herzindagi
best national parks in north east india

Top National Park: गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट हैं नॉर्थ ईस्ट इंडिया के ये टॉप और खूबसूरत नेशनल पार्क

National parks in north east: उत्तर भारत और दक्षिण भारत में स्थित नेशनल पार्क घूमकर बोर हो गए हैं, तो नॉर्थ ईस्ट इंडिया के इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करने पहुंच सकते हैं।    
Editorial
Updated:- 2024-04-11, 14:30 IST

Best national parks in north east india: नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक ऐसा हिस्सा है, जिसकी खूबसूरती की चर्चा भारत से लेकर विश्व स्तर तक है।

अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, मणिपुर और मेघालय से लेकर मिजोरम में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

नॉर्थ ईस्ट जिस तरह अपनी खूबसूरती के लिए प्रसिद्ध है, ठीक उसी तरह विश्व प्रसिद्ध नेशनल पार्क के लिए भी प्रसिद्ध है। इस आर्टिकल में हम आपको नॉर्थ ईस्ट इंडिया के टॉप नेशनल पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा सकते हैं।

काजीरंगा नेशनल पार्क (Kaziranga National Park)

Kaziranga National Park

नॉर्थ ईस्ट के सबसे चर्चित और खूबसूरत नेशनल पार्क का जिक्र होता है, तो सबसे पहले काजीरंगा नेशनल पार्क नाम जरूर लिया जाता है। यह असम के गोलाघाट और नागांव जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध पार्क भी है।

काजीरंगा नेशनल पार्क देश के लिए इस कदर महत्वपूर्ण है कि इसे विश्व विरासत स्थल के रूप में भी घोषित किया जा चुका है। कहा जाता है कि यह दुनिया का एक ऐसा पार्क है, जहां एक सींग वाले गैंडों को देखा जा सकता है। इस पार्क में जंगली भैंस, हिरण, एशियाई हाथी, सांभर और जंगली सूअर आदि कई जानवरों को देखा जा सकता है।

  • समय-सुबह 10 बजे से लेकर 6 बजे तक
  • टिकट- 100 से 150 रुपये। जंगल सफारी के लिए अलग से टिकट लगता है।

इसे भी पढ़ें: Coolest Places: अप्रैल और मई की चिलचिलाती गर्मियों में हिमाचल की इन ठंडी और हसीन जगहों को बनाएं ट्रैवल डेस्टिनेशन

नमदाफा नेशनल पार्क (Namdapha National Park)

Namdapha National Park

अरुणाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद नमदाफा नेशनल पार्क भारत का तीसरा सबसे बड़ा नेशनल पार्क माना जाता है। यह पार्क प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यह पार्क करीब 245 वर्ग किमी में फैला हुआ है।

1983 में एक राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ टाइगर रिजर्व के रूप में इसे घोषित किया गया था। इस पार्क में तेंदुआ, बाघ, लाल पांडा, एशियाई काले भालू, हाथी, कस्तूरी मृग, सांभर, गौर और हिरण को करीब से देखा जा सकता है। इसके अलावा इस पार्क में करीब 400 से अधिक पक्षियों की प्रजातियों को देखा जा सकता है। 

  • समय-सुबह 8 बजे से 5 बजे तक 
  • टिकट-  भारतीय पर्यटकों के लिए लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 350 रुपये।
  • नोट- जीप सफारी के लिए आपको अलग से चार्ज देना होगा।

नामेरी नेशनल पार्क (Nameri National Park)

Nameri National Park

असम के सोनितपुर जिले में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित यह असम का दूसरा बाघ अभयारण्य है। इस नेशनल पार्क की खूबसूरती यहां स्थित हरियाली है। इसलिए इसे प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत से कम नहीं माना जाता है।

1978 में स्थापित नामेरी नेशनल पार्क करीब 200 वर्ग फुट के क्षेत्रफल में फैला हुआ है। नमेरी नेशनल पार्क में 300 से अधिक पक्षियों की प्रजातियां हैं। इस पार्क में टाइगर, ब्लैक भालू, हाथी, तेंदुआ, क्लाउडेड तेंदुआ, भारतीय बाइसन, पैंगोलिन, भारतीय जंगली कुत्ता और हिरण जैसे जानवर को करीब से देखा जा सकता है। यहां जीप सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

  • समय-सुबह 8 बजे से 6 बजे तक।
  • टिकट- भारतीय पर्यटकों के लिए लिए 50 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये। 
  • नोट- जीप सफारी के लिए अलग से चार्ज लगता है।

इसे भी पढ़ें: Nepal Travel: नेपाल का पोखरा या काठमांडू नहीं, बल्कि ये जगह अब सैलानियों की बन रही है पहली पसंद

 

केइबुल लामजाओ नेशनल पार्क (Keibul Lamjao National Park)

Keibul Lamjao National Park

केइबुल लामजाओ नेशनल पार्क सिर्फ भारत में भी नहीं, बल्कि विश्व स्तर पर भी फेमस है। जी हां, केइबुल लामजाओ नेशनल पार्क दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ पार्क है, जिसे देखने के लिए हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

नॉर्थ ईस्ट इंडिया के मणिपुर में मौजूद यह पार्क करीब 40 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है। इस पार्क को करीब 100  से अधिक जलीय वनस्पतियों का घर माना जाता है। इसे तैरते हुए पार्क में आप 400 से अधिक किस्मों के ऑर्किड की खूबसूरती को निहार सकते हैं। यह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

  • समय-सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
  • टिकट- भारतीय पर्यटकों के लिए लिए 20 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 200 रुपये।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image-@insta,kaziranganationalpark

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।