Tamil Nadu Travel: तमिलनाडु के इन शानदार Beaches पर मनाएं नए साल का जश्न, दिन यादगार बन जाएगा

Top Party Beach In Tamil Nadu: तमिलनाडु में ऐसे कई खूबसूरत और शानदार बीचेज मौजूद हैं, जिन्हें आप न्यू ईयर पार्टी डेस्टिनेशन बना सकते हैं। 
image

Top Beach In Tamilnadu For New Year Celebration: दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु देश का एक खूबसूरत और प्रमुख राज्य है। इस राज्य को साउथ इंडिया का मुख्य पर्यटन केंद्र भी माना जाता है।

हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से घिरा हुआ तमिलनाडु खूबसूरती का खजाना माना जाता है। इस राज्य में ऐसी कई प्रसिद्ध और चर्चित जगहें मौजूद हैं, जहां हर महीने हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

तमिलनाडु की खूबसूरत और हसीन जगहों की बात होती है, तो उस लिस्ट में बीचेज का भी नाम जरूर शामिल रहता है। जी हां, इस राज्य में कई बीचेज भी सैलानियों को खूब आकर्षित करते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको तमिलनाडु के कुछ टॉप बीचेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां अपनों के साथ क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर पार्टी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।

मरीना बीच (Marina Beach)

Marina Beach

तमिलनाडु में स्थित सबसे चर्चित और लोकप्रिय बीचेज पर घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मरीना बीच का ही नाम लेते हैं। यह खूबसूरत बीच तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित है। यह भारत का सबसे बड़ा और दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बीच में सेक माना जाता है।

मरीना बीच, चेन्नई में सबसे अधिक घूमे जाने वाले स्थलों से एक है। क्रिसमस से एकर न्यू ईयर के मौके पर यहां हजारों लोग घूमने और पार्टी करने के लिए पहंचते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के खास मौके पर मरीना बीच के किनारे कई बार रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन होता है। मरीना बीच से करीब 2.5 किमी पर स्थित सेंट थॉमस कैथेड्रल बेसिलिका चर्च एक्सप्लोर करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:Karnataka Hidden Gems: कर्नाटक का यह हिल्स सैलानियों के लिए क्यों बना है खास? आप भी एक्सप्लोर करने पहुंचें

महाबलीपुरम बीच (Mahabalipuram Beach)

Mahabalipuram Beach

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 58 किमी दूर स्थित महाबलीपुरम बीच राज्य के सबसे खूबसूरत और शानदार बीचेज में से एक है। यह हर हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।

महाबलीपुरम बीच, बंगाल की खाड़ी के पास में स्थित है। यह एक तरफ सफेद रेत और दूसरी तरफ नीले रंग का पानी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। नए साल के मौके पर भी राज्य के हर कोने से पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। यह शानदार और मजेदार वाटर स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है।

पंबन आइलैंड (Pamban Island)

Pamban Island

तमिलनाडु के धनुषकोडी में स्थित पंबन आइलैंड किसी हसीन खजाने से कम नहीं है। इस आइलैंड को कई लोग पंबन बीच के नाम से भी जानते हैं। पंबन में स्थित पंबन ब्रिज भारत के सबसे अनोखे ब्रिज से एक माना जाता है। आपको बता दें कि पंबन आइलैंड को कई लोग रामेश्वरम द्वीप के नाम से भी जानते हैं।

पंबन आइलैंड अपनी खूबसूरती के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध है। यहां से हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी का अद्भुत नजारा देखा जा सकता है। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर हजारों लोग पंबन आइलैंड में पार्टी एन्जॉय करने के लिए पहुंचते हैं।

इलियट्स बीच (Elliot's Beach)

Elliot's Beach

चेन्नई में स्थित सिर्फ मरीना बीच ही नहीं, बल्कि इलियट्स बीच भी देशी और विदेशी पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है। इलियट्स बीच को तमिलनाडु के अलावा, पूरे दक्षिण भारत के सबसे साफ और सुंदर बीचेज में से एक माना जाता है।

राजधानी चेन्नई में होने के चलाए यहां हर दिन पर्यटक मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं। क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर के मौके पर इलियट्स बीच को एक्सप्लोर करने भारी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। कुछ खास मौके पर इलियट्स बीच के किनारे नाच-गाना भी होता है।

इसे भी पढ़ें:New Year 2025: नए साल पर मुंबई के अलावा महाराष्ट्र की इन शानदार जगहों पर पहुंचें, रौनक देख झूम उठेंगे

तूतीकोरिन बीच (Tuticorin Beach)

Tuticorin Beach

तमिलनाडु का तूतीकोरिन एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। तूतीकोरिन को इतिहास और प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। इस शहर में स्थित तूतीकोरिन बीच सैलानियों को सबसे अधिक आकर्षित करता है। क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर यहां हजारों लोग मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,travelandleisureindia,mister_rog_/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP