राजमा का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है और राजमा चावल के तो लोग इतने दीवाने हैं कि ये कॉम्बिनेशन आपको हर राज्य के रेस्तरां और ढाबे में मिलेगा। कई लोगों के लिए राजमा चावल संडे का परमानेंट खाना है। हालांकि, इसे बनाने के लिए एक रात पहले भिगोना पड़ता है, लेकिन कई बार हम राजमा भिगोना भूल जाते हैं या घरवाले कभी भी राजमा खाने की फरमाइश कर देते हैं।
कई बार राजमा उबालने में काफी समय लग जाता है, लेकिन हम आपसे कहें कि आप राजमा बहुत कम समय में आसानी से उबाल सकते हैं। जी हां, वैसे तो इसे उबालने में आमतौर पर 20 से 30 मिनट आराम से लग जाते हैं। मगर आपको 10 मिनट में राजमा उबालना है तो चलिए आज हम आपको कुछ आसान तरीके बताते हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
जब हम राजमा के दाने मार्केट्स से लाते हैं तो वो थोड़े सख्त होते हैं, जिसे उबलने में थोड़ा समय लग सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि गर्म पानी में राजमा रातभर के लिए भिगोकर रख दें। ऐसा करने के लिए एक बर्तन में पानी को अधिक मात्रा में गर्म कर लें। कोशिश करें कि पानी गुनगुना से गर्म होना चाहिए, अब सभी राजमा को इसमें मिक्स कर दें और प्लेट से ढक दें।
इसे ज़रूर पढ़ें-बिना भिगोए भी झटपट बना सकती हैं राजमा, ट्राई करें ये सिंपल ट्रिक्स
अगले दिन राजमा पानी के साथ प्रेशर कुकर में डाल दें और ढक्कन लगा दें। इसके बाद गैस ऑन करें और करीब 2 सीटी लगा लें। आपका राजमा परफेक्ट उबलेगा और आसानी से बन भी जाएगा। (प्रेशर कुकर से जुड़े ये अमेजिंग हैक्स)
मुझे लगता है कि हर घर में यह ट्रिक आजमाई जाती होगी। अगर आपको यह कुकिंग ट्रिक नहीं पता है तो इसे आजमाकर जरूर देखें। आप राजमा को उबालते वक्त नमक का इस्तेमाल करें। हालांकि, कई लोग बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नमक से यह जल्दी उबल जाता है। इसके लिए आप पानी में नमक, राजमा डालकर पकाएं और ठंडा करने के बाद ही इस्तेमाल करें।
आप राजमा को पतीले में न उबालकर कुकर में उबालें क्योंकि कुकर में राजमा के दाने जल्दी उबल जाते हैं। मगर इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि पानी ज्यादा न हो क्योंकि इससे राजमा ज्यादा गल जाएगा और सब्जी का स्वाद खराब लगेगा। (राजमा के प्रकार)
इसे ज़रूर पढ़ें-Leftover Rajma: बचे हुए राजमा को फेके नहीं बल्कि बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपीज
साथ ही, जब भी आप राजमा को पकाएं, प्रेशर कुकर का ढक्कन खोलने में जल्दबाजी न करें। कोशिश करें कि प्रेशर कुकर से गैस पूरी तरह निकल जाए फिर इसका ढक्कन खोलकर चेक करें।
हमें उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा। वहीं, अगर आपको कोई और टिप पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथा।
Image Credit- (@Freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।