Jammu Kashmir: शिव खोड़ी मंदिर से लौट रही बस पर आतंकी हमला, जानें इस मंदिर की खासियत

Shiv Khori Temple: शिव खोड़ी मंदिर एक प्राचीन और पवित्र मंदिर माना जाता है। जिस शिव खोड़ी मंदिर का दर्शन करके लौट रही बस पर आतंकी हमला हुआ उस मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्यों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

 

about shiv khori temple and cave jammu terrorist attack

Shiv Khori Temple Terrorist Attack: भारत एक आध्यात्मिक देश है। इस देश में पूर्व से लेकर पश्चिम और दक्षिण से लेकर उत्तर भारत के कई गांव और शहरों में एक से एक पवित्र और विश्व प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं।

जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में भी एक से एक पवित्र और प्रसिद्ध मंदिर मौजूद है। जैसे- जम्मू प्रान्त में मौजूद वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ गुफा मंदिर, शंकराचार्य मंदिर और मार्तंड सूर्य मंदिर।

जम्मू कश्मीर प्रान्त में स्थित अन्य मंदिरों की तरह शिव खोड़ी मंदिर को भी एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर माना जाता है। हाल में ही इस मंदिर का दर्शन करके लोगों से भरी बस कटरा लौट रही थी जिस पर आतंकी हमला हुआ था और इस हमले में करीब 10 लोगों की जान चली गई थी।

इस आर्टिकल में हम आपको शिव खोड़ी मंदिर से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और यहां स्थित गुफा से जुड़ी कुछ रहस्यमयी कहानियों के बारे में बताने जा रहे हैं।

शिव खोड़ी मंदिर (Shiv Khori Temple)

Shiv Khori Temple

शिव खोड़ी मंदिर से जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में जानने से पहले आपको यह बता देते हैं कि यह मंदिर जम्मू-कश्मीर में कहां मौजूद है। दरअसल, यह पवित्र मंदिर जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में स्थित एक हिन्दू धार्मिक महत्व वाली गुफा है। यह भगवान शिव को समर्पित मंदिर है।

शिव खोड़ी मंदिर वैष्णो देवी मंदिर से 80 किमी, कटरा से करीब 80 किमी, जम्मू से करीब 100 और राजधानी श्रीनगर से करीब 300 किमी की दूरी पर मौजूद है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिव खोड़ी मंदिर को जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी के बाद दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक स्थान माना जाता है।

इसे भी पढ़ें:इस मंदिर में भगवान विष्णु के पैर के छाप की होती है पूजा, जानें कैसे बना ये निशान और क्या है इसके पीछे का रहस्य?

शिव खोड़ी मंदिर की पौराणिक कथा (Shiv Khori Temple Myth)

Shiv Khori Temple Myth

शिव खोड़ी मंदिर की पौराणिक कथा काफी दिलचस्प है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह कहा जाता है कि भस्मासुर नामक दानव ने तप कर भगवान शिव से वरदान मांगा कि वह जिस किसी पर भी अपना हाथ रखेगा, वह भस्म हो जाएगा।(ये हैं श्रीनगर की खूबसूरत जगहें)

वरदान मिलने के बाद भस्मासुर भगवान शिव को ही भस्म करने की इच्छा ले बैठा। जब यह भगवान शिव को मालूम चला तो वो शिव खोड़ी मंदिर गुफा में छुप गए थे। मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु ने मोहिनी अवतार में आकर वध किया था।

डमरू की तरह है शिव खोड़ी मंदिर गुफा (Shiv Khori Temple cave jammu)

Shiv Khori Temple cave jammu

शिव खोड़ी मंदिर गुफा के बारे में कहा जाता है कि भगवान शिव की यह गुफा डमरू के आकार की बनी है, जो दो छोरों से चौड़ी व बीच से संकरी है। कहा जाता है कि यह गुफा इस कदर संकरी है कि श्रद्धालुओं को झुककर प्रवेश करना होता है।

शिव खोड़ी मंदिर गुफा के बारे में यह भी माना जाता है कि यहां भगवान शिव के साथ-साथ मां पार्वती, भगवान कार्तिकेय, गणेश और मां काली सहित अन्य कई देवी देवताओं की पिंडियां मौजूद हैं। आपको बता दें कि शिव खोड़ी गुफा जाने के लिए करीब 3 से 4 किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ती है।

इसे भी पढ़ें:Varanasi Tourism: दिल्ली से 3 दिन वाराणसी घूमने का बेस्ट प्लान, ट्रिप में इन जगहों को एक्सप्लोर करें

मंदिर दर्शन से भक्तों की हर मुराद होती है पूरी (Shiv khori temple terrorist attack)

Shiv khori temple terrorist attack

शिव खोड़ी मंदिर और गुफा एक पवित्र स्थान माना जाता है। कहा जाता है कि जो भी भक्त माता वैष्णो का दर्शन करने जाते हैं, तो शिव खोड़ी मंदिर का दर्शन करने भी जरूर जाते हैं। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि जो भक्त यहां सच्चे मन से पहुंचता है, उसकी सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू के कटरा से शिव खोड़ी मंदिर के लिए बस चलती रहती है। जब मंदिर का दर्शन करके बस कटरा लौट रही थी, तभी बस पर आतंकी हमला हुआ था और इस हमले में करीब 10 लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image@jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP