Dubai And Abu Dhabi IRCTC Tour Package: विदेश घूमने का सपना लगभग हर कोई देखता है। इसलिए जब भी विदेश घूमने की बात होती है, तो कई लोग दुबई और अबू धाबी का नाम जरूर लेते हैं।
दुबई और अबू धाबी घूमने की बात होती है, तो सबसे पहले पैसे की बात होती है कि कितना खर्च आएगा। जब खर्च अधिक लगता है, तो कई लोग दुबई और अबू धाबी घूमने का सिर्फ सपना ही देखते हैं और जाने की हिम्मत नहीं करते हैं।
अगर आप भी अभी तक दुबई और अबू धाबी घूमने का सपना ही देख रहे, तो उस सपने पूरा करने के लिए आईआरसीटीसी (IRCTC) एक बेस्ट टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज के माध्यम से बहुत कम खर्च में अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको बता दें कि आईआरसीटीसी जिस टूर पैकेज के माध्यम से दुबई से लेकर अबू धाबी घूमने वाला है, उसका नाम 'Dazzling दुबई एंड अबू धाबी एक्स-मुंबई' है।
Dazzling दुबई एंड अबू धाबी एक्स-मुंबई के माध्यम से आप सिर्फ घूमने के अपने सपनों को ही नहीं, बल्कि दुबई एंड अबू धाबी की लाइफस्टाइल में जीने का सपना भी पूरा कर सकते हैं। इस ट्रिप में गगनचुंबी बिल्डिंग से लेकर रेगिस्तान को करीब से देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Chaitra Navratri Tour Package: चैत्र नवरात्रि के लिए IRCTC का 3 सबसे शानदार टूर पैकेज, अभी बुक कर लें
आपको बता दें कि Dazzling दुबई एंड अबू धाबी के लिए जो फ्लाइट उड़ान भरेगी उसका नम्बर-G9 406 और जो फ्लाइट वापसी के लिए उड़न भरेगी उसका नंबर G9 405 है। आपको यह भी बता दें कि फ्लाइट मुंबई से शारजाह के लिए उड़ान भरेगी और फिर वापसी शारजाह से मुंबई के लिए उड़ान भरेगी।
Dazzling दुबई एंड अबू धाबी एक्स-मुंबई टूर पैकेज को आप irctc.tourism.com की वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं। अगर आपको टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो आप 8287931886 नंबर पर कॉल और मैसेज कर सकते हैं। इसके अलावा, Email [email protected] से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।