भारत के सबसे लंबे NH 44 के किनारे मौजूद हैं ये बेहतरीन जगहें, बनाएं रोड ट्रिप का प्लान

अगर आप भी भारत के सबसे बड़े नेशनल हाइवे  NH 44 से सफर करते हुए किसी अन्य राज्य में जा रहे हैं, तो हाइवे के किनारे-किनारे मौजूद इन अद्भुत जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

 

top tourist destinations on nh  route

Best Tourist Destinations On NH 44: भारत में ऐसे कई नेशनल हाइवे हैं जो देश के अलग-अलग राज्यों को जोड़ने का काम करते हैं। नेशनल हाइवे से हर रोज करोड़ों लोग एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचते हैं।

लेकिन, भारत के सबसे लंबे नेशनल हाइवे की बात होती है तो नेशनल हाइवे 44 (NH44) का नाम जरूर लिया जाता है। नेशनल हाइवे 44 श्रीनगर से शुरू होकर देश के आखिरी छोर पर मौजूद कन्याकुमारी तक को जोड़ता है। लगभग 3,745 किमी यह हाइवे देश के कई खूबसूरत और हसीन राज्यों और जगहों को जोड़ने का भी काम करता है।

इस आर्टिकल में हम आपको उन बेहतरीन राज्यों और जगहों को बारे में बताने जा रहे हैं, जो नेशनल हाइवे 44 के किनारे मौजूद हैं। आप रोड ट्रिप के माध्यम से इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी

NH  Route Places To Visit

अगर आप आप नॉर्थ की हसीन जगहों को एक्सप्लोर करते हुए दक्षिण भारत के तरफ जाना चाहते हैं तो सफर का आगाज जम्मू कश्मीर से कर सकते हैं। जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में मौजूद सोनमर्ग और गुलमर्ग जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करते हुए पंजाब से एंट्री कर लेंगे।

पंजाब में के सबसे खूबसूरत शहरों में शामिल जालंधर और लुधियाना के अलावा अमृतसर को एक्सप्लोर करते हुए हरियाणा में एंट्री कर सकते हैं। पंजाब में आप स्थानीय भोजन के लुत्फ उठाना न भूलें।

इसे भी पढ़ें:मानसून में कर्नाटक की इन जगहों पर घूमने के बाद मन मोर की तरह नाच उठेगा

एनएच 44 पर हरियाणा, दिल्ली और आगरा

top places around nh

हरियाणा में कुरुक्षेत्र जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर करते हुए दिल्ली में एंट्री में लाल किला, इंडिया गेट जैसी बेहतरीन जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। दिल्ली से निकलने के बाद उत्तर प्रदेश के सबसे खूबसूरत शहर आगरा को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। आगरा के बाद मध्य प्रदेश का ग्वालियर, झांसी जैसे शहर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।(दिल्ली को मिला तिमारपुर झील का तोहफा)

एनएच 44 पर महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश

top places around longest nh

मध्य प्रदेश के बाद एनएच 44 से हुए महाराष्ट्र में एंट्री करने के बाद नागपुर और हिंगणघाट जैसे बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। महाराष्ट्र के बाद तेलंगाना में हैदराबाद, निजामाबाद और निर्मल जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

तेलंगाना से हुए जब आंध्र प्रदेश में एंट्री करेंगे तो कर्नूल, गुत्ती और अनंतपुर जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करते हुए कर्नाटक में एंट्री कर लेंगे।(इन रेलवे ब्रिज से दिखाई देता है अद्भुत नजारा)

इसे भी पढ़ें:मानसून में और भी खूबसूरत हो जाती हैं महाराष्ट्र की ये जगहें


एनएच 44 पर कर्नाटक और तमिलनाडु

Longest Highway In India and around destination

एनएच 44 से हुए हुए जब आप कर्नाटक में एंट्री करेंगे तो चिक्काबल्लापुर और बेंगलुरु जैसे शहर को एक्सप्लोर कर सकते हैं। एनएच 44 के सफर अंत में आप तमिलनाडु में एंट्री करेंगे। तमिलनाडु में आप कृष्‍णागिरी और मदुरई से होते हुए अंत में कन्याकुमारी को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@shutterstocks)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • भारत का सबसे बड़ा नेशनल हाईवे कौन है?

    भारत का सबसे बड़ा नेशनल हाईवे NH 44 है।
  • भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई कितनी है?

    भारत के सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई 3,745 किमी है।