herzindagi
image

Tamil Nadu Travel: तमिलनाडु की इस शानदार जगह घूम लीजिए, राज्य का आधा दीदार एक ही जगह हो जाएगा

Tamil Nadu Hidden Places: अगर आप भी तमिलनाडु की असल खूबसूरती में रूबरू होना चाहते हैं, तो फिर आपको एक बार इस जगह पहुंच जाना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2025-01-14, 11:55 IST

Tamil Nadu Unknown Tourist Places: दक्षिण भारतीय राज्य में घूमने की बात होती है, तो कई लोग केरल या कर्नाटक को छोड़कर सबसे पहले तमिलनाडु ही पहुंचते हैं।

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के तट पर स्थित तमिलनाडु हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। इस राज्य में स्थित रामेश्वरम, चेन्नई, ऊटी, कांचीपुरम और कोडाइकनाल जैसी चर्चित जगहों पर सबसे अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं।

यह सच है कि इस राज्य में एक से एक खूबसूरत और विश्व प्रसिद्ध जगहें मौजूद हैं, लेकिन राज्य की चर्चित जगहों से दूर कुछ ऐसी भी अद्भुत और सुंदर जगहें मौजूद हैं, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

कर्नाटक की धरती पर मौजूद विलुप्पुरम भी एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में शायद आप भी नहीं जानते होंगे। इस आर्टिकल में हम आपको विलुप्पुरम की खासियत और इसके आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।

विलुप्पुरम तमिलनाडु में कहां है? (Where Is Villupuram In Tamil Nadu)

Where Is Villupuram In Tamil Nadu

विलुप्पुरम की खूबसूरती और खासियत जानने से पहले आपको यह बता दें कि विलुप्पुरम तमिलनाडु का एक खूबसूरत जिला है। यह खूबसूरत शहर तिरुचिरापल्ली और चेन्नई को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है। यह जिले का मुख्यालय भी है।

आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि विलुप्पुरम तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से करीब 167 किमी दूर स्थित है। इसके अलावा, पुदुच्चेरी से सिर्फ 46 किमी, तिरुवन्नामलई से करीब 61 किमी और तिंडिवनम से सिर्फ 16 किमी की दूरी पर स्थित है।

इसे भी पढ़ें: Long Weekend in 2025: क्या आप भी कर रहे हैं लॉन्ग वीकेंड का इंतजार, यहां देंखें साल 2025 की पूरी लिस्ट

विलुप्पुरम की खासियत (Why Villupuram Is Famous)

Why Villupuram Is Famous

बंगाल की खाड़ी और पुदुच्चेरी से कुछ ही दूरी पर स्थित विलुप्पुरम अपनी खूबसूरती के लिए पूरे तमिलनाडु में प्रसिद्ध है। इसलिए यहां सिर्फ तमिलनाडु से ही नहीं, बल्कि अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों से भी पर्यटक मौज-मस्ती और घूमने के लिए पहुंचते हैं।
विलुप्पुरम अपने शांत और शुद्ध वातावरण के लिए खूब लोकप्रिय स्थान माना जाता है। इस शहर की हरियाली भी पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। यहां कई लोग सुकून का पल बिताने अपनों के साथ पहुंचते हैं। मानसून और सर्दी में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

सैलानियों के लिए क्यों खास है विलुप्पुरम (Why Villupuram Is Famous For Travel)

Why Villupuram Is Famous For Travel

विलुप्पुरम सैलानियों के लिए बेहद ही खास है। खासकर, जो पर्यटक प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। हरे-भरे घास के मैदान, ऊंची-ऊंची चट्टान और लुभावने दृश्य इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।
विलुप्पुरम अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए भी जाना जाता है। यहां कई पर्यटक सिर्फ ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैम्पिंग के लिए पहुंचते हैं। खासकर, मानसून में यहां सबसे अधिक संख्या में एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए पहुंचते हैं। यहां चट्टानों पर खड़े होकर यादगार फोटोग्राफी भी किया जा सकता है।

विलुप्पुरम में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places In Villupuram)

Best Places In Villupuram

विलुप्पुरम में ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे। इसके लिए आप सबसे पहले वी.मरुथुर झील, गोल्डन पार्क, पनमपेट झील और कुलथुर झील जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
विलुप्पुरम में मनमोहक जगहों के अलावा, ऐतिहासिक जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप गिंगी फोर्ट और जिंजी फोर्ट को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन दोनों ही फोर्ट्स का इतिहास चोल राजवंश से लेकर अंग्रेजों के शासनकाल में महत्वपूर्ण माना जाता था।

इसे भी पढ़ें: Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करने देश के इन चर्चित बॉर्डर पर अपनों के साथ पहुंच जाएं

विलुप्पुरम के आसपास में घूमने की जगहें (Best Near Villupuram)

विलुप्पुरम के आसपास में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- विलुप्पुरम मुख्य शहर से करीब 46 किमी स्थित पुदुच्चेरी से लेकर करीब 73 किमी दूर स्थित कालापेट (बंगाल की खाड़ी के किनारे स्थित है) को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@googleusercontent,staticflickr.com

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।