सही आहार लेना शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है। लेना भी चाहिए क्यूंकि, बिना सही आहार लिए आप कभी भी हेल्दी नहीं रह सकते हैं, लेकिन कुछ भी उल्टा-सीधा दिन भर खाते रहना आपकी हेल्थ को कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है। अमूमन वीकेंड में अधिक खाने की आदत होती है, और वो इस आदत से इतने मजबूर होते हैं कि लाख कोशिश के बाद भी वीकेंड में ओवर ईटिंग से नहीं बच पाते हैं। अगर आप भी छुट्टी वालों दिनों में या फिर वीकेंड वाले दिनों से अपनी ओवर ईटिंग की आदत से परेशान हैं, तो आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ओवर ईटिंग की आदत दूर कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं-
अगर आप ओवर ईटिंग से परेशान हैं, तो इस लिस्ट में सबसे पहला कारण, खाना चबाकर ना खाने का कारण हो सकता है। अगर ये मालूम किया जाए कि कितने लोग खाना चबाकर खाते हैं, तो लगभग दस में से चार से पांच लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो खाना चबाकर खाते ही नहीं है। अगर आप ओवर ईटिंग से बचना चाहती हैं, तो आप जब भी खाना खाएं चबाकर खाएं। इससे आप ओवर ईटिंग से बच सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन शहरों की फूडी गलियों में मिलता है ज़ायक़े का असली मज़ा
भारतीय लोग बड़े-बड़े थाली में खाना पसंद करते हैं, और उस थाली में लगभग सात से दस किस्म का भोजन तो ज़रूर ही रहता है। खैर, अगर आपको वीकेंड के साथ किसी अन्य दिनों में भी ओवर ईटिंग से बचना है तो आप छोटे बर्तनों में ही खाने को परोसे। आपके प्लेट में जितना कम भोजन होगा, आप उतना ही कम खाना पसंद करेंगी और ओवर ईटिंग की समस्या से दूर रहेंगी।
ओवर ईटिंग को कंट्रोल करने के लिए सबसे आसन तरीका है पानी पीना। अगर आपको इसे कंट्रोल करना है, तो नियमित तैर पर पानी पीते रहे। इससे आपका पेट भी भरा रहेगा और आपको अधिक भूख भी नहीं लगेगी। आप नींबू पानी का भी सेवन कर सकती हैं। इसके अलावा आप सुबह-सुबह गर्म पानी का भी सेवन कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स की मदद से टी पार्टी को बनाएं शानदार
खुद को हेल्दी और ओवर ईटिंग को रोकने के लिए आप आहार में फाइबर युक्त आहार को शामिल कीजिये। फाइबर युक्त आहार ओवर ईटिंग की समस्या को कंट्रोल करता है, और आपके मोटापे को भी घटाता है। तले हुए खाने को तो आप बिल्कुल भी हाथ न लगायें। हरी सब्जियों को आहार में शामिल करें। अधिक स्नैक्स को साइड में कीजिये।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@cdn.stocksnap.io,media.istockphoto.com,ak.picdn.net)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।