Bhopal To Hanumantiya Island: गर्मी में भोपाल से हनुवंतिया टापू के लिए बनाएं रोड ट्रिप, सफर में इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

Hanumantiya Island Trip: अगर आप भी भोपाल से किसी शानदार जगह के लिए रोड ट्रिप बना रहे हैं, तो राज्य के एकमात्र हनुवंतिया टापू को एक्सप्लोर करने पहुंच जाना चाहिए। वीकेंड में बनाएं प्लान।
image

Bhopal To Hanumantiya Island Road Trip: देश के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश हिन्दुस्तान का दिल कहा जाता है। यह देश के सबसे बड़े राज्यों से भी एक माना जाता है। इसकी राजधानी भोपाल है।

राजधानी भोपाल एक खूबसूरत शहर है। भोपाल को कई लोग झीलों की नगरी के नाम से तो जानते ही हैं, लेकिन जब भीषण गर्मी पड़ने लगती है, तो स्थानीय लोग आसपास में स्थित ठंडी-ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते हैं।

मध्य प्रदेश में स्थित किसी शानदार और ठंडी जगह घूमने की बात होती है, तो हनुवंतिया टापू का नाम जरूर लिया जाता है। हनुवंतिया टापू राज्य की एक ऐसी जगह है, जिसे 'मिनी गोवा' के नाम से भी जाना जाता है।

इस आर्टिकल में हम आपको भोपाल से हनुवंतिया टापू के लिए शानदार रोड ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं। रोड ट्रिप में आप अन्य कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

भोपाल से हनुवंतिया टापू जाने का रूट (Bhopal To Hanumantiya Island Route)

Bhopal To Hanumantiya Island Route

भोपाल से हनुवंतिया टापू यानी आइलैंड रोड ट्रिप रूट में पड़ने वाली शानदार जगहों के बारे में जानने से पहले आपको यह बता दें कि भोपाल से हनुवंतिया टापू की दूरी करीब 231 किमी है। भोपाल से हनुवंतिया टापू जाने के लिए आपको वाया कन्नोड रोड से जाना होगा, जो रोड ट्रिप के बीच में पड़ेगा। भोपाल से हनुवंतिया टापू जाने में करीब 5 घंटे का समय लग सकता है।

अगर आप भोपाल से हनुवंतिया टापू के लिए वाया कन्नोड से जाते हैं, तो रोड ट्रिप में आप कन्नोड के साथ-साथ आष्टा, पामखेड़ी और नर्मदा नगर जैसी जगहों को एक्सप्लोर करते हुए हनुवंतिया टापू पहुंच सकते हैं।

  • नोट: अगर आप सुबह-सुबह भोपाल से हनुवंतिया टापू के लिए निकलते हैं, तो इन जगहों को एक्सप्लोर करते हुए शाम तक हनुवंतिया टापू पहुंच जाएंगे। एक रात आप हनुवंतिया टापू में स्टे करके अगले दिन हनुवंतिया टापू को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

आष्टा में घूमने की जगहें

bhopal to hanumantiya island road trip best places

भोपाल से हनुवंतिया टापू रोड ट्रिप का पहला पड़ाव आष्टा को माना जाता है। आष्टा, मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित एक छोटी, लेकिन बेहद ही खूबसूरत जगह है। आष्टा को ऐतिहासिक वजहों से भी एक प्रसिद्ध शहर माना जाता है।

आष्टा में आप पहाड़ी की चोटी पर स्थित जैन मंदिर से लेकर खेड़ापति मंदिर, ईलाही माता मंदिर और भंवरा गांव जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, इस शहर के किनारे से बहने वाली पार्वती नदी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

कन्नोड में घूमने की जगहें

भोपाल से हनुवंतिया टापू रोड ट्रिप का दूसरा पड़ाव कन्नोड को माना जाता है, जहां आप कुछ देर आराम करने के साथ कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मालवा क्षेत्र में स्थित यह एक पहाड़ी इलाका है, जो विंध्य पर्वतमाला से घिरा हुआ है।

विंध्य पर्वतमाला से घिरा कन्नोड में आप ट्रेकिंग से लेकर हाइकिंग भी कर सकते हैं। यहां के जंगलों में आप प्रवासी पक्षियों को करीब से देख सकते हैं। गर्मी में यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं बहती रहती है।

नर्मदा नगर में घूमने की जगह

bhopal to hanumantiya island road trip places ti visit

मध्य प्रदेश के पूर्वी निमाड़ जिले की पुनासा तहसील में स्थित नर्मदा नगर एक खूबसूरत जगह है, जो घने जगंलों के साथ-साथ अन्य कई चीजों के लिए जाना जाता है। नर्मदा नगर, कन्नोड के बाद तीसरा पड़ाव हो सकता है। यह हनुवंतिया टापू से कुछ ही दूरी पर मौजूद है। नर्मदा नगर, सबसे अधिक नर्मदा नगर बांध के लिए जाना जाता है।

इसे भी पढ़ें:Sangla Trip: गर्मी में दिल्ली से 3 दिन के लिए सांगला घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

हनुवंतिया टापू में क्या करें?

things to do in hanumantiya island

हनुवंतिया टापू अपनी खूबसूरती और ठंडी-ठंडी हवाओं के साथ-साथ अन्य कई चीजों के लिए प्रसिद्ध है। हनुवंतिया टापू में आप टेंट सिटी में स्टे करने का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। यहां बैकवाटर का लुत्फ उठाने के साथ-साथ प्रकृति की सुंदरता को करीब से देख सकते हैं।

हनुवंतिया टापू में आप जेट स्कीइंग, मोटरबोटिंग, ज़ोरबिंग, बोट राइडिंग आदि अन्य कई एडवेंचर एक्टिविटीज का शानदार लुत्फ उठा सकते हैं। टापू में आप टेंट सिटी रेस्टोरेंट में देशी और विदेशी व्यंजनों का स्वाद भी चख सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
[email protected],lightuptemples.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP