वीकेंड में ओवर ईटिंग को कुछ इस तरह आप भी करें कंट्रोल

अगर आप भी वीकेंड में कुछ अधिक ही ओवर ईटिंग करती हैं, तो इन टिप्स की मदद से उसे आसानी से कंट्रोल कर सकती हैं।

avoid over eating during weekend

सही आहार लेना शरीर के लिए बहुत ज़रूरी है। लेना भी चाहिए क्यूंकि, बिना सही आहार लिए आप कभी भी हेल्दी नहीं रह सकते हैं, लेकिन कुछ भी उल्टा-सीधा दिन भर खाते रहना आपकी हेल्थ को कभी भी नुकसान पहुंचा सकता है। अमूमन वीकेंड में अधिक खाने की आदत होती है, और वो इस आदत से इतने मजबूर होते हैं कि लाख कोशिश के बाद भी वीकेंड में ओवर ईटिंग से नहीं बच पाते हैं। अगर आप भी छुट्टी वालों दिनों में या फिर वीकेंड वाले दिनों से अपनी ओवर ईटिंग की आदत से परेशान हैं, तो आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ओवर ईटिंग की आदत दूर कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं-

चबाकर खाना खाएं

tips to avoid over eating during weekend inside

अगर आप ओवर ईटिंग से परेशान हैं, तो इस लिस्ट में सबसे पहला कारण, खाना चबाकर ना खाने का कारण हो सकता है। अगर ये मालूम किया जाए कि कितने लोग खाना चबाकर खाते हैं, तो लगभग दस में से चार से पांच लोग आपको ऐसे मिलेंगे जो खाना चबाकर खाते ही नहीं है। अगर आप ओवर ईटिंग से बचना चाहती हैं, तो आप जब भी खाना खाएं चबाकर खाएं। इससे आप ओवर ईटिंग से बच सकती हैं।

छोटे प्लेट का करें इस्तेमाल

tips to avoid over eating during weekend inside

भारतीय लोग बड़े-बड़े थाली में खाना पसंद करते हैं, और उस थाली में लगभग सात से दस किस्म का भोजन तो ज़रूर ही रहता है। खैर, अगर आपको वीकेंड के साथ किसी अन्य दिनों में भी ओवर ईटिंग से बचना है तो आप छोटे बर्तनों में ही खाने को परोसे। आपके प्लेट में जितना कम भोजन होगा, आप उतना ही कम खाना पसंद करेंगी और ओवर ईटिंग की समस्या से दूर रहेंगी।

पानी खूब पिएं

tips to avoid over eating during weekend inside

ओवर ईटिंग को कंट्रोल करने के लिए सबसे आसन तरीका है पानी पीना। अगर आपको इसे कंट्रोल करना है, तो नियमित तैर पर पानी पीते रहे। इससे आपका पेट भी भरा रहेगा और आपको अधिक भूख भी नहीं लगेगी। आप नींबू पानी का भी सेवन कर सकती हैं। इसके अलावा आप सुबह-सुबह गर्म पानी का भी सेवन कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:इन हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स की मदद से टी पार्टी को बनाएं शानदार

फाइबर युक्त आहार लीजिए

tips to avoid over eating during weekend inside

खुद को हेल्दी और ओवर ईटिंग को रोकने के लिए आप आहार में फाइबर युक्त आहार को शामिल कीजिये। फाइबर युक्त आहार ओवर ईटिंग की समस्या को कंट्रोल करता है, और आपके मोटापे को भी घटाता है। तले हुए खाने को तो आप बिल्कुल भी हाथ न लगायें। हरी सब्जियों को आहार में शामिल करें। अधिक स्नैक्स को साइड में कीजिये।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@cdn.stocksnap.io,media.istockphoto.com,ak.picdn.net)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP