herzindagi
things to see in somnath gujarat

गुजरात के सोमनाथ में इन चीजों को देखना बिल्कुल ना भूलें

सोमनाथ का शिव मंदिर बहुत ही फेमस है। लेकिन यहां पर सिर्फ आप ज्योतिर्लिंग ही नहीं, बल्कि अन्य भी कई चीजों को देख सकते हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2023-11-22, 11:44 IST

गुजरात का सोमनाथ एक बेहद ही पवित्र तीर्थ स्थल है। त्रिवेणी संगम यानी कपिला, हिरण और सरस्वती का संगम होने के कारण लोग सोमनाथ आना काफी पसंद करते हैं। यह जगह इसलिए भी विशेष है, क्योंकि यहां पर भगवान शिव के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक ज्योतिर्लिंग यहीं है। शिव भक्तों के लिए यह स्थान बेहद ही पवित्र है। बता दें कि सोमनाथ का उल्लेख ऋग्वेद में भी मिलता है। 

गुजरात के सोमनाथ जाने वाले लोग यहां के प्रसिद्ध शिव मंदिर को अवश्य देखते हैं। लेकिन यहां पर देखने के लिए सिर्फ सोमनाथ का विश्व प्रसिद्ध मंदिर ही नहीं है। बल्कि जब आप यहां पर हैं तो आप बहुत कुछ देख सकते हैं या फिर एक्सपीरियंस कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि आप गुजरात के सोमनाथ में किन चीजों को देख सकते हैं-

लक्ष्मी नारायण मंदिर (Laxmi Narayan Temple)

अगर आप सोमनाथ में घूमने गए हैं तो आपको त्रिवेणी तीर्थ के तट पर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर जरूर जाना चाहिए। मंदिर का निर्माण राजा साहिल वर्मा ने करवाया था। यह अपने 18 स्तंभों पर की गई नक्काशी के लिए प्रसिद्ध है, जिन पर कृष्ण का पवित्र संदेश अंकित है। यह गीता मंदिर के पास स्थित है और हर साल हजारों भक्त यहां आते हैं। 

पांच पांडव गुफा (Panch Pandav Gufa)

सोमनाथ में अगर आप पांच पांडव गुफा को नहीं देखते हैं तो आपकी यात्रा पूरी ही नहीं होगी। पांच पांडव गुफा मंदिर सोमनाथ के पास लालघाटी में स्थित है। ऐसा माना जाता है कि स्वर्गीय बाबा नारायणदास ने 1949 में इस गुफा मंदिर की खोज की थी, जो प्रसिद्ध पांच पांडवों युधिष्ठिर, अर्जुन, महाबली भीम, नकुल और सहदेव को समर्पित है। मान्यता है कि पांच पांडवों ने अपने निर्वासन के दौरान इस मंदिर में समय बिताया था।   

इसे भी पढ़ें: जानिए गुजरात के सोमनाथ मंदिर से जुड़े कुछ अमेजिंग फैक्ट्स

जूनागढ़ गेट (Junagarh Gate)

where is junagarh gate

जूनागढ़ गेट सोमनाथ के ऐतिहासिक आकर्षणों में से एक है। यह गेट मूल रूप से निकटतम शहर वेरावल से सोमनाथ शहर में प्रवेश करने का एकमात्र रास्ता है। इसे मोहम्मद गजनी द्वारा आंशिक रूप से नष्ट कर दिया गया था, लेकिन इस गेट का एक बड़ा हिस्सा अभी भी खड़ा है। जब आप इसके पास से गुजरें तो इस प्राचीन संरचना पर की गई जटिल नक्काशी को देखना न भूलें। यह गुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक है। (गुजरात के प्रसिद्ध मंदिर)

इसे भी पढ़ें: गुजरात के समृद्ध इतिहास की छटा पेश करते हैं यह स्थान

त्रिवेणी घाट (Triveni Ghat)

where is triveni ghat

त्रिवेणी घाट को लोग त्रिवेणी संगम और त्रिवेणी संगम स्नानघाट भी कहते हैं और यह सोमनाथ में घूमने के प्रमुख स्थानों में से एक है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, यदि आप त्रिवेणी संगम स्नानघाट के पवित्र जल में डुबकी लगाते हैं, तो आप अपने सभी पापों से छुटकारा पा लेंगे।  (जानें गुजरात के म्यूजियम के बारे में)

सोमनाथ बीच पर जाएं (Somnath Beach)

where is somnath beach

अगर आप गुजरात में घूमने के लिए रोमांटिक जगहों की तलाश में हैं, तो ऐसे में आप सोमनाथ बीच पर जा सकते हैं। यह जगह पार्टनर, दोस्तों व परिवार के साथ घूमने के लिए बेहतरीन जगह है। हालांकि, यह ध्यान रखें कि यहां की अप्रत्याशित जलवायु के कारण बार-बार होने वाली बारिश के कारण आपको इन पानी में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है। यहां का पानी काफी खतरनाक हो सकता है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप इससे सुरक्षित दूरी पर रहें।  

 

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image Credit- wikipedia

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।