herzindagi
hill stations is not crowded

गर्मियों में पहाड़ों पर कहां मिलेगी कम भीड़, पार्टनर के साथ ट्रिप प्लान करने से पहले जान लें

गर्मियों और सर्दियों के मौसम में लोगों की भारी भीड़ पहाड़ों पर जा रही है। ऐसे में सड़कों पर घंटो तक लंबा जाम रहता है। इसलिए कपल्स किसी ऐसी जगह पर जाना चाह रहे हैं, जहां उन्हें ज्यादा भीड़ देखने को न मिलें।  
Editorial
Updated:- 2024-05-16, 15:21 IST

पिछले कुछ समय से पहाड़ों पर बहुत ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। सर्दी हो या चाहे गर्मी का मौसम, हर कोई पहाड़ों पर घूमने जाने का प्लान बना रहा है। इसकी वजह से पहाड़ों के हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि यहां सड़कों पर इतनी ज्यादा गाड़िया हो जाती है कि चलने की भी जगह नहीं होती। ऐसे में कई लोग हैं, जो इस भीड़ की वजह से पहाड़ों पर जाने से बच रहे हैं।

उदाहरण के लिए आप इस समय चार धाम यात्रा का हाल देख सकते हैं। यहां भीड़ ने चारधाम यात्रा के अबतक के सारे सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।  10 मई से चारधाम यात्रा की शुरुआत हुई है और रिपोर्टस की मानें तो अब तक केदारनाथ में 1,55,584, गंगोत्री में 63,078, यमुनोत्री में 70,433 और बदरीनाथ में 45,637 के करीब लोगों ने दर्शन भी कर लिए हैं।

अगर आप किसी भीड़ भाड़ वाली जगह से दूर, सूकून और शांती भरे पहाड़ी वाली जगहों पर जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताएंगे, जहां भीड़ कम होती है। 

माउंट अबू

Which hill station is not crowded

हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसी भीड़ आपको माउंट आबू में देखने को नहीं मिलेगी। इसलिए यहां आप अपने पार्टनर के साथ स्कूटी रेंट पर लें और घंटो हरे-भरे पहाड़ों का सुंदर नजारा देखते हुए घूम सकते हैं। कपल्स के लिए यह जगह एक रोमांटिक प्लेसिस की लिस्ट में आती है। उदयपुर और जयपुर के करीब स्थित हिल स्टेशन पर आपको होटल भी सस्ते मिल जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें- माउंट आबू जा रहे हैं, तो इस तरह प्लान करें मात्र 10 हजार में ट्रिप

तम्हिनी घाट, लोनावला और पंचगनी

lonavala

अगर पहाड़ों पर सुकुन चाहते हैं, तो महाराष्ट्र की इन फेमस जगहों पर जाने का प्लान बना लें। पहाड़ी इलाकों वाली ये जगह भारत में सबसे सुंदर जगहों में से एक है। यहां सड़कों पर आपको लंबी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। क्योंकि यह एक खुली और चौड़ी सड़कों वाली सुंदर जगह है। अपने पार्टनर के साथ आप यहां 2 दिन का ट्रिप प्लान करें और पहाड़ों में सुकून के पल बिताएं। 

इसे भी पढ़ें- लोनावला में हैं तो इन चीजों का उठाएं लुत्फ

लेह-लद्दाख

leh laddakh

अगर पहाड़ों का सुंदर नजारा देखना है, जहां बर्फ भी जमी हो, तो आप लेह लद्दाख जा सकते हैं। यहां सड़कों पर आपको इतनी भीड़ देखने को नहीं मिलेगी। जिसकी वजह से आपको घंटों तक ट्रैफिक में नहीं रहना पड़ेगा। पार्टनर के साथ घूमने के लिए यह सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। इसे हनीमून स्पॉट भी कहा जाता है। अगर आप पार्टनर के साथ अच्छी तस्वीरें, वीडियो और सुंदर नजारे के साथ सुकून चाहते हैं, तो यहां जा सकते हैं। 

इसके अलावा आप नागपुर से लगभग 208 किलोमीटर की दूरी पर स्थित तामिया और मध्य प्रदेश में तपोवन हिल्स और पचमढ़ी जाने का प्लान भी बना सकते हैं। 

अगर आप इससे भी ज्यादा किसी सुंदर जगह पर जाना चाहते हैं, जहां आपको भीड़ कम देखने को मिले, तो आप ऊटी और कोडईकनाल भी जा सकते हैं। यहां इसलिए आपको भीड़ कम देखने को मिलेगी, क्योंकि हाल ही तमिलनाडु सरकार ने यात्रियों के लिए ई-पास का नियम लाया है। यहां अपनी गाड़ी से आने वाले यात्रियों को ई-पास बनवाना होगा। बढ़ती टूरिस्ट की भीड़ की वजह से  सरकार ने यहां ऐसा नियम बनाया है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।