herzindagi
traditional foods of india in hindi

भारत के इन अलग-अलग राज्यों की Traditional Dishes को जरूर करें ट्राई

<span style="font-size: 10px;">आज हम आपको भारत के 4 अलग अलग राज्यों के पारंपरिक भोजन के बारे में बताने वाले हैं, जिनका मजा आप वहां जाकर ले सकती हैं।</span>
Editorial
Updated:- 2022-11-21, 17:49 IST

भारत विविधताओं का देश है और आपको यहां हर तरह के सारी वैरायटी मिल जाएंगी फिर चाहे वह खाने की हो या पोशाक की। हर राज्य की अपनी एक अलग पहचान है। जिस तरह भारत के सभी राज्यों की पोशाक अलग-अलग हैं उसी तरह इनका खान-पान भी अलग है।

आज हम आपको इस लेख में हमारे देश के कुछ राज्यों की ट्रेडिशनल डिशेस के बारे में बताने वाले हैं। अगर आप साल के आखिर या नए साल में इनमें से किसी जगह पर जाने की सोच रही हैं तो वह के इन डिशेज को जरूर खाएं।

कश्मीरी वाजवान

kashmiri wazwaj

कश्मीर के पारंपरिक भोजन को वाजवान कहा जाता है, जिसमें अलग-अलग तरह की डिशेज को रखा और परोसा जाता है। इसमें हर तरह का नॉन वेज खाना शामिल होता है और साथ ही कुछ सब्जियां भी होती हैं।

अगर हम शाब्दिक अर्थ की बात करें तो कश्मीरी भाषा में वाज का अर्थ होता है 'कुकिंग' और वान का अर्थ होता है 'शॉप'। अगर आपका प्लान कश्मीर जाने का है तो कश्मीरी वाजवान को खाना न भूलें।

इसे जरूर पढ़ें-अगर कश्‍मीर घूमने का प्‍लान बना रही हैं तो इन 10 ट्रडिशनल डिशेज का स्‍वाद चखे बिना वापस न लौटे

पंजाबी थाली

punjabi thali

पंजाब तो खाने के लिए लोकप्रिय है ही लेकिन पंजाब का खाना देश के साथ-साथ विदेशों में भी बहुत लोकप्रिय है। अगर आप किसी फॉरेन कंट्री भी जाते हैं तो वह आपको पंजाबी लोग और पंजाबी खाना जरूर मिलेगा। पंजाबी थाली में आपको पंजाब की सारी डिशेस मिल जाएंगी।

यहां के स्वादिष्ट खाने में सबसे ज्यादा अधिकता घी, मक्खन, पनीर और दही की होती है साथ ही पंजाब का राजमा चावल(राजमा को परफेक्टली उबालने के ट्रिक्स) तो सभी को पसंद होता है। आप जब कभी भी पंजाब जाएं तो परिवार के साथ पंजाबी थाली को जरूर ट्राई करें।

राजस्थानी थाली

rajasthani thali

आप में से कई लोग जयपुर राजस्थान जरूर जाते होंगे और कुछ लोग तो वही से होंगे। अगर आप इस बार राजस्थान जाने की सोच रही हैं तो वह की राजस्थानी थाली को जरूर ट्राई करें। इस थाली में राजस्थान के खाने की हर सब्जी और व्यंजन शामिल होते हैं जैसे दाल बाटी चूरमा और अन्य।(जानें मसाला बाटी की रेसिपी)

गुजराती थाली

gujarati thali

गुजरात के लोग और वहां का खाना सभी को बहुत पसंद होता है। जब बात गुजरात के खाने की आती है तो सभी को याद आता है खाखरा(जानें मेथी खाखरा की रेसिपी), थेपला और जलेबी फाफड़ा का नाम। अगर आप गुजरात जाने वाली हैं तो वहां की गुजराती थाली को अपनी फैमिली के साथ जरूर एंजॉय करें।

इसे जरूर पढ़ें-पंजाब के जायके में क्या है खास, लोग क्यों है इसके दीवाने

आपको किस राज्य का खाना सबसे ज्यादा पसंद है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेक्ज आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik, zomato, wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।