वर्ल्ड की ये नाइट मार्केट्स हैं बेहद फेमस, आप भी करें एक्सप्लोर

जब हम ट्रेवल करते हैं तो वहां पर शॉपिंग करना हमें काफी अच्छा लगता है। लेकिन दुनियाभर में ऐसे कई नाइट मार्केट्स हैं, जिन्हें एक्सप्लोर करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। 

 

famous night markets of the world

नाइट मार्केट एशियन कल्चर में काफी लंबे समय से चलन में हैं और अब दुनियाभर में इस तरह की मार्केट काफी पॉपुलर होती जा रही हैं। ये बाजार खुली हवा में लगते हैं और शाम के ठंडे तापमान के साथ लोगों की शॉपिंग का आनंद कई गुना बढ़ जाता है।

आप इन बाजारों में खाने से लेकर कपड़े, ज्वैलरी, सब्जियां और अन्य चीजें आसानी से खरीद सकते हैं। ये बाजार कई तरह के होते हैं। जहां कुछ पूरे वर्ष खुले रहते हैं, तो कुछ केवल वीकेंड पर लगते हैं तो कुछ सीजनल भी होते हैं। दिन ढलने के बाद लगने वाली इन मार्केट में शॉपिंग करने का एक अलग आनंद ही होता है।

तो चलिए आज इस लेख में हम आपको वर्ल्ड की कुछ बेहद ही फेमस नाइट मार्केट के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको भी एक बार जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए-

ट्रेन नाइट मार्केट रचचाडा, बैंकॉक

famous night markets bangkok

इस पॉपुलर मार्केट को चार जोन में डिवाइड किया जा सकता हैः बार और शॉपिंग, फूड और एक्टिविटीज। शनिवार की रात को, सस्ते चमड़े के हैंडबैग, एंटीक आइटम्स और फर्नीचर खरीदने के लिए टूरिस्ट और थाई लोग रचदापिसेक मेट्रो स्टेशन के पास जमा हो जाते हैं। हालांकि इस बाजार में मूल रूप से इस्तेमाल किए गए स्कूटर और कारों के पुर्जों को बेचना था, हालांकि इसमें विंटेज मोटरबाइक भी हैं। यहां पर आप विंटेज कैमरे और विनाइल थाई रिकॉर्ड आदि भी पा सकते हैं। यह दुनिया भर के सबसे पॉपुलर नाइट मार्केट में से एक है जहां आपको एक बार अवश्य जाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:जानें दिल्ली की खान मार्केट क्यों है फेमस?

शनिवार नाइट बाजार, अरपोरा, गोवा

famous night markets in goa

गोवा को अपने खूबसूरत बीचेस के लिए जाना जाता है। हालांकि, यहां पर लगने वाला शनिवार नाइट बाजार भी उतना ही पॉपुलर है। हर शनिवार बाघा और अंजुना बीचेस के कुछ किलोमीटर दूर शाम 6 बजे से अरपोरा जीवंत हो उठता है। यह नाइट मार्केट 1999 में शुरू हुआ था और यहां पर सौ से अधिक स्टॉल हैं।(भारत के सबसे सस्ते मार्केट)

इस स्थान पर आप बीच क्लॉथिंग से लेकर हैंडीक्राफ्ट, चंकी ज्वैलरी, जूते, लेदर एक्सेसरीज, कश्मीरी कालीन, यहां तक कि मसाले और चाय भी खरीद सकते हैं। इस स्थान पर कई स्टॉल्स विदेशियों द्वारा भी चलाए जाते हैं। इस स्थान पर आपको बहुत सारे टैटू और पियर्सिंग आर्टिस्ट भी मिल जाएंगे। यह जगह न केवल खरीदारी के लिए बढ़िया है, बल्कि स्थानीय गोवा से लेकर विदेशी वैश्विक तक के व्यंजन परोसने वाले लाइव संगीत, बार और रेस्तरां के साथ मौज-मस्ती करने वालों के लिए पार्टी जोन भी हैं।

इसे भी पढ़ें:ये हैं मोहाली के फेमस और सस्ते मार्केट्स, जमकर कर सकते हैं खरीदारी


टेम्पल स्ट्रीट नाइट मार्केट, हांगकांग

some famous night markets

हांगकांग के टेम्पल स्ट्रीट नाइट मार्केट को हर सैलानी एक्सप्लोर करना पसंद करता है। यहां पर सूरज ढलते ही टिन हुआ टेम्पल के आसपास का इलाका गुलजार होने लगता है। इस मार्केट में आपको लोकल डिशेज जैसे डिम सम, सी फूड, पॉट राइस, नूडल्स, रोस्ट मीट आदि का टेस्ट लेने का मौका मिलता है।

इस मार्केट में वेंडर्स इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर घड़ियां, कपड़े, जेड ज्वैलरी, पारंपरिक चीनी क्रॉकरी से लेकर पारंपरिक चीनी दवा तक सब कुछ बेचते हैं। यहां पर आप मंदिर के बाहर गाए जाने वाले पारंपरिक कैंटोनीज़ ओपेरा का आनंद ले सकते हैं।(भारत के 8 फेमस चोर बाजार)

तो अब आपको जब भी मौका मिले, तो इन फेमस नाइट मार्केट में जाएं और अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- tripadvisor, thegoavilla, wikipedia

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP