herzindagi
image

Chaitra Navratri Tour Package: चैत्र नवरात्रि के लिए IRCTC का 3 सबसे शानदार टूर पैकेज, अभी बुक कर लें

IRCTC Chaitra Navratri Tour Package: अगर आप भी चैत्र नवरात्रि में माता वैष्णो देवी के दरबार में जाना चाहते हैं, तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। अपनों के साथ यात्रा पर निकल जाएं।
Editorial
Updated:- 2025-03-28, 20:03 IST

Best 3 Navratri Tour Package By IRCTC: चैत्र नवरात्रि आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जी हां, इस साल पूरे देश में 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा।

चैत्र नवरात्रि के मौके पर भक्त लोग प्रसिद्ध और पवित्र दुर्गा मंदिरों का दर्शन जरूर करते हैं। चैत्र नवरात्रि के मौके पर देश के लगभग हर कोने से भक्त लोग माता वैष्णो के दरबार में भी पहुंचते हैं।

चैत्र नवरात्रि में जब भक्त वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने का प्लान बनाते हैं, तो कई भक्त टूर पैकेज के द्वारा भी जाना पसंद करते हैं। इसलिए आईआरसीटीसी भी शानदार टूर पैकेज लेकर आते रहता है।

इस आर्टिकल में हम आपको आईआरसीटीसी की 3 बेस्ट टूर पैकेज के बारे में बताने रहे हैं, जिसके द्वारा आप भी सस्ते में अपनों के साथ चैत्र नवरात्रि में माता वैष्णो का दर्शन कर सकते हैं।      

माता वैष्णो देवी बाई वंदे भारत (Mata Vaishno Devi By Vande Bharat)

Mata Vishno Devi By Vande Bharat

इस आर्टिकल में हम आपको सबसे पहले माता वैष्णो देवी बाई वंदे भारत आईआरसीटीसी टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • ट्रैवल मोड- ट्रेन द्वारा (वंदे भारत ट्रेन)
  • यात्रा कहां से शुरू है- दिल्ली (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)
  • दिन और रात-1 रात/ 2 दिन
  • टूर पैकेज का डेट- 2 अप्रैल
  • पैकेज कोड-NDR010
  • टूर पैकेज कीमत एक व्यक्ति के लिए 9,145 रुपये
  • 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 7,660 रुपये
  • 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 7,290 रुपये
  • 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया-6,055 रुपये
  • टूर पैकेज की सुविधाएं- नाश्ता से लेकर लंच और डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल।
  • संपर्क नंबर- 8595930980, 8595930955,  8287930908
  • कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Famous Devi Temples: पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध देवी मंदिर, चैत्र नवरात्रि में पहुंचते हैं हजारों भक्त

 

माता वैष्णो देवी एक्स-दिल्ली (Mata Vaishno Devi Ex-Delhi)

Mata Vishno Devi Ex- Delhi

  • ट्रैवल मोड- ट्रेन (3 एसी)
  • दिन और रात-3 रात/ 4 दिन
  • टूर पैकेज का डेट- 2 अप्रैल
  • पैकेज कोड-NDRO1
  • यात्रा कहां से शुरू है- दिल्ली (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)
  • टूर पैकेज कॉस्ट- एक व्यक्ति का कॉस्ट 10,770 रुपये
  • 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 8,100 रुपये
  • 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 6,990 रुपये
  • 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया- 6,320 रुपये
  • टूर पैकेज सुविधा-नाश्ता से लेकर लंच और डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल।
  • संपर्क नंबर-8287930620, 8287930751, 8287930718
  • कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Best Places Near Jhansi: वीकेंड में झांसी के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

माता वैष्णो देवी एक्स वाराणसी (Mata Vaishno Devi Ex-Varanasi)

Mata Vishno Devi Ex-Varanasi

  • ट्रैवल मोड- ट्रेन (3 एसी)
  • ट्रेन नंबर-12237/12238
  • दिन और रात-4 दिन/5 रात
  • टूर पैकेज का डेट- 3 अप्रैल
  • पैकेज कोड-NLR022
  • यात्रा कहां से शुरू है- जयपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशन से
  • टूर पैकेज कॉस्ट- एक व्यक्ति का कॉस्ट 15,460 रुपये
  • 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 9,905 रुपये
  • 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 8,635 रुपये
  • 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया-6,840 रुपये
  • टूर पैकेज सुविधा-नाश्ता से लेकर लंच और डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल।
  • संपर्क नंबर-8287930908,  8287930902
  • कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर  सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,irctc

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।