सर्दियों का मौसम खासतौर पर खाने पीने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। गरमा गरम चाय के साथ अगर टेस्टी स्नैक्स मिल जाएं तो बात ही कुछ और है। अक्सर लोग सर्दियों की धूप में बैठकर किसी स्वाद भरे व्यंजन का मज़ा उठाते हैं। सर्दियों में वैसे तो खाने के व्यंजनों की वैरायटीज़ भी बढ़ जाती हैं और उनका स्वाद भी दोगुना हो जाता है क्योंकि बाजार में हरी सब्जियों की भरमार होती है। हरी सब्जियों में मुख्य रूप से मेथी जरूर मिलती है।
इसलिए आज हम आपको हरी मेथी से तैयार होने वाले खाखरे की रेसिपी बताने जा रहे हैं। ये खाखरे बनाने में जितने आसान हैं खाने में भी उतने ही स्वादिष्ट हैं। तो देर किस बात की, रेसिपी ऑफ़ द डे में आप भी जानें मेथी खाखरा बनाने का आसान तरीका।
इसे भी पढ़ें:गुजराती खाखरा बनाने की ये आसान रेसिपी जानती हैं आप?
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
मेथी खाखरा की रेसिपी
हरी मेथी को अच्छी तरह से धोकर बारीक काट लें और खाखरे के लिए आटा तैयार करें।
इसके लिए आटे में नमक, अजवाइन और कटी हुई मेथी की पत्तियां डालकर आटा गूथ लें और आटे को 5 से 10 मिनट के लिए ढककर रख दें।
उसके बाद छोटे आकार की लोइयां बनाएं और एक-एक करके उन लोइयों को लगभग रोटी के आकार में पापड़ जैसा पतला बेल लें।
गैस पर नॉन स्टिक तवा रखें और गरम करें। तवे में थोड़ा सा तेल लगाएं और खाखरे सेंकने के लिए डालें।
बिल्कुल धीमी आंच पर पैन को गरम करके खाखरे को दोनों तरफ से क्रिस्पी होने तक सेंक लें। क्रिस्पी खाखरे तैयार हैं। इनका मज़ा चाय या चटनी के साथ उठाएं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।