Vistadome Trains In India For Scenic View: हिंदुस्तान में ट्रेन से सफर करना खूब पसंद किया जाता है, क्योंकि ट्रेन से सफर करना सस्ता और सुरक्षित माना जाता है। इसलिए देश में ट्रेनें लाइफलाइन की तरह काम करती हैं।
भारतीय ट्रेनें जब समतल जगहों के अलावा, पहाड़ों, सुरंग, समुद्र के ऊपर या घने जगलों के बीच में गुजरती हैं, तो ट्रेन में बैठे-बैठे आसपास के मनमोहक और हसीन दृश्यों को देखकर दिल खुश हो जाता है।
भारत में आज से नहीं बल्कि कई सालों से विस्टाडोम ट्रेनें चलती हैं जो यात्रियों को अद्भुत और मनमोहक दृश्यों से रूबरू होने का मौके देती हैं, लेकिन विस्टाडोम ट्रेन के बारे में कई लोगों को मालूम ही नहीं है।
इस आर्टिकल में हम आपको देश में चलने वाली कुछ विस्टाडोम ट्रेन और रूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके सफर पर आपको एक बार जरूर निकलना चाहिए।
विस्टाडोम ट्रेन में सफर करने से पहले आपको यह बता दें कि आखिर विस्टाडोम ट्रेन होती क्या है? दरअसल, यह कहा जाता है कि विस्टाडोम, दो शब्द (विस्टा और डोम) से बना है। खबरों के मुताबिक विस्टा का अर्थ परिदृश्य और डोम का अर्थ गुम्बद आकार से है। यानी एक गुम्बद में बैठकर आसपास के लुभावने परिदृश्य को देखना होता है।
नोट: खबरों के मुताबिक देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा यूरोपियन तर्ज पर विस्टाडोम ट्रेन को तैयार किया है। विस्टाडोम ट्रेन में बड़ी-बड़ी ग्लास की खिड़कियां लगी होती हैं और खिड़कियों से शानदार दृश्यों को देखा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की सबसे लग्जरी ट्रेन कौन-सी है? जान लीजिए क्या है खासियत और कितना लगता है किराया
देश में चलने वाली विस्टाडोम ट्रेन की बात होती है, तो मुंबई के दादर और गोवा में मडगांव के बीच चलने वाली ट्रेन की होती है। दादर और मडगांव के बीच जो विस्टाडोम ट्रेन चलती है उसका नाम जनशताब्दी एक्सप्रेस है।
जनशताब्दी एक्सप्रेस दादर से सुबह में खुलती है और मडगांव शाम में पहुंचती है। जनशताब्दी विस्टाडोम ट्रेन में लगे कांच की खिड़की से पश्चिमी घाट और कोंकण तट के सुंदर दृश्यों का आनंद लिया जा सकता है। इस यात्रा के दौरान हसीन प्राकृतिक सुंदरता को करीब से देख सकते हैं।
अगर आप नॉर्थ ईस्ट इंडिया की हसीन खूबसूरती को करीब से देखना चाहते हैं, तो फिर आपको न्यू जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार के बीच चलने वाली विस्टाडोम ट्रेन से जरूर सफर करना चाहिए।
न्यू जलपाईगुड़ी-अलीपुरद्वार विस्टाडोम ट्रेन सफर के दौरान आप हिमालय की खूबसूरती के साथ-साथ हरे-भरे मैदान और घने जंगलों की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं। इस रूट में आप तोर्शा नदी, डुआर्स-तराई चाय बागान और बुक्सा टाइगर रिजर्व के दृश्यों को देख सकते हैं।
महाराष्ट्र में दादर और मडगांव के अलावा, मुंबई-पुणे के बीच चलने वाली विस्टाडोम ट्रेन भी लोगों को खूब आकर्षित करती है। मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस ट्रेन पर्यटकों को सफर में मनमोहक और लुभावने दृश्यों से रूबरू होने का शानदार मौका प्रदान करती है। प्रगति एक्सप्रेस ट्रेन नदी, झील-झरने, घने जंगल और पहाड़ों से होकर गुजरती है।
इसे भी पढ़ें: ट्रेन में पहली बार यात्रा करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है ये सीटें, नहीं होगी कोई परेशानी
देश में अन्य और भी कई विस्टाडोम ट्रेनें चलती हैं, जिससे आप सफर करते हुए शानदार दृश्यों को देख सकते हैं। जैसे- कालका-शिमला टॉय ट्रेन, दार्जिलिंग हिमालयन ट्रेन, अरकू वैली और बेंगलुरु-मैंगलोर और बेंगलुरु-कारवार विस्टाडोम ट्रेन में सफर कर सकते हैं।
नोट: विस्टाडोम ट्रेन का टिकट आप IRCTC की वेबसाइट से कर सकते हैं। इसके अलावा, आप पास में स्थित रेलवे काउंटर से भी इसका टिकट बुक करवा सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,hz
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।