Delhi to Varanasi Itinerary: भारत के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थलों के बारे में जिक्र होता है, तो उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर का नाम जरूर लिया जाता है। वाराणसी की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर महीने हजारों विदेशी सैलानी भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
गंगा नदी के किनारे स्थित वाराणसी को मुक्ति और शुद्धिकरण के लिए देश का सबसे पवित्र स्थल माना जाता है। यहां स्थित मंदिर और घाटों की खूबसूरती को निहारने का एक अलग ही सुखद अनुभव होता है।
अगर आप भी आने वाले दिनों में वाराणसी जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इस आर्टिकल को आपको जरूर पढ़ना चाहिए। जी हां, इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से 3 दिन वाराणसी घूमने का बेस्ट प्लान बता रहे हैं। ट्रिप में इन जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
दिल्ली से वाराणसी कैसे पहुंचें? (How to reach delhi to varanasi)
दिल्ली से वाराणसी आप आसानी से पहुंच सकते हैं। इसके लिए आप हवाई मार्ग, ट्रेन, बस या पर्सनल गाड़ी से भी वाराणसी की धरती पर पहुंच सकते हैं।
हवाई मार्ग से- अगर आप हवाई मार्ग से वाराणसी पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है। दिल्ली से लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के लिए नियमित फ्लाइट चलती रहती है। हवाई अड्डे से लोकल टैक्सी या बस लेकर वाराणसी की गलियों में पहुंच सकते हैं।
ट्रेन के द्वारा- वाराणसी एक ऐसा शहर है, जहां राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कई बड़े शहरों से ट्रेन द्वारा आसानी से पहुंच जा सकता है। दिल्ली से वाराणसी रेलवे स्टेशन के लिए हर दिन ट्रेनें चलती रहती हैं। कुछ समय पहले ही दिल्ली से वाराणसी के लिए वंदे भारत ट्रेन भी खुली है, ताकि भक्त जल्दी पहुंच सकें।
सड़क मार्ग द्वारा- दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा भी वाराणसी की गलियों में आसानी से पहुंच जा सकता है। इसके लिए आप दिल्ली से आगरा होते हुए लखनऊ और लखनऊ से वाराणसी की धरती पर पहुंच सकते हैं। आपको बता दें कि दिल्ली के कश्मीरी गेट बस स्टैंड से वाराणसी से लिए सरकारी बस चलती रहती है। आप पर्सनल गाड़ी से भी पहुंच सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Amarnath Yatra: पहली बार अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, तो इन टिप्स को न करें इग्नोर
वाराणसी में ठहरने की बेस्ट जगहें (Where to stay in varanasi)
वाराणसी उत्तर प्रदेश का खूबसूरत और चर्चित शहर है। यह हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां बड़े पैमाने पर कॉटेज, होटल, रिसॉर्ट या विला आसानी से मिल जाते हैं।
वाराणसी में ठहरने के लिए आप क्रिसर्न्त पेइंग गेस्ट हाउस, काशी गंगा होमस्टे, गांधी गंगा गेस्ट हाउस, शांति गेस्ट हाउस, न्यू होटल यात्री निवास और होटल चन्द्र में बहुत का पैसे में रूम बुक कर सकते हैं।
वाराणसी में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (Best places to eat in varanasi)
वाराणसी सिर्फ अपनी खूबसूरती और धार्मिक जगहों के लिए ही नहीं, बल्कि कई लजीज पकवानों के लिए भी पूरे भारत में प्रसिद्ध स्थान माना जाता है। यहां आप स्थानीय व्यंजनों के साथ-साथ विदेशी फूड्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
वाराणसी में आप राम भंडार की पूरी-कचौड़ी, ब्लू लस्सी की दुकान, बाबा विश्वनाथ चाट भंडार, हींग कचौड़ी और बाटी चोखा का स्वाद चख सकते हैं। इसके अलावा बनारसी पान की दुनियाभर में अपनी पहचान है, जिसे आप भी ट्राई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:52 शक्तिपीठों में से एक है बिहार का यह मंदिर, इस तरह बनाएं दर्शन का प्लान
वाराणसी में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places Of varanasi)
वाराणसी की धरती पर ऐसी कई अद्भुत और विश्व प्रचलित जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पहले दिन- वाराणसी ट्रिप के पहले दिन में आप अस्सी घाट, दशाश्वमेध घाट, तुलसी मानसा मंदिर और दुर्गा मंदिर जैसी अद्भुत जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप अस्सी घाट के किनारे सुकून का पल भी बिता सकते हैं या नौका विहार कर सकते हैं।
दूसरे दिन- ट्रिप के दूसरे दिन आप काशी विश्वनाथ, मणिकर्णिका घाट, रामनगर किला और चुनार का किला जैसे स्थलों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि मणिकर्णिका घाट को अंतिम संस्कार के लिए एक शुभ स्थान माना जाता है।
तीसरे दिन- ट्रिप के तीसरे दिन आप सारनाथ मंदिर, आलमगीर मस्जिद और गोडोवालिया मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा गंगा नदी के आप बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों