इंदौर में डांस से लेकर एचवेंचर एक्टिविटीज में शामिल होने तक, ऐसा रहा इशिता गांगुली का रोमांचक सफर

टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली लॉकडाउन से पहले इंदौर घूमने गई थीं। इंदौर में उन्होंने किन एक्टिविटीज का मजा लिया, आइए जानते हैं।

ishita ganguly travel indore main

'शास्त्री सिस्टर्स' फेम इशिता गांगुली टीवी की दुनिया का एक जाना-पहचाना नाम है। इशिता अब तक 'तू मेरा हीरो', 'इश्क का रंग सफेद', 'लाल इश्क', 'श्रीमद्भागवतगीता' और 'डर सबको लगता है' जैसे अलग-अलग तरह के शो में नजर आ जुकी हैं। लॉकडाउन की वजह से इशिता लंबे समय तक घर में रहीं। इस दौरान उन्होंने अपने डांस और वर्कआउट के कई वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए। लेकिन घर पर रहने के दौरान उन्होंने बाहर घूमना बहुत मिस किया। इशिता जब शूटिंग से फ्री होती हैं, तो उन्हें घूमना बहुत अच्छा लगता है, लेकिन कोरोना के कारण लंबे समय से वह घूमने नहीं जा पाई हैं। लॉकडाउन से पहले वह इंदौर घूमने गई थीं। अपने इस रोमांचक सफर के बारे में इशिता ने HZ से खास बातचीत की। आइए जानते हैं उनके इस सफर में क्या था खास-

इंदौर का सफर रहा बेहद एक्साइटिंग

ishita ganguly tv actress

इंदौर मध्यप्रदेश का एक खूबसूरत शहर है, जो रजवाड़ा पैलेस और लाल बाग पैलेस जैसी ऐतिहासिक जगहों के लिए जाना जाता है। एक समय में यहां पर होल्कर वंश का शासन हुआ करता था। इस शहर में ऐसा बहुत कुछ है, जिसे यहां आने वाले सैलानी एंजॉय कर सकते हैं। जब इशिता इंदौर घूमने गईं तो उन्होंने यहां दर्शनीय स्थलों की सैर के साथ कई तरह की फन एक्टिविटीज का मजा लिया, साथ ही यहां के बेहतरीन फूड का भी आनंद उठाया। इशिता बताती हैं, 'जब मैं इंदौर के दौरे पर गई थी तो उस दौरान हनुमंतिया जल महोत्सव चल रहा था, जिसकी सजावट काफी अच्छी की गई थी। इस फेस्टिवल के साथ मैंने इंदौर शहर भी फुर्सत से घूमा और यहां की चीजें एक्सप्लोर कीं। '

इसे जरूर पढ़ें:HerZindagi Exclusive: टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली कहती हैं- 'कभी हिम्मत मत हारिए और मंजिल की तरफ कदम बढ़ाइए'

ओंकारेश्वर मंदिर में शिव जी के किए दर्शन

इंदौर में भगवान शिव को समर्पित ओंकारेश्वर मंदिरहै। यह शिव के 12 पूज्य ज्योर्तिंलिंगों में से एक है। यह मंधाता या शिवपुरी द्वीप में स्थित है। माना जाता है कि इस द्वीप का आकार भी हिंदुओं के प्रतीक ॐ जैसा है। इस मंदिर में लोगों की गहरी आस्था है। ऐसा कहा जाता है कि जब तक यहां आकर भक्त शिव जी को जल अर्पित नहीं करते, उनके सारे तीर्थ अधूरे माने जाते हैं। ओंकारेश्वर मंदिर का आर्कीटेक्टर बेहद खूबसूरत है, जिसे देखकर इशिता को काफी अच्छा लगा। वह बताती हैं,

'जब हम नर्मदा नदी में नाव की सवारी कर रहे थे, तब अचानक जल का बहाव तेज हो गया था, उस समय नाव के पलट जाने का भी खतरा था, लेकिन खुशकिस्मती से ऐसा कुछ नहीं हुआ। तब नाव वालों ने हमें साइड में उतार दिया और हम 10 किमी पैदल चले। इसके बाद फिर से हमने नाव की सवारी की और तब मंदिर पहुंचे। ओंकारेश्वर मंदिर देखने में भव्य लग रहा था। वहां मैंने शिवजी को जल अर्पित किया, उनकी आराधना की। उसके बाद मैंने वहां परिक्रमा की। इस दौरान मैंने नर्मदा नदी का पानी पिया, जो स्वाद में मीठा और शुद्ध था। मुझे हैरानी हो रही थी कि यहां पानी इतना मीठा है।'

इसे जरूर पढ़ें: Exclusive: टीवी एक्ट्रेस इशिता गांगुली की हेल्दी और ग्लोइंग त्वचा का क्या है राज, खुद उन्हीं से जानिए

वेजीटेरियन फूड था बेहद स्वादिष्ट

ishita ganguly beautiful

इशिता गांगुली ने इंदौर के सफर के दौरान वेजीटेरियन फूड का मजा लिया। इशिता बताती हैं, 'मैं वेजीटेरियन नहीं हूं, लेकिन इंदौर का वेजीटेरियन खाना खाकर मुझे बहुत अच्छा लगा। वहां के लोगों से मिलकर भी मुझे बहुत अच्छा लगा। वहां पर पोहा और जलेबी का स्वाद बहुत टेस्टी लगा।'

एचवेंचर एक्टिविटीज का मजा

इशिता अपने इंदौर स्टे के दौरान एक लग्जरी टेंट में रुकी थीं। यहां पर उन्हें रात में ठहरने के लिए पर्याप्त सुविधाएं मिली थीं। इशिता बताती हैं, रात में टैंट में ठहरने का एक्सपीरियंस अद्भुत था। दिन के वक्त मैंने कई तरह की एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लिया। हालांकि मुझे ऊंचाई से डर लगता है, लेकिन पहली बार मैंने पैरामोटरिंग का मजा लिया। इस दौरान नीचे का नजारा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा था। इसके अलावा मैंने hot air balloon में बैठने का अनुभव किया, वॉटर स्पोर्ट्स भी एंजॉय किया।'

कल्चरल एक्टिविटीज में हिस्सा लिया

इशिता ने इंदौर में रात में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लिया। इस दौरान गीत-संगीत और डांस परफॉर्मेंस हुईं, जिसमें इशिता ने भी हिस्सा लिया। इशिता बताती हैं, 'कल्चरल एक्टिविटीज के दौरान मैंने भी कलाकारों के साथ डांस किया। मैं दो दिन के टूर पर इंदौर गई थी और मुझे इस सफर में काफी मजा आया। दो दिन कब बीत गए, पता ही नहीं चला। मैं चाहूंगी कि आगे भी मैं मध्य प्रदेश को एक्सप्लोर करूं।'

इशिता के इंदौर के इस खूबसूरत सफर के बारे में जानकर आपको यकीनन अच्छा लगेगा। आप भी भविष्य में मध्यप्रदेश जाने का प्लान बना रही हैं तो इंदौर का सफर करना मत भूलिएगा। अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे जरूर शेयर करें। ट्रेवल से जुड़ी अन्य अपडेट्स पाने के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP