herzindagi
destination wedding cost in jaipur

जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर कितना आएगा खर्च, जानें

डेस्टिनेशन वेडिंग का खर्च अधिक होने के बावजूद, यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट होता है, जो अपनी शादी को खास और अनोखा बनाना चाहते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-11-28, 17:31 IST

डेस्टिनेशन वेडिंग का सपना वही लोग पूरा कर सकते हैं, जिनके पास बहुत पैसे है। जयपुर जैसी जगहों पर डेस्टिनेशन वेडिंग करना सस्ते में करना संभव नहीं हो सकता। लेकिन फिर भी लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए कुछ ऐसी जगहों की तलाश कर रहे हैं, जिससे उन्हें कम बजट में अच्छी अरेंजमेंट मिल जाए। डेस्टिनेशन वेडिंग का आयोजन किसी खूबसूरत जगह पर करने से शादी केवल एक समारोह न रहकर, परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियों का मजा लेना फील करवाता है। शादी के सभी छोटे से बड़े फंक्शन होटल और रिसॉर्ट में ही किए जाते हैं।

डेस्टिनेशन वेडिंग में आमतौर पर करीबी दोस्तों और परिवार को ही बुलाया जाता है, क्योंकि यहां हर व्यक्ति के हिसाब से खर्चा बढ़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करवाने का लगभग खर्च बताएंगे। अगर आप भी जयपुर जैसे शहर में डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाह रहे हैं, तो आपको खर्चे का अंदाजा लग जाएगा।

जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर खर्च

destination wedding cost in jaipur

जिन लोगों का बजट कम होता है, वह हल्दी और मेहंदी के फंक्शन जयपुर में कवर नहीं करते। वह छोटे फंक्शन अपने घर में ही कर लेते हैं और शादी के लिए वह जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग की तैयारी करते हैं। इसलिए अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो आप भी जयपुर में केवल वेडिंग के लिए ही तैयारी कर सकते हैं। अगर आप सभी फंक्शन जयपुर में ही करना चाह रहे हैं, तो महंगे रिसॉर्ट या होटल में कुल खर्च 1.5 करोड़ से 2 करोड़ तक जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- गोवा में बीच डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर कितना आता है खर्चा, जानें

रिसोर्ट और होटल पर खर्च

destination wedding cost

अगर आप महंगे शाही 5 स्टार होटल या रिसोर्ट में शादी की तैयारी करते हैं, तो गेस्ट के हिसाब से आपका खर्च डिसाइन होते हैं। उदाहरण के लिए जयपुर के टॉप होटल्स डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करने पर मात्र 150 गेस्ट के साथ खर्च 90 लाख से 1 करोड़ तक पहुंच सकता है। इसमें आपको यह भी डिसाइड करना पड़ता है कि आप कितने दिन होटल में रुकते हैं। उस हिसाब से ही शादी का खर्च भी आता है।
ध्यान रखें कि जयपुर में डेस्टिनेशन वेडिंग करने पर आपका 70 से 80 लाख रुपये से कम खर्च आना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें- मसूरी की इन जगहों पर कम बजट में हो जाएगा प्री वेडिंग शूट, यादगार तस्वीरों के लिए यहां जाएं

जयपुर कम बजट में कैसे कर सकते हैं डेस्टिनेशन वेडिंग

wedding cost in jaipur

अगर आप कम बजट में करना चाहते हैं, तो आपके लिए बेहतर यह होगा कि आप केवल शादी के दिन ही होटल जाएं। शादी की सभी तैयारियां होटल की तरफ से की जाएगी। आपके मेहमान दूसरे छोटे होटल में रात गुजारें और जिस दिन शादी हो उस दिन वेडिंग के लिए चुने गए होटल या रिसॉर्ट में शादी अटेंड करना जाए। इसमें आपको ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि केवल शादी के खाने का खर्च और डेकोरेशन का खर्च ही आपको देना होगा। जिस तरह शादी पर खर्च 40 लाख से 50 लाख आ सकता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- jagran

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।