Coolest places to visit: अप्रैल का महीना शुरू होते ही गर्मी का मौसम भी शुरू हो जाता है। अप्रैल से लेकर मई के बीच में देश के कई हिस्सों में तापमान अपना रंग दिखाने लगता है।
अप्रैल और मई की चिलचिलाती गर्मी से कई लोग इस कदर परेशान होने लगते हैं कि ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाने लगते हैं, लेकिन सही जगह नहीं मिलने पर इधर-उधर भटकने लगते हैं।
अगर आप भी अप्रैल और मई की चिलचिलाती गर्मी से दूर देश की किसी हसीन और ठंडी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर हम आपको हिमाचल प्रदेश की कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं।
भरमौर (Why is Bharmour famous)
हिमाचल प्रदेश में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले शिमला या कुल्लू मनाली का नाम लेते हैं, लेकिन अगर आप अप्रैल और मई की तपती गर्मी से दूर ठंडी हवाओं के बीच में शानदार छुट्टियां बिताना चाहते हैं, तो फिर आपको भरमौर पहुंच जाना चाहिए।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित इस खूबसूरत और हसीन जगह को कई लोग माचू पिचू या ब्रह्मपुरा के नाम से भी जानते हैं। भीषण गर्मी में भी यहां का तापमान 15°C से 20°C के बीच रहता है। यह हिमाचल की सबसे शांत और रोमांटिक जगहों में से एक है। यहां आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Nepal Travel: नेपाल का पोखरा या काठमांडू नहीं, बल्कि ये जगह अब सैलानियों की बन रही है पहली पसंद
केलांग (Keylong tourist places to visit)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद केलांग एक ऐसी जगह है, जिसकी खूबसूरती के आगे कई विदेशी जगह भी फीकी लगती है। यह हिमाचल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन में से एक है।
समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद केलांग प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। बर्फ से ढके पहाड़, झील-झरने और ठंडी हवाओं के बीच में आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे। यहां आप आइस-स्केटिंग, ट्रेकिंग के साथ ही राफ्टिंग कर सकते हैं। केलांग में आप सूरज ताल को एक्सप्लोर करना न भूलें।
मूरंग (What is Moorang famous for)
समुद्र तल से करीब 3 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद मूरंग हिमाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत और रोमांटिक जगहों में से एक है। इसे हिमाचल का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, झील-झरने और देवदार के बड़े-बड़े पेड़ मूरंग की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। अप्रैल और मई की तपती गर्मी में भी यहां का तापमान सामान्य रहता है। मूरंग में आप शानदार एडवेंचर एक्टिविटीज और यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।
जिस्पा (Jispa places to visit)
हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में मौजूद जिस्पा किसी स्वर्ग से कम नहीं है। जिस्पा की हसीन वादियों में एक बार घूमने के बाद आप यकीनन यहीं का हो जाना चाहेंगे। जिस्पा हिमाचल का एक छिपा हुआ खजाना है।
बर्फ से ढके पहाड़, झील-झरने और मनमोहक दृश्य को देखने के बाद आप भारत की अन्य जगहों को भूल जाएंगे। अप्रैल में यहां का तापमान 3°C से 7°C के बीच रहता है। जिस्पा अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज और यादगार फोटोग्राफी के लिए भी काफी प्रसिद्ध जगह है।
इसे भी पढ़ें:Long weekend in april 2024: अप्रैल में 2 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं
उदयपुर (Udaipur himachal pradesh)
जी हां, हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के पास में मौजूद उदयपुर हिमाचल प्रदेश का एक छिपा हुआ खजाना है। यह केलांग से करीब 53 किमी दूर है। यह खूबसूरत जगह चन्द्रभंगा नदी के किनारे स्थित है।
समुद्र तल से 2 हजार से भी अधिक मीटर की ऊंचाई पर मौजूद यह जगह प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। अप्रैल की तपती गर्मी में भी यहां का तापमान 8°C से 10°C के बीच रहता है।
इन जगहों पर भी पहुंचें
हिमाचल प्रदेश की अन्य जगहों पर अप्रैल और मई की तपती गर्मी में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने के लिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप डलहौजी, करसोग, जीभी, सराहन और काजा जैसी शानदार जगहों को डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,@enigmatic_nature,himalayan_girl
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों