Top National Parks To Visit In Monsoon: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। खासकर, मानसून में कई लोगों रिमझिम बारिश का मजा उठाने के लिए अपनी पसंदीदा जगह घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
मानसून में घूमने के लिए कोई पहाड़ों में पहुंचता है, तो कोई लॉन्ग ड्राइव के लिए निकलता है। कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो मानसून का शानदार लुत्फ उठाने के लिए देश के अलग-अलग नेशनल पार्क में घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको देश के कुछ टॉप नेशनल पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मानसून में घूमना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं। इन पार्क में आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
पेरियार नेशनल पार्क (Periyar National Park)
मानसून में किसी शानदार और चर्चित नेशनल पार्क को एक्सप्लोर करने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पेरियार नेशनल पार्क ही पहुंचते हैं। केरल राज्य में स्थित यह पार्क दुनिया में सबसे अधिक जैव-विविधता वाले क्षेत्रों में से एक है।
पेरियार पार्क करीब 257 वर्ग मील में फैला हुआ है, जिसे मानसून में एक्सप्लोर करना किसी हसीन जन्नत से कम नहीं माना जाता है। इस पार्क को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। मानसून में यहां आपको हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। मानसून में यहां आप बोट राइड और जंगल सफारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Monsoon Destinations: मानसून में गुजरात की इन जगहों को एक्सप्लोर नहीं किया तो फिर आपने कुछ नहीं देखा
वैली ऑफ फ्लावर्स (Valley of Flowers)
हिमालय की हसीन वादियों में स्थित किसी शानदार और मनमोहक नेशनल पार्क का जिक्र होता है, तो कई लोग सबसे पहले वैली ऑफ फ्लावर्स का ही नाम लेते हैं, जिसे नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है। यह उत्तराखंड के चमोली जिले में मौजूद है।(नॉर्थ ईस्ट इंडिया के टॉप नेशनल पार्क)
यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल के रूप घोषित वैली ऑफ फ्लावर्स हजार से भी अधिक किस्म के पेड़-पौधे और फूलों के लिए जाना जाता है। मानसून में इस वैली की खूबसूरती चरम पर होती है। इस घाटी में आप एनीमोन, जेरेनियम, प्राइमुलस, ब्लू पोस्पी और ब्लूबेल प्रजाति के फूलों को देख सकते हैं।
रणथंभौर नेशनल पार्क (Ranthambore National Park)
राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क सिर्फ राजस्थान का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक प्रसिद्ध नेशनल पार्क है। इस पार्क की गिनती भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क में होती है।
रणथंभौर नेशनल पार्क भारत के सबसे पुराने टाइगर रिजर्व में से एक है। कहा जाता है कि इस पार्क में करीब 80 बाघ मौजूद है। मानसून में इस पार्क की खूबसूरती चरम पर होती है, क्योंकि हर तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है। इस पार्क में आप जंगल सफारी का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं।
ताडोबा अंधारी नेशनल पार्क (Tadoba Andhari National Park)
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में स्थित ताडोबा अंधारी नेशनल पार्क जिसे ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व के नाम से जाना जाता है। करीब 600 वर्ग मिल के क्षेत्र में फैला है यह पार्क अपनी प्राकृतिक विरासत के लिए पूरे भारत में प्रसिद्ध स्थान माना जाता है।
ताडोबा अंधारी नेशनल पार्क को सर्दी, गर्मी और मानसून में भी घूमने के लिए महाराष्ट्र का बेस्ट स्थान माना जाता है। इस पार्क में स्थित झील और वॉटरफॉल मानसून में हर दिन हजारों सैलानियों को आकर्षित करते हैं। इस पार्क में आप मानसून के समय दुर्लभ प्रजातियों को देख सकते हैं। यहां जंगल सफारी का लुत्फ उठाना कतई न भूलें।
इसे भी पढ़ें:Rajasthan Hidden Places: उदयपुर और जयपुर को भी टक्कर देती है राजस्थान की ये अनोखी जगह, जल्दी प्लान बनाएं
काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park)
नॉर्थ ईस्ट इंडिया के असम में स्थित काजीरंगा नेशनल पार्क देश का एक ऐसा पार्क है, जहां देशी के साथ-साथ विदेशी पर्यटक भी पहुंचते हैं। इस पार्क को साल 1905 में इस पार्क को आरक्षित वन के रूप में स्थापित किया गया था।
काजीरंगा नेशनल पार्क को आप किसी भी मौसम में एक्सप्लोर कर सकते हैं। हालांकि, मानसून में यहां घूमना बेस्ट समय माना जाता है, क्योंकि चारों तरफ हरियाली ही हरियाली दिखाई देती है और जानवर भी झीलों के किनारे घूमते हुए नजर आते हैं। एक सींग वाले गैंडे के लिए प्रसिद्ध इस पार्क में हजारों किस्म से अधिक जानवर को करीब से देख सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
[email protected],shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों