Republic Day: भारतीय सेना की विजयगाथा से रूबरू कराते हैं देश के ये वॉर मेमोरियल म्यूजियम

गणतंत्र दिवस के मौके पर आप भी देश के इन प्रमुख वॉर मेमोरियल म्यूजियम में घूमने के लिए ज़रूर पहुंचें। 

best war memorial museum in india

26 जनवरी आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इस दिन पूरा देश गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाता है। साल 1950 को इसी दिन देश में भारतीय संविधान लागू हुआ था। लेकिन, गणतंत्र दिवस के मौके पर इतिहास का जिक्र न हो ऐसा संभव नहीं है। इतिहास में लड़े गए युद्दों के बारे में जानना, लड़ाई से संबंधित हथियारों और वीर सैनिकों के बारे में जानने के लिए वॉर म्यूजियम (युद्ध संग्रहालय) में जाते हैं, तो भारतीय सेना की विजयगाथा से रूबरू होने का पूरा मौका मिलता है, और ये भी करीब से जानने का मौका मिलता है कि लड़ाई में किस तरह से भारतीय सेना ने हमेशा देश का गौरव बढ़ाया है। आज इस लेख में हम आपको देश के कुछ प्रमुख वॉर मेमोरियल और म्यूजियम के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • इंडियन एयरफोर्स म्यूजियम
  • जैसलमेर वॉर म्यूजियम
  • महाराजा रणजीत सिंह वार म्यूजियम
  • नेशनल वॉरमेमोरियल

इंडियन एयरफोर्स म्यूजियम

war memorial museum in india delhi inside

दिल्ली में स्थित इंडियन एयरफोर्स म्यूजियम देश का एक प्रमुख और महत्वपूर्ण वॉर म्यूजियम है। अगर आपको प्रथम विश्व युद्ध से लेकर कारगिल युद्ध तक के इतिहास से रूबरू होना है, तो आपको यहां गणतंत्र दिवस के मौके पर ज़रूर घूमने जाना चाहिए। यहीं नहीं, भारतीय सेना के महान योद्धाओं के पराक्रम के बारे में और इतिहास में इस्तेमाल किये गए कई फाइटर प्लेन और जेट विमान से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

जैसलमेर वॉर म्यूजियम

war memorial museum in india jaislmer inside

कहा जाता है कि वर्ष 1971 में 'लोंगेवाला की लड़ाई' में शहीद सैनिकों को सम्मानित करने के लिए जैसलमेर वॉरम्यूजियम की स्थापना की गई है। इस म्यूजियम में डिस्प्ले हॉल, एक ऑडियो-विजुअल रूम और एक स्मारक है। डिस्प्ले हॉल में परमवीर चक्र और महावीर चक्र से सम्मानित वीर जवानों के नाम उल्लेख है। इस म्यूजियम में लड़ाई में इस्तेमाल किये गए टैंकों, तोपों और सैन्य वाहनों और पुराने हथियारों को जाकर देख सकते हैं।

महाराजा रणजीत सिंह वॉर म्यूजियम

war memorial museum in india ludhiyan inside

लुधियाना में स्थित महाराजा रणजीत सिंह वॉरम्यूजियम देश का एक प्रमुख वॉरम्यूजियम है। कहा जाता है कि इस म्यूजियम में प्रथम विश्व युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध के साथ-साथ महाराजा रणजीत सिंह से संबंधित सभी जानकारी और युद्ध में इस्तेमाल किये गए तोप, टैंक, फाइट प्लेन, अन्य हथियार आदि सब देखने को मिल जायेंगे। इस म्यूजियम में देश के लिए शहीद हुए महान योद्धाओं की तस्वीरें व उनके इतिहास के बारे में भी लिखा गया है।(गणतंत्र दिवस संदेश)

इसे भी पढ़ें:वीकेंड में घूमने के लिए बेहद ही खास है करनाल की ये खूबसूरत जगहें

नेशनल वॉर मेमोरियल

war memorial museum in india national war memorial inside

दिल्ली के इंडिया गेट पर स्थित नेशनल वॉरमेमोरियल विभिन्न युद्धों और मिलिट्री ऑपरेशन्स में शहीद हुए सैनिकों की याद बनवाया गया है। कहा जाता है कि इस वॉरमेमोरियल में लगभग बीस हज़ार से अधिक शहीद सैनिकों के नाम उल्लेख है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि देश के प्रधानमंत्री ने साल 2019 में 26 जनवरी से एक दिन पहले ही इस मेमोरियल का उद्घाटन किया था। शहीद हुए सभी सैनिकों को श्रद्धांजलि देने और इतिहास से परिचित होने के लिए आप भी यहां घूमने जा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@static.toiimg.com,hindi.holidayrider.com,team-bhp.com)

Recommended Video

Embed Code:
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP