herzindagi
image

साउथ कोरिया घूमने वालों के लिए IRCTC का 7N/8D का सस्ता टूर पैकेज आ गया, अभी बुक कर लें टिकट

South Korea IRCTC Tour Package: अगर आप भी साउथ कोरिया की खूबसूरती और लाइफस्टाइल को देखने चाहते हैं, तो IRCTC शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। जल्दी से टिकट बुक कर लीजिए।
Editorial
Updated:- 2025-03-31, 13:24 IST

South Korea Tour Package: पूर्वी एशिया में स्थित साउथ कोरिया एक खूबसूरत और प्रमुख देश है। इस खूबसूरत देश को 'शांत सुबह की भूमि' के नाम से भी जाना जाता है।

साउथ कोरिया एक ऐसा देश है, जो अपनी खूबसूरती से हर साल हजारों विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करता है। अन्य देशों की तरह भारत के लोग भी साउथ कोरिया जैसे खूबसूरत देश को एक्सप्लोर करने का सपना देखते रहते हैं, लेकिन अधिक खर्च होने की डर से घूमने नहीं जाते हैं।

अगर आप भी साउथ कोरिया घूमने का सपना देखते रहते हैं, तो उस सपने को पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया गया है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के माध्यम से यादगार ट्रिप बना सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज के बारे में जानते हैं।

Fascinating साउथ कोरिया (Fascinating South Korea)

south korea irctc tour

आर्टिकल में सबसे पहले आपको यह बता दें कि जिस टूर पैकेज के माध्यम से आईआरसीटीसी आपको साउथ कोइय घूमने वाला है उसका नाम 'Fascinating साउथ कोरिया है।
Fascinating साउथ कोरिया टूर पैकेज के माध्यम से सिर्फ आप अपने घूमने के सपने को ही नहीं, बल्कि अजरबैजान की हसीन लाइफस्टाइल में जीने का सपना भी पूरा कर सकते हैं। इस देश में गगनचुंबी बिल्डिंग से लेकर येलो सागर की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: दुबई और अबू धाबी  घूमने वालों के लिए IRCTC का 4N/5D का सस्ता टूर पैकेज आ गया, अभी बुक कर लें

Fascinating साउथ कोरिया टूर पैकेज डिटेल्स

south korea irctc tour package

  • टूर पैकेज नाम-Fascinating साउथ कोरिया
  • डेस्टिनेशन कवर्ड- सियोल, कुआलालंपुर
  • ट्रैवल मोड- फ्लाइट
  • उड़ान की जगह- चेन्नई
  • ट्रैवल तारीख-03-05-2025
  • वापसी तारीख-11-03-2025
  • अन्य सुविधाएं-खाने-पीने से लेकर स्टे करने की सुविधा टूर पैकेज की कीमत में ही शामिल है।


Fascinating साउथ कोरिया फ्लाइट

आपको बता दें कि Fanscinating साउथ कोरिया के लिए जो फ्लाइट उड़ान भरेगी उसका नंबर MH 183/MH 66 और जो फ्लाइट वापसी से लिए उड़ान भरेगी उका नंबर MH 167/MH 180 है। आपको बता दें कि फ्लाइट चेन्नई से सियोल के लिए उड़ान भरेगी और फिर वापसी सियोल से चेन्नई वाया कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरेगी।

टूर पैकेज की कीमत जानें

south korea irctc tour package in hindi

  • टूर पैकेज कीमत एक व्यक्ति के लिए 2,65,000 रुपये
  • 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 2,19,000 रुपये
  • 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 2,15,000 रुपये
  • 2-11 साल के बच्चों के लिए किराया-1,49,000 रुपये

इसे भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर नहीं होगा आपका ट्रॉली बैग मिसप्लेस, जाने से पहले कर लें ये 3 काम

 

टूर पैकेज कैसे बुक करें और संपर्क नंबर

Fascinating साउथ कोरिया टूर पैकेज को आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। अगर आपको टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप 9003140682, 9003140680 नंबर पर कॉल और मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा, Email id- [email protected] से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।