Indian Borders To Celebrate Republic Day 2025: हिंदुस्तान में हर साल 26 जनवरी को बड़े धूम-धाम के साथ रिपब्लिक डे यानी गणतंत्र दिवस माना जाता है। इस दिन भारतीय संविधान को पूरे देश में लागू किया गया था।
गणतंत्र दिवस के मौके पर इंडिया गेट से लेकर कारगिल तक खुशियों की लहर होती है। इस खास मौके पर देश के लगभग हर व्यक्ति में देशभक्ति का जज्बा दिखाई देता है। इस खास मौके पर दिल्ली में इंडिया गेट पर भव्य झांकियों का प्रदर्शन भी होता है।
गणतंत्र दिवस के खास मौके पर लोगों को घूमने का भी शौक होता है। इसलिए कई लोग रिपब्लिक डे के मौके पर देश में स्थित ऐतिहासिक जगहों पर जश्न मनाने के लिए अपनों के साथ पहुंच जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको भारत के कुछ चर्चित बॉर्डर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां जोशीले अंदाज में अपनों के साथ गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट कर सकते हैं।
अटारी-वाघा बॉर्डर (Attari-Wagah Border)
देश में स्थित किसी चर्चित बॉर्डर घूमने की बात होती है, तो एक-दो लोग नहीं, बल्कि हजारों लोग सबसे पहले अटारी-वाघा बॉर्डर का ही नाम लेते हैं। यह प्रसिद्ध बॉर्डर पंजाब के अमृतसर में स्थित है, जो देश का एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल भी माना जाता है।
अटारी-वाघा बॉर्डर की एक तरफ भारत है, तो दूसरी तरह पाकिस्तान है। यह बॉर्डर दोनों ही देशों को अलग करता है। 26 जनवरी के मौके पर अटारी बार्डर पर लाखों हिंदुस्तानी घूमने और यहां होने वाली परेड को देखने के लिए पहुंचते हैं। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां एक अलग ही माहौल रहता है। इस खास मौके पर कई सेलिब्रिटी भी पहुंचते हैं।
अटारी बॉर्डर कैसे पहुंचें- अटारी बॉर्डर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले अमृतसर पहुंचना होगा। अमृतसर पहुंचने के बाद, वहां से लोकल टैक्सी या कैब लेकर बॉर्डर पर पहुंच सकते हैं।
लोंगेवाला बॉर्डर (Longewala Border)
गणतंत्र दिवस के मौके पर अटारी-वाघा बॉर्डर घूमने के अलावा लोंगेवाला बॉर्डर भी पहुंच सकते हैं। यह बॉर्डर राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है। इस बॉर्डर को जैसलमेर के साथ-साथ पूरे राजस्थान का एक ऐतिहासिक पर्यटन स्थल माना जाता है। यह बॉर्डर भारत-पाकिस्तान को अलग करता है।
लोंगेवाला बॉर्डर साल 1971 में हुए युद्ध की जीत की यादें ताजा कर देता है। कहा जाता है कि यहां सिर्फ 26 जनवरी ही नहीं, बल्कि अन्य दिनों में भी हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। रिपब्लिक डे के खास मौके पर यहां कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है। 26 जनवरी जो होने वाली परेड सबसे अधिक आकर्षित करती है।
- लोंगेवाला बॉर्डर कैसे पहुंचें?- लोंगेवाला बॉर्डर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए देश के किसी भी कोने से जैसलमेर रेलवे स्टेशन पहुंच जाए। जैसलमेर रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर लोंगेवाला बॉर्डर पहुंच सकते हैं, जो करीब 110 किमी है।
भारत-चीन बॉर्डर (India-China Border)
अगर आप 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस भारत-चीन बॉर्डर पर सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको सिक्किम में स्थित नाथू ला दर्रा (Nathu La Pass) पहुंच जाना चाहिए।
नाथू ला दर्रा, भारत और चीन के बीच में स्थित एक पहाड़ी दर्रा है, जो पूर्वी सिक्किम में स्थित है। यह दर्रा भारत को तिब्बत से अलग करता है। अन्य बॉर्डर की तरह यहां भी 26 जनवरी के मौके पर एक अलग ही उत्सव देखने को मिलती है। नाथू ला दर्रा, भारतीय घुमक्कड़ लोगों के बीच भी काफी प्रसिद्ध है। गर्मी के मौसम में यहां सबसे अधिक संख्या में लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।
- नाथू ला दर्रा कैसे पहुंचें?-नाथू ला दर्रा पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले सिक्किम की राजधानी गंगटोक पहुंचना होगा। यहां परमिट लेने के बाद आप लोकल टैक्सी या कैब बुक करके पहुंच सकते हैं। नाथू ला दर्रा, गंगटोक से करीब 56 किमी दूर है।
भारत-भूटान बॉर्डर (India-Bhutan Border)
अगर आप भारत-भूटान सीमा पर गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट करना चाहते हैं, तो फिर आपको पश्चिम बंगाल पहुंच जाना चाहिए। जी हां, पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले में स्थित जयगांव बॉर्डर भारत और भूटान को अलग करता है।
भारत-भूटान बॉर्डर पर स्थित जयगांव को गेटवे ऑफ भूटान' के नाम से भी जाना जाता है। इस बॉर्डर को व्यापार का एक अहम केंद्र भी माना जाता है। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां एक अलग ही उत्साह देखने मिलती है। गणतंत्र दिवस के मौके पर यहां कई कार्यक्रमों का आयोजन भी होता है।
- जयगांव बॉर्डर कैसे पहुंचें?- जयगांव बॉर्डर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको सबसे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचना होगा। कोलकाता से कोलकाता रोडवेज बस लेकरजयगांव बॉर्डर पहुंच सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,karishma,ajaynarainkaul/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों