हिन्दू धर्म में वैष्णो देवी यात्रा का बेहद ही महत्व है। यहां न जाने कितने भक्तों की मुरादें पूरी हो जाती हैं। इसलिए यहां हर साल लाखों भक्त मां वैष्णो जी का दर्शन करने पहुंचते हैं। खासकर नवरात्रि के दिनों में यहां सबसे अधिक भक्त पहुंचते हैं।
इस साल नवरात्रि 26 सितंबर से लेकर 4 अक्टूबर तक है और 5 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा।
अगर आप भी आने वाले दिनों में मां वैष्णो जी का दर्शन करने जा रहे हैं तो आसपास में स्थित इन बेहतरीन जगहों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं। आइए जानते हैं।
जिस तरह माता वैष्णो का मंदिर अध्यात्मिक का केंद्र है ठीक उसी तरह पटनीटॉप प्राकृतिक खजाना माना जाता है। हिमालय की गोद में स्थित पटनीटॉप घने देवदार और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के लिए फेमस है।
पटनीटॉप में आप पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, ट्रैकिंग आदि कई एडवेंचर गेम्स का लुत्फ़ उठा सकते हैं। अगर आप सर्दियों में यहां घूमने जाते हैं तो बर्फ़बारी भी मिल जाएगी। नवरात्रि के दिनों में जो भी भक्त वैष्णो मां का दर्शन करने पहुंचते हैं वो लगभग सभी सैलानी यहां घूमने के लिए ज़रूर पहुंचते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कटरा से पटनीटॉप लगभग 1 घंटे में पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:नवरात्रि में मां दुर्गा के इन 8 मंदिरों में आप भी दर्शन करने पहुंचें, मुरादे होंगी पूरी
मां वैष्णो जी का दर्शन करने के बाद अगर आप किसी हिल स्टेशन घूमना चाहते हैं तो फिर आपको सनासर घूमने के लिए ज़रूर पहुंचना चाहिए।
इस खूबसूरत जगह पर घूमने के साथ-साथ पैराग्लाइडिंग, बोट राइड और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी अन्य कई एक्टिविटीज एन्जॉय कर सकते हैं। यहां कश्मीरी संस्कृति का भी अनुभव देख सकते हैं। कटरा से सनासर लगभग 2 घंटे में पहुंच सकते हैं।(जम्मू-तवी में घूमने के लिए जगहें)
बटोत एक बेहद ही खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशनहै। चेनाब नदी के किनारे स्थित इस जगह दूर-दूर से सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। यहां आप सुकून के पल बिता सकते हैं।
यहं की वादियों में घूमने के साथ-साथ यहां आप जंगल में कैंपिग कर सकते हैं। इसके अलावा यहां आप ट्रैकिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। आपको बता दें कि कटरा से बटोत की दूरी लगभग 81 किमी है और पटनीटॉप से लगभग 12 किमी दूर है।
इसे भी पढ़ें:IRCTC Tour: नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 3 बेहतरीन टूर पैकेज, पढ़ें पूरी जानकारी
झज्जर कोटली वैष्णो मंदिर के आसपास घूमने के लिए एक बेस्ट और खूबसूरत जगह है। यहां की मनमोहक खूबसूरती और सुंदरता को देखर आप भी कुछ देर के लिए सोच में पड़ जाएंगे। यह एक फेमस पिकनिक स्पॉट भी है।
अगर आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ घूमने के लिए जा रहे हैं तो फिर आपको यहां घूमने के लिए ज़रूर जाना चाहिए। यहां आप एडवेंचर गेम्स का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं। वैष्णो मंदिर से झज्जर कोटली की दूरी लगभग 31 किमी है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@wikimedia,travelshoebum)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।