herzindagi
make sugar free sweet recipes

घर पर इन शुगर फ्री स्वीट्स को बनाकर लीजिए होटल का मज़ा

अगर आप भी शुगर फ्री स्वीट्स बनाने जा रही हैं, तो इन शानदार और लाजवाब स्वीट की रेसिपीज को ट्राई कर सकती हैं।  
Editorial
Updated:- 2021-05-07, 11:28 IST

आज के समय में शुगर फ्री स्वीट का डिमांड कुछ अधिक ही देखा जाता है। लगभग हर घर में कोई न कोई एक ऐसा व्यक्ति मौजूद रहता है, जो शुगर फ्री मिठाई खाने के लिए खोजते रहता है। ऐसे में कभी घर पर मिठाई न मिलने के कारण वो इंसान बाहर चला जाता है और बिना सोचे समझे शुगर युक्त मिठाई खाने लगता है। ऐसे में परेशानी भी बढ़ जाती है। अगर आप नहीं चाहती हैं कि अपने बीमार पड़े तो आप भी घर पर आसानी से शुगर फ्री मिठाई की रेसिपीज बना सकती हैं। जी हां, आज इस लेख में हम आपको कुछ शानदार और लाजवाब शुगर फ्री स्वीट्स की रेसिपीज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप बहुत कम समय में घर पर ही बना सकती हैं। इन स्वीट्स का स्वाद चखने के बाद यक़ीनन हर कोई खुश हो जायेगा। तो आइए जानते हैं इन रेसिपीज के बारे में।

शुगर फ्री काजू कतली

sugar free sweet recipes kaju katali inside

सामग्री

काजू पेस्ट- 1 कप, इलायची पाउडर-1/2 चम्मच, दूध-1/3 कप, शुगर फ्री दाना-2 चम्मच, घी-1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में दूध और शुगर फ्री दाने को तब तक मिलाए जब तक अच्छे से घुल न जाए।
  • जब मिश्रण घुल जाए तो इसमें इलायची पाउडर और काजू पेस्ट को भी डालकर अच्छे से मिलाकर मिश्रण तैयार कर लीजिए।
  • इधर आप एक पैन में घी डालकर गरम करें। जब घी गरम हो जाए तो काजू मिश्रण को इसमें डालकर लगभग 5-7 मिनट तक पका लीजिए।
  • 7 मिनट बाद इसे किसी बर्तन में रखकर फैला दीजिए और बर्फी के आकार में काटकर कुछ देर ठंडा होने के लिए रख दीजिए।
  • कुछ देर ठंडा होने के बाद खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें:Mango Special: आम से बनी इन शानदार रेसिपीज का आप भी लीजिए आनंद

शुगर फ्री फिरनी

sugar free sweet recipes firni inside

सामग्री

दूध-2 कप, केसर-2, शहद- 2 चम्मच, चावल-3 चम्मच पिसा हुआ, पिस्ता-3 बारीक़ काट लें, इलायची पाउडर-1/2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • शुगर फ्री फिरनी बनाने के लिए सबसे पहले आप दूध को अच्छे से उबाल लीजिये।
  • लगभग 5 मिनट दूध उबालने के बाद इसमें केसर और इलायची पाउडर को डालें और दूध को चलाते रहे।
  • थोड़ी देर बाद इसमें शहद और पिसे चावल को भी डालकर गाढ़ा होने तक पका लीजिए।(सेहत से भरपूर स्वीट्स की रेसिपी)
  • गाढ़ा होने के बाद गैस को बंद कर दीजिए और ऊपर में पिस्ता से गार्निश करके खाने के लिए सर्व करें।

इसे भी पढ़ें:बादाम से तैयार इन शानदार रेसिपीज को आप भी करें घर पर ट्राई

शुगर फ्री बेसन लड्ड

sugar free sweet recipes besann laddu inside

सामग्री

बेसन-1 कप, घी-2 चम्मच, गुड़-2 चम्मच, ड्राई फ्रूट्स-2 चम्मच, दूध-1 कप, इलायची पाउडर-1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले आप दूध को उबालकर रख लीजिए।
  • इधर एक कढ़ाई में घी गरम करके बेसन को अच्छे से भून लीजिए और इसमें उबले हुए दूध को डालकर चलाते रहे।
  • थोड़ी देर बाद इस मिश्रण में गुड़ के साथ, इलायची पाउडर और ड्राई फ्रूट्स को डालकर अच्छे से पका लीजिए।
  • लगभग 5 मिनट मिश्रण पकने के बाद गैस को बंद कर दीजिए।(सूजी के लड्डू)
  • हल्का ठंडा होने के बाद इस मिश्रण में से लेकर लड्डू के आकार में बना लीजिए।

यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@www.ndtv.com,.imimg.com)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।