जर्मनी के राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी जब भारत आयी तब उन्होंने क्या खाया ?

फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर जब अपनी पत्नी एल्क बुडनबर्ग के साथ राषट्रपति बनने बाद पहली बार भारत आए तब उनका स्वागत पारंपरिक तौर तरीकों से किया गया। कौन सा इंडियन खाना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद आया आइए जानते हैं

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-03-27, 19:09 IST
President Germany indian food main

हिन्दोस्तानी और हिन्दोस्तानी खाना दुनिया के हर कोने में मशहूर है। खासकर जब कोई दूसरे देश से हमारे देश में आता है तो सबसे पहले वो यहां का खाना जरुर चखना चाहता है क्योंकि यहां के खाने जैसा स्वाद आपको दुनिया के और किसी भी देश में नहीं मिलता। तीखा, खट्टा-मीठा, मसालेदार हर तरह के ज़ायके का स्वाद आपको इंडियन खाने में मिलता है।

President Germany indian food wife

जर्मनी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी का स्वागत

President Germany india welcome

फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर जब अपनी पत्नी एल्क बुडनबर्ग के साथ राषट्रपति बनने बाद पहली बार भारत आए तब उनका स्वागत पारंपरिक तौरतरीकों से किया गया। जर्मनी राष्ट्रपति का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पेयजल और स्वच्छता राज्यमंत्री एसएस अहलूवालिया पहुंचे थे। उनका स्वागत ट्रेडिशनल इंडियन नगाड़े बजाकर किया गया फिर उन्हें हाथों से बनी पशमीना शॉल गिफ्ट की।

जर्मनी राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर अपनी पत्नी एल्क बुडनबर्ग के साथ दिल्ली के ताज डिप्लोमेटिक एंक्लेव में आए यहां उनकी पसंद को ध्यान में रखते हुए शेफ की एक टीम ने उनके लिए खास खाना तैयार किया।

Read more:नरेंद्र मोदी के साथ royal dinner में इवांका ट्रंप ने क्या खाया?

Chefs की टीम ने खास उनके लिए बनाया ये खाना

President Germany indian food inside

शेफ ने जर्मनी राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के लिए जर्मन चॉकलेट truffle, मिनी रोटी, अंगूठी के आकार की कुकी बनायी थी इसके अलावा खास तरह की बैरी हाथों से बना white chocolate edible miniature और जर्मन Riesling उन्हें सर्व किया गया था। हिन्दोस्तान में भी उनके जर्मन के स्वाद का खास ख्याल रखा गया था। हालांकि इसके साथ उन्हें इंडिया का ट्रेडिशनल फूड भी ट्रेडिशनल तरीके से सर्व किया गया था।

Read more:क्या आपने कभी हैदराबादी लौकी की रसगुल्ले वाली खीर खायी है?

इंडियन खाने में क्या परोसा गया?

President Germany indian food

हाल ही में जर्मनी के राष्ट्रपति बने फ्रैंक-वाल्टर स्टेनमेयर और उनकी पत्नी एल्क बुडनबर्ग इंडियन खाना खाने के लिए काफी एक्साइटिड थे। ताज डिप्लोमेटिक एन्क्लेव में उन्हें इंडियन खाना खास मोर के डिज़ाइन वाले चांदी के बर्तनों में सर्व किया गया।

खाने में चिकन तरीवाला, पालक पनीर खासतौर पर परोसा गया। मीठे में खास इनके लिए रसमलाई बनायी गयी। रसमलाई का स्वाद जर्मन राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को ज्यादा पसंद आया।

President Germany indian food taj diplomatic enclave

ताज डिप्लोमेटिक एनक्लेव वर्ल्ड क्लास फाइव स्टार होटल्स में से एक है। यहां कि hospitality काफी मशहूर है। भारत की राजधानी दिल्ली में ताज डिप्लोमेटिक एनक्लेव हर VIP के लिए काफी खास है क्योंकि एयरपोर्ट से इसकी दूरी कुछ मिनटों की ही है। जर्मन के नए राष्ट्रपति का ये पहला दौरा था जिसमें वो अपनी पत्नी के साथ आए थे। ना सिर्फ इंडिया बल्कि यहां का खाना भी उन्हें काफी पसंद आया। इस यात्रा के बाद इंडिया और जर्मन के रिश्तों में और भी नज़दीकी आ जाएगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP