पैसा वसूल ट्रिप..! मानसून में ओरछा और खजुराहो घूमने का IRCTC का धांसू ऑफर, होटल और खाने का खर्च शामिल

Orchha To Khajuraho Tour Package: मानसून में मध्य प्रदेश की खूबसूरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो IRCTC ओरछा और खजुराहो घूमने का शानदार और सस्ता टूर पैकेज लेकर आया है। 
image

irctc orchha to khajuraho tour package: मानसून में घूमने की बात होती है, तो मध्य प्रदेश का नाम जरूर लिया जाता है। ह्रदय राज्य के नाम से प्रसिद्ध मध्य प्रदेश में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां मानसून में घूमना किसी जन्नत से कम नहीं है। ओरछा और खजुराहो भी, मध्य प्रदेश की दो ऐसी जगहें हैं, जहां मानसून में दूर-दूर से पर्यटक पहुंचते हैं। अगर आप भी ओरछा और खजुराहो घूमने का सपना देखते रहते हैं, तो IRCTC बहुत कम बजट में पूरे 4 रात और 5 दिनों तक घूमने का शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इन टूर पैकेज में दोनों ही जगहों की खूबसूरती को करीब से देख सकते हैं। आइए इस टूर पैकेज की तमाम सुविधाओं और किराए के बारे में जानते हैं।

ओरछा-खजुराहो टूर पैकेज कहां से शुरू हो रहा है?

irctc orchha tour package under 14000

  • सबसे पहले आपको बता दें कि टूर पैकेज का पूरा नाम 'ओरछा एंड खजुराहो टूर पैकेज WBH 37' है।
  • इस टूर पैकेज की शुरुआत 4 अगस्त को हो रही है।
  • 4 अगस्त से हर दिन इस टूर पैकेज का हिस्सा बन सकते हैं।
  • यह टूर पैकेज उत्तर प्रदेश के झांसी शहर से शुरू हो रहा है।
  • ओरछा-खजुराहो टूर पैकेज का कोड WBH37 है।

ओरछा-खजुराहो टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधा

irctc orchha tour package

  • ओरछा-खजुराहो टूर पैकेज में यात्रियों को कई शानदार और आरामदायक सुविधाएं मिलेंगी। जैसे
  • झांसी से ओरछा-खजुराहो घूमने के लिए एसी बस की सुविधा मिलेगी।
  • इस टूर पैकेज में डीलक्स होटल में स्टे करने का शानदार मौका।
  • टूर पैकेज में ही घूमने से लेकर खाने-पीने का पूरा कॉस्ट शामिल है।
  • ट्रिप में आप अपने साथ बच्चों को भी लेकर जा सकते हैं।
  • टूर पैकेज में ओरछा के लक्ष्मीनारायण से लेकर चतुर्भुज मंदिर और राम राजा मंदिर के अलावा खजुराहो में कंदरिया महादेव मंदिर, लक्ष्मण मंदिर और देवी जगदम्बा मंदिर के दर्शन करने का शानदार मौका मिलेगा।

ओरछा-खजुराहो टूर पैकेज का किराया

irctc khajuraho tour package

  • अगर कोई सिंगल टिकट बुक करता है, तो किराया 37, 750 रुपये है।
  • 2 लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो उसका किराया 18,900 रुपये है।
  • अगर 3 लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो 14,350 रुपये किराया है।
  • अगर 5-11 साल के बच्चे को साथ ट्रिप पर जाना चाहते हैं और उसके लिए बेड लेना चाहते हैं तो 11,600 रुपये और बेड नहीं चाहिए, तो 10, 600 रुपये किराया है।

ओरछा-खजुराहो टूर पैकेज कैसे बुक करें?

ओरछा-खजुराहो टूर पैकेजको आसानी से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आप आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम (irctc tourism.com) की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, टूर पैकेज के बारे अधिक जानकारी के लिए 8287931724 और 7021090644 मोबाइल नंबर कॉल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image@shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP