Waterfalls Around Nainital Uttarakhand: उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल का का नाम जरूर लेते हैं। नैनीताल, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है।
देश की राजधानी दिल्ली से करीब 300 किमी की दूरी पर स्थित नैनीताल गर्मियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां गर्मियों में सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी पर्यटक ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।
गर्मी के दिनों में नैनीताल घूमने की बात होती है, तो कई लोग नैनी झील से लेकर नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और इको केव गार्डन ही घूमने का जिक्र करते हैं और आसपास में स्थित शानदार वॉटरफॉल में डुबकी लगाना भूल जाते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको नैनीताल के आसपास में स्थित कुछ ऐसे वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गर्मी के दिनों में डुबकी लगाने के लिए पहुंच सकते हैं।
नैनीताल के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने और डुबकी लगाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले भालू गाड़ वॉटरफॉल ही पहुंचे हैं। इस वॉटरफॉल को कुमाऊं के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।
भालू गाड़ वॉटरफॉल में जब करीब 56 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ देखने और डुबकी लगाने का मन करता है। गर्मी के दिनों में इस वॉटरफॉल में कई लोग डुबकी लगाने के लिए भी पहुंचते हैं। गर्मी में भी यहां का पानी एकदम ठंडा रहता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी आपको खूब पसंद आएगी।
इसे भी पढ़ें: May Long Weekend: मई की गर्मी में ऑफिस से 1 दिन छुट्टी लेकर 4 दिन ठंडी जगहों पर घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं
नैनीताल के आसपास में स्थित कॉर्बेट वॉटरफॉल उन जगहों में से एक है, जहां की खूबसूरती देखने के बाद लगभग हर कोई जाना चाहेगा। यह खूबसूरत वॉटरफॉल जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पास रामनगर में स्थित एक खूबसूरत वॉटरफॉल है। इस वॉटरफॉल को नैनीताल के आसपास में स्थित छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
कॉर्बेट वॉटरफॉल में जब लगभग 66 फीट की ऊंचाई पर जमीन पर पानी गिरता है, तो मन करता है कि तुरंत डुबकी लगाने पहुंच जाए। यह वॉटरफॉल घने जंगलों के बीच में स्थित है, इसलिए यहां का शांत वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।
वुडलैंड वाटरफॉल, नैनीताल के आसपास में स्थित उन वॉटरफॉल में से एक है, जहां गर्मी के दिनों में ठंडे-ठंडे पानी में नहाने का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है। वुडलैंड वाटरफॉल को नैनीताल जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।
वुडलैंड वाटरफॉल के बारे में कहा जाता है कि दूधिया पानी चट्टानों के ऊपर जब गिरता है, तो नजारा देखते ही बनता है। आपको बता दें कि यह वॉटरफॉल पहले चर्चा में नहीं था, लेकिन जब से इस वॉटरफॉल के आसपास में इकोटूरिज्म का बढ़ावा मिला तब से पर्यटकों की खूब भाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी आनंद उठा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश के इस अनोखे और अद्भुत गांव को एक्सप्लोर किया आपने? खूबसूरती देख झूम उठेंगे
ताड़ीखेत वॉटरफॉल, नैनीताल के आसपास में स्थित सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय वॉटरफॉल में से एक है। यह वॉटरफॉल नैनीताल के ताड़ीखेत गांव के पास में स्थित है और गांव के नाम पर ही इसका नाम पड़ा है।
ताड़ीखेत वॉटरफॉल अपने शांत परिवेश के साथ-साथ आसपास की हरियाली के लिए भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। भीषण गर्मी में भी इस वॉटरफॉल का पानी एकदम ठंडा रहता है। इसलिए अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच में यहां खूब पर्यटक पहुंचते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@inhalerampur,gaurav6464/insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।