herzindagi
image

जैसलमेर के इस पैलेस में हुई है करण जौहर की 'द ट्रेटर्स' शो की शूटिंग, सिद्धार्थ- कियारा की हुई थी यहां शादी

रेगिस्तान के बीच में स्थित जैसलमेर राजस्थान का एक खूबसूरत और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस बॉलीवुड के कई सितारों को खूब आकर्षित करता है। 'द ट्रेटर्स' शो की शूटिंग सूर्यगढ़ पैलेस ही हुई है।
Editorial
Updated:- 2025-06-17, 11:11 IST

राजस्थान ऐतिहासिक इमारत, विशाल फोर्ट और विश्व प्रसिद्ध पैलेस के लिए पूरे विश्व भर में प्रसिद्ध है। इस राज्य में स्थित कई पैलेस की शाही मेहमान नवाजी का लुत्फ उठाने के लिए विदेशी पर्यटकों के अलावा बॉलीवुड के सितारे भी पहुंचते हैं।

राजस्थान के जैसलमेर शहर में एक ऐसा ही पैलेस है, जो सैलानियों को खूब आश्चर्यचकित करता है। जी हां, जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस बॉलीवुड सितारों को भी खूब आकर्षित करता है।

सूर्यगढ़ पैलेस में सिर्फ हिंदी फिल्म ही नहीं, बल्कि कई रियलिटी शो की भी शूटिंग हो चुकी हैं। सूर्यगढ़ पैलेस में ही करण जौहर की आगामी रियलिटी शो की शूटिंग हुई है।

द ट्रेटर्स शो की हुई है शूटिंग

suryagarh palace jaisalmer

सूर्यगढ़ पैलेस शाही मेहमान नवाजी के लिए तो जाना ही जाता है, साथ में यहां कई रियलिटी शो की भी शूटिंग होती रहती है। कहा जा रहा है कि करण जौहर की रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' की शूटिंग सूर्यगढ़ पैलेस में ही हुई है।  

द ट्रेटर्स में करीब 20 कंटेस्टेंट्स के बीच धोखे का खेल खेला जाएगा। कंटेस्टेंट्स के लिस्ट में उर्फी जावेद, जैस्मिन भासीन और करण कुंद्रा जैसे बड़े-बड़े सितारे दिखाई देने वाले हैं। इस शो को आप प्राइम पर देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: उदयपुर के सस्ते और अच्छे वाटर पार्क, महज 350 रुपये में हीट को बीट करने पहुंच जाएं

सिद्धार्थ-कियारा की हुई थी शादी

suryagarh palace jaisalmer history

शायद आपको मालूम हो कि 2023 में सिद्धार्थ-कियारा ने राजस्थान के जैसलमेर में ही शादी की थी। सिद्धार्थ-कियारा ने जैसलमेर के जिस पैलेस में शादी की थी उसका नाम भी सूर्यगढ़ पैलेस ही था।  

सूर्यगढ़ पैलेस का इतिहास

suryagarh palace karan johar the traitors

सूर्यगढ़ पैलेस का इतिहास मध्यकालीन बताया जाता है। रेगिस्तान के बीच में स्थित इस शानदार पैलेस का निर्माण जयपुर के एक व्यवसायी ने करवाया था। इस पैलेस की सुंदरता और वास्तुकला पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। कहा जाता है कि यह पैलेस करीब 65 एकड़ में फैला हुआ है।

शानदार हेरिटेज होटल है सूर्यगढ़ पैलेस

suryagarh palace jaisalmer history in hindi

सूर्यगढ़ पैलेस सिर्फ राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में शाही विलासिता का प्रतीक माना जाता है। इस पैलेस में करीब 84 कमरे और सुइट्स और करीब 90 से अधिक आलीशान बेडरूम मौजूद हैं। इसके अलावा, इस पैलेस में एक मनमोहक कृत्रिम झील और रेस्तरां भी मौजूद है।  

सूर्यगढ़ पैलेस शाही मेहमान नवाजी के अलावा, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए प्रसिद्ध माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सूर्यगढ़ पैलेस के कमरे का किराया प्रति रात करीब 50 हजार से 1 लाख के बीच में होता है।  

इसे भी पढ़ें: दोस्तों के साथ देखने जा रहे हैं भारत के सबसे छोटे गांव का नजारा, तो यहां जानें लोकेशन से लेकर सब कुछ

सूर्यगढ़ पैलेस कैसे पहुंचें

सूर्यगढ़ पैलेस पहुंचना बहुत ही आसान है। सूर्यगढ़ पैलेस के सबसे पास में जैसलमेर रेलवे स्टेशन है, जो स्टेशन से करीब 5 किमी की दूरी पर है। रेलवे स्टेशन से टैक्सी या कैब लेकर सूर्यगढ़ पैलेस पहुंच सकते हैं। इसके अलावा, सूर्यगढ़ पैलेस के सबसे पास में जोधपुर एयरपोर्ट है, जो करीब 273 किमी दूर है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@suryagarh

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।