रिपब्लिक डे यानि गणतंत्र दिवस को देशभर में एक राष्ट्रीय पर्व के समान मनाया जाता है, क्यूंकि इसी दिन भारत में संविधान लागु हुआ था। इस ख़ुशी के मौके पर इस दिन को खास बनाने के लिए कई लोग घर से बाहर कहीं ना कहीं घूमने का प्लान भी ज़रूर बनाते हैं। अगर आप भी गणतंत्र दिवस के मौके पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको भारत की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, यहां जाकर यक़ीनन आप देशभक्ति के रंग में रंग जायेंगे। इन जगहों पर आप अपने परिवार के साथ भी घूमने और एन्जॉय करने के लिए जा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं, इन जगहों के बारें में।
अमृतसर
गणतंत्र दिवस के ख़ुशी के मौके पर घूमने के लिए अगर कोई जगह है, तो उस जगह का पहला नाम है अमृतसर। अमृतसर में मौजूद भारत पाकिस्तान बॉर्डर यानि वाघा बॉर्डर पर हर दिन हजारों सैलानी घूमने के लिए के जाते हैं, लेकिन गणतंत्र दिवस के दिन यहां का नज़ारा बहुत अलग होता है। इस दिन हर कोई देशभक्ति के रंग में रंग हुआ होता है। इस ख़ुशी के मौके पर वाघा बॉर्डर दूर-दूर से सैलानी घूमने के लिए आते हैं। गणतंत्र दिवस के ख़ुशी के मौके यहां पर कई विशेष कार्यक्रम भी होते हैं। अमृतसर में वाघा बॉर्डर घूमने के साथ-साथ आप जालियांवाला बाघ और गोल्डन टेम्पल भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
अहमदाबाद
जब भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस का जिक्र किया जाता है, तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र ज़रूर होता है। अगर आपको रिपब्लिक डे के दिन देश भक्ति के रंग में रंगना है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन के बारे में करीब से जानना हैं, तो आपको अहमदाबाद के सबरमति तट पर स्थित सबरमति आश्रम घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन जगह को नमक आंदोलन के भी लिए जाना जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल यहां लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं और बापू से जुड़ी यादगार पलों को समेट कर ले जाते हैं।
शिमला
आप इस रिपब्लिक डे देशभक्ति के रंग में रंगने के साथ-साथ किसी खूबसूरत हिल स्टेशन पर घूमने का भी प्लान बना रहे हैं, तो आपको शिमला ज़रूर जाना चाहिए। कहा जाता है कि हिमाचल प्रदेश के हर कोने में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम-धाम और उत्साह के साथ मनाया जाता है। कहा जाता है की शिमला के रिज मैदान में हर साल कई समारोह भी आयोजित किये जाते हैं। सशस्त्र बलों द्वारा परेड भी देखते ही बनता है।
इसे भी पढ़ें:Republic Day 2020: गणतंत्र दिवस पर देखें देशभक्ति का जज्बा जगाने वाली ये फिल्में
दिल्ली
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर घूमने के कई महत्वपूर्ण जगहे हैं। इस ख़ुशी के मौके पर और देश भक्ति के रंग में रंगने के लिए आप इंडिया गेट ज़रूर पहुंचें। यहां देश के कई कोनों से लोग परेड को देखने के लिए आते हैं। देशभक्ति वाले गीत और अलग-अलग राज्यों की खूबसूरत झांकिया और भारतीय सैनिकों द्वारा प्रस्तुत अभूत कर्तब को देखते ही बनता है। इंडिया गेट घूमने के साथ-साथ आप लाल किला यानि रेड फोर्ट और राजीव चौक भी घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें, और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit:(@hindi.holidayrider.com,upload.wikimedia.org)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों