Prashar Lake Trip: हिमाचल की हसीन वादियों में स्थित पराशर झील के लिए दिल्ली से बनाएं शानदार ट्रिप, दृश्य देख झूम उठेंगे

Delhi To Prashar Lake Trip: अगर आप भी हिमाचल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस बार पराशर झील की खूबसूरती देखने पहुंच जाएं। नजारे देख अभिभूत हो जाएंगे। 
image

Delhi To Prashar Lake Trip Via Mandi: हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में ऐसी कई मनमोहक और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां की खूबसूरती देख लगभग हर कोई अभिभूत हो जाता है।

कुल्लू-मनाली से लेकर स्पीति वैली और शिमला से लेकर डलहौजी की खूबसूरती के बारे में लगभग हर कोई जानता है। हिमाचल की खूबसूरती में जिस तरह हिल स्टेशन चार चांद लगाने का काम करते हैं ठीक उसी तरह इस राज्य में स्थित कुछ झील भी करती हैं।

हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में स्थित पराशर भी एक ऐसी झील है, जिसकी खूबसूरती देखकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप दिल्ली से पराशर झील के लिए शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

पराशर झील के बारे में

delhi to prashar lake road trip

सबसे पहले पराशर झील के बारे में जान लेते हैं। पराशर झील का नाम ऋषि पराशर के नाम पर है। पराशर झील समुद्र तल से करीब 2 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। इस झील के किनारे ऋषि पराशर का प्राचीन और पवित्र मंदिर मौजूद है। इस झील के चारों तरफ ऊंचे-ऊंचे पहाड़ मौजूद है। बर्फबारी में पराशर झील की खूबसूरती चरम पर होती है। गर्मी के मौसम में यहां कई लोग ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।

इसे भी पढ़ें:Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि में वैष्णो देवी जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को न करें इग्नोर

दिल्ली से मंडी कैसे पहुंचें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली से पराशर झील पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको हिमाचल के मंडी जिले में पहुंचना होगा। ऐसे में आप दिल्ली में स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से हिमाचल रोडवेज बस लेकर मंडी पहुंच सकते हैं।
अगर आप देर शाम या रात में बस पकड़ते हैं, तो सुबह-सुबह मंडी पहुंच सकते हैं। मंडी पहुंचने के बाद आप एक रात मंडी में ही स्टे कर सकते हैं। मंडी में कुछ बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद अगले दिन मंडी से पराशर झील के लिए निकल सकते हैं।

नोट: दिल्ली से मंडी ट्रेन और हवाई सफर के द्वारा पहुंचना उल्टा और महंगा पड़ सकता है, इसलिए आप बस से सफर करें। दिल्ली से मंडी हिमाचल रोडवेज की बसों का किराया करीब 650 रुपये होता है।

मंडी में घूमने की शानदार जगहें

delhi to prashar lake via mandi

अगर आप मंडी में स्टे करते हैं, तो आप एक से एक शानदार और खूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंडी जिले को कई लोग 'छोटा काशी' के नाम से भी जानते हैं, क्योंकि यहां कई प्राचीन और प्रसिद्ध मौजूद हैं।
मंडी शहर में आप त्रिलोकी नाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, रिवालसर झील और सुंदरनगर झील जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। मंडी में आप ट्रैकिंग से लेकर हाईकिंग और कैम्पिंग जैसी मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।

मंडी से पराशर झील कैसे पहुंचें

मंडी से पराशर झील पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए तीन यातायात साधन के द्वारा पहुंच सकते हैं। पहला-हिमाचल रोडवेज बस, कैब बुक करके और तीसरा बाइक रेंट पर लेकर।

आपको बता दें कि मंडी बस स्टैंड से पराशर झील के लिए सुबह-सुबह 8 बजे बस खुलती है और वही बस शाम को 4 बजे मंडी के लिए रिटर्न आती है। बस का किराया करीब 120-150 रुपये होता है। अगर आप कैब बुक करते हैं तो 2000-3000 रुपये के बीच में किराया होता है। इसके अलावा, आप 500-700 रुपये के बीच में बाइक रेंट पर लेकर पराशर झील को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Gorakhpur Link Expressway: गोरखपुर से शुरू हो रहे इस नए एक्सप्रेसवे के बारे में जान लें यहां, यात्रा में नहीं होगी परेशानी

मंडी और पराशर झील के बीच में स्थित शानदार जगहें

delhi to prashar lake trip

सबसे पहले आपको यह बता दें कि मंडी से पराशर झील की दूरी करीब 50 किमी है। इस 50 किमी की दूरी में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। इस सफर में आप कई मनमोहक और लुभावने दृश्यों को भी कैमरे में कैद कर सकते हैं।

मंडी और पराशर झील के बीच में स्थित खलियार गांव से लेकर बिजनी, आईआईटी मंडी,संदोया गांव, सघली गांव और बाघी गांव को एक्सप्लोर करते हुए पराशर झील पहुंच सकते हैं। रास्ते में पड़ने वाली इन जगहों जगहों पर चाय का स्वाद लेते हुए आप हिमालय पर्वत की खूबसूरती को करीब से निहार सकते हैं।

ट्रिप में इन बातों का ध्यान रखें

about parahsar lake

  • सफर के लिए आप कुछ फास्ट फूड पैक कर सकते हैं, क्योंकि झील के आसपास बहुत कम दुकानें मिलेंगी।
  • मंडी से पराशर झील के लिए आप मानसून में ट्रिप न करके गर्मी या ठंड में बनाएं।
  • मंडी से पराशर के लिए आप सुबह-सुबह निकल सकते हैं ताकि अंधेरा होने से पहले वापस आ सकें।
  • अगर आपको टेढ़े-मेढ़े रास्ते में उल्टी होती है, तो आप दवा लेना न भूलें।


अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@personal

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP