बटर चिकन इंडियन घरों में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में सबसे ज्यादा खायी जाने वाली इंडियन डिश में से एक है। इंडियन खाने का स्वाद और इसके मसालों की खूशबू विश्वभर में मशहूर है। खासकर जब बटर चिकन की बात की जाए तो आपको इसकी खास रेसिपी जानने के लिए हर कोई तैयार रहता है।
आपको बटर चिकन बनाने की ये पंजाबी रेसिपी बता रहे हैं और ये तो जब जानते हैं कि पंजाबी खानों में देसी घी, तेल मक्खन ही सबसे ज्यादा डाला जाता है और इसमें तेज़ मसालों का स्वाद होता है तो अब आप जो बटर चिकन बनाना सीखने वाली हैं उसका स्वाद बटर और इंडियन मसालों के साथ घुला हुआ होगा और इसकी खूशबू आपके स्वाद को बढ़ाने के लिए मदद करेगी। इसे बनाने के का तरीका थोड़ा अलग होता है और इसे बनाने में आप जिस सामग्री का इस्तेमाल करेंगी वो भी काफी ज्यादा होती है।
वैसे ये ऐसा नॉनवेज फूड है जो आपको हर इंडियन शादी, पार्टी और घर के खास मौकों पर आपको जरूर खाने के लिए मिलेगा। शायद ही कोई ऐसा हो जिसे non veg खाना पसंद हो और वो बटर चिकन खाना पसंद ना करे।
Read more: बिना मलाई के ऐसे बनता है मलाई चिकन टिक्का
घर पर बटर चिकन बनाने के लिए आप सबसे पहले बाज़ार से चिकन खरीद कर ले आएं और उसे अच्छी तरह से पानी से धोकर साफ कर लें।
सबसे पहले चिकन को ऐसे मैरिनेट करें
एक बाउल में लाल मिर्च पाउडर, अदरक-लहसुन का पेस्ट, नमक और दही को एक साथ मिक्स करके इसमें चिकन डालकर इसे पूरी रात के लिए मैरिनेट होने के लिए फ्रिज में रखकर छोड़ दें। अगर आप रात को बटर चिकन बनाने वाली हैं तो आप इसे दिन में मैरिनेट करने के लिए ऐसे करें।
चिकन को ऐसे करें रोस्ट
जब चिकन 6-7 घंटे मसालों में घुला हुआ फ्रिज में मैरिनेट हो जाए तो आप इसे बाहर निकालकर इसे ओवन या तंदूर में अच्छी तरह से रोस्ट कर लें। चिकन को रोस्ट करने में कम से कम 10-12 मिनट का समय लगेगा।
बटर चिकन की ग्रेवी ऐसे बनाएं
Read more: चटपटे चिकन टिक्का की exclusive रेसिपी के secrets जानिए
Tips: बटर चिकन को जब आप मेहमानों के सामने सर्व करें तो इसे बाउल में डालने के बाद इस पर ऊपर से क्रीम डालकर इसे गार्निश करना ना भूलें। इसके साथ ही आप इस पर हरी मिर्च और बारीक कटा धनिया भी छिड़क सकती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।