराहाट और 82 किमी दूर स्थित रामनगर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected]/bring_back_nature24
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।