शहरी जीवन में काम करते-करते जब व्यक्ति थक जाता है तो वह खुद को मानसिक रूप से आराम देना चाहता है और इसलिए भागदौड़ भरी जिन्दगी से दूर प्रकृति की गोद में कुछ वक्त बिताना चाहता है। ऐसे में हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करना यकीनन एक अच्छा विचार हो सकता है। हिल स्टेशनों का शांत वातावरण शरीर और मन को फिर से तरोताजा कर देता है। आप भी अगर जयपुर में रहते हैं तो ऐसे में इसके करीब कुछ हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने का मन बना सकते हैं।
इन हिल स्टेशनों पर ना केवल आप प्रकृति की सुंदरता को निहार सकते हैं, बल्कि ट्रैकिंग, से लेकर वॉटर राफ्टिंग तक कई एडवेंचर्स एक्टिविटीज का लुत्फ भी उठा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हिल स्टेशनों के बारे में बता रहे हैं, जो जयपुर के करीब हैं और आप वहां पर घूमने की प्लॉनिंग कर सकते हैं-
माउंट आबू (Mount Abu)
माउंट आबू पूरे राजस्थान का सबसे बड़ा हिल स्टेशन है। यह हिल स्टेशन पूरे देश में काफी फेमस है और यहां पर काफी टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं। अरावली पहाड़ियों से घिरा, यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन में खूबसूरत नक्की झील है। इतना ही नहीं, यहां पर मौजूद मंदिर भी काफी फेमस हैं। जिनमें से विस्मयकारी दिलवाड़ा मंदिर बेहद ही विशेष है। इस हिल स्टेशन की जयपुर से दूरी लगभग 500 किमी है। आप अगर कार से यहां जाते हैं तो जयपुर से माउंट आबू पहुंचने में लगभग 8 घंटे लगेंगे।
रणकपुर (Ranakpur)
रणकपुर एक छोटा सा हिल स्टेशन है जो अरावली से घिरा हुआ है और उदयपुर से उत्तर की ओर लगभग 95 किमी दूर स्थित है। रणकपुर एक महत्वपूर्ण जैन तीर्थस्थल रहा है और यहां पर कुछ प्राचीन मंदिर भी स्थित है। इस पहाड़ी शहर का नाम महान राजपूत राजा राणा कुम्भा के नाम पर रखा गया है। यदि आप जयपुर के निकटतम हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो रणकपुर जाना अच्छा विचार हो सकता है। जब आप यहां पर हैं तो रणकपुर जैन मंदिर, मुच्छल महावीर मंदिर, सूर्य नारायण मंदिर आदि को जरूर देखें। इसके अलावा, यहां पर ट्रैकिंग करने से लेकर ऊंट की सफारी करने का भी अपना एक अलग ही मजा है।
इसे भी पढ़ें: Delhi-NCR की इन जगहों पर खेली जाती है बेस्ट होली, आप भी जाएं दोस्तों के साथ
पंचकुला (Panchkula)
अगर जयपुर के करीब आप किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर जाना चाहते हैं तो पंचकुला घूमने का विचार भी बना सकते हैं। पंचकुला में आपको हरियाली और वन्य जीवन को देखने का मौका मिलेगा। यह हिल स्टेशन इसमें बहने वाली पांच प्राचीन नहरों के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा, पूरे क्षेत्र में कई खूबसूरत बगीचे फैले हुए हैं। पंचकुला में आप ट्रैकिंग से लेकर बोटिंग व कुछ ऐतिहासिक जगहों की यात्रा कर सकते हैं। आपको यहां पर मोरनी हिल्स, पिंजौर गार्डन, कैक्टस गार्डन, नाडा साहिब जैसी जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
मसूरी (Mussoorie)
मसूरी को क्वीन ऑफ हिल्स या पहाड़ों की रानी के रूप में जाना जाता है। यहां की खूबसूरती यकीनन आपका मन मोह लेगी। 7,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित यह हिल स्टेशन घूमने के लिए यकीनन एक बेहतरीन जगह है। यहां पर कई व्यू प्वॉइंट, ट्रैकिंग ट्रेल्स, मंदिर, वॉटरफॉल आदि मौजूद हैं। जयपुर से मसूरी की दूरी लगभग 550 किमी है।
इसे भी पढ़ें: मानेसर के इस ग्रैंड होटल में शादी करेंगे कृति खरबंदा-पुलकित सम्राट, जानें क्या है इसकी खासियत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik, wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों