Best 3 Navratri Tour Package By IRCTC: चैत्र नवरात्रि आने में बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं। जी हां, इस साल पूरे देश में 30 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा।
चैत्र नवरात्रि के मौके पर भक्त लोग प्रसिद्ध और पवित्र दुर्गा मंदिरों का दर्शन जरूर करते हैं। चैत्र नवरात्रि के मौके पर देश के लगभग हर कोने से भक्त लोग माता वैष्णो के दरबार में भी पहुंचते हैं।
चैत्र नवरात्रि में जब भक्त वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने का प्लान बनाते हैं, तो कई भक्त टूर पैकेज के द्वारा भी जाना पसंद करते हैं। इसलिए आईआरसीटीसी भी शानदार टूर पैकेज लेकर आते रहता है।
इस आर्टिकल में हम आपको आईआरसीटीसी की 3 बेस्ट टूर पैकेज के बारे में बताने रहे हैं, जिसके द्वारा आप भी सस्ते में अपनों के साथ चैत्र नवरात्रि में माता वैष्णो का दर्शन कर सकते हैं।
माता वैष्णो देवी बाई वंदे भारत (Mata Vaishno Devi By Vande Bharat)
इस आर्टिकल में हम आपको सबसे पहले माता वैष्णो देवी बाई वंदे भारत आईआरसीटीसी टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं।
- ट्रैवल मोड- ट्रेन द्वारा (वंदे भारत ट्रेन)
- यात्रा कहां से शुरू है- दिल्ली (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)
- दिन और रात-1 रात/ 2 दिन
- टूर पैकेज का डेट- 2 अप्रैल
- पैकेज कोड-NDR010
- टूर पैकेज कीमत एक व्यक्ति के लिए 9,145 रुपये
- 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 7,660 रुपये
- 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 7,290 रुपये
- 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया-6,055 रुपये
- टूर पैकेज की सुविधाएं- नाश्ता से लेकर लंच और डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल।
- संपर्क नंबर- 8595930980, 8595930955, 8287930908
- कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
माता वैष्णो देवी एक्स-दिल्ली (Mata Vaishno Devi Ex-Delhi)
- ट्रैवल मोड- ट्रेन (3 एसी)
- दिन और रात-3 रात/ 4 दिन
- टूर पैकेज का डेट- 2 अप्रैल
- पैकेज कोड-NDRO1
- यात्रा कहां से शुरू है- दिल्ली (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन)
- टूर पैकेज कॉस्ट- एक व्यक्ति का कॉस्ट 10,770 रुपये
- 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 8,100 रुपये
- 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 6,990 रुपये
- 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया- 6,320 रुपये
- टूर पैकेज सुविधा-नाश्ता से लेकर लंच और डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल।
- संपर्क नंबर-8287930620, 8287930751, 8287930718
- कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते सकते हैं।
माता वैष्णो देवी एक्स वाराणसी (Mata Vaishno Devi Ex-Varanasi)
- ट्रैवल मोड- ट्रेन (3 एसी)
- ट्रेन नंबर-12237/12238
- दिन और रात-4 दिन/5 रात
- टूर पैकेज का डेट- 3 अप्रैल
- पैकेज कोड-NLR022
- यात्रा कहां से शुरू है- जयपुर, लखनऊ और वाराणसी रेलवे स्टेशन से
- टूर पैकेज कॉस्ट- एक व्यक्ति का कॉस्ट 15,460 रुपये
- 2 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 9,905 रुपये
- 3 व्यक्ति एक साथ पैकेज बुक करते हैं, तो किराया 8,635 रुपये
- 5-11 साल के बच्चों के लिए किराया-6,840 रुपये
- टूर पैकेज सुविधा-नाश्ता से लेकर लंच और डिनर की सुविधा। इसके अलावा स्टे करने के लिए डीलक्स होटल।
- संपर्क नंबर-8287930908, 8287930902
- कैसे बुक करें- इस टूर पैकेज को बुक करने के लिए आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,irctc
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों