Waterfalls Near Nainital: नैनी झील ना सही.. गर्मियों में नैनीताल के पास में स्थित इन वॉटरफॉल में डुबकी लगाने पहुंच जाएं

Waterfalls Near Nainital: अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में नैनीताल घूमने जा रहे हैं, तो नैनी झील घूमने के बाद आसपास में स्थित इन शानदार वॉटरफॉल में डुबकी लगाना न भूलें।
image

Waterfalls Around Nainital Uttarakhand: उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले नैनीताल का का नाम जरूर लेते हैं। नैनीताल, उत्तराखंड का एक खूबसूरत और लोकप्रिय हिल स्टेशन भी माना जाता है।

देश की राजधानी दिल्ली से करीब 300 किमी की दूरी पर स्थित नैनीताल गर्मियों के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां गर्मियों में सिर्फ दिल्ली ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों से भी पर्यटक ठंडी-ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने पहुंचते हैं।

गर्मी के दिनों में नैनीताल घूमने की बात होती है, तो कई लोग नैनी झील से लेकर नैना देवी मंदिर, स्नो व्यू पॉइंट, टिफिन टॉप और इको केव गार्डन ही घूमने का जिक्र करते हैं और आसपास में स्थित शानदार वॉटरफॉल में डुबकी लगाना भूल जाते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको नैनीताल के आसपास में स्थित कुछ ऐसे वॉटरफॉल के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप गर्मी के दिनों में डुबकी लगाने के लिए पहुंच सकते हैं।

भालू गाड़ वॉटरफॉल (Bhalu Gadd Waterfalls)

Bhalu Gadd Waterfalls

नैनीताल के आसपास में स्थित किसी शानदार और खूबसूरत वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने और डुबकी लगाने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले भालू गाड़ वॉटरफॉल ही पहुंचे हैं। इस वॉटरफॉल को कुमाऊं के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक माना जाता है।

भालू गाड़ वॉटरफॉल में जब करीब 56 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा सिर्फ देखने और डुबकी लगाने का मन करता है। गर्मी के दिनों में इस वॉटरफॉल में कई लोग डुबकी लगाने के लिए भी पहुंचते हैं। गर्मी में भी यहां का पानी एकदम ठंडा रहता है। इस वॉटरफॉल के आसपास की हरियाली भी आपको खूब पसंद आएगी।

  • दूरी- नैनीताल से भालू गाड़ वॉटरफॉल की दूरी करीब 40 किमी है।
  • कैसे पहुंचें- नैनीताल से स्कूटी रेंट पर लेकर भालू गाड़ वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।

कॉर्बेट वॉटरफॉल (Why Corbett WaterFall is famous)

Why Corbett WaterFall is famous

नैनीताल के आसपास में स्थित कॉर्बेट वॉटरफॉल उन जगहों में से एक है, जहां की खूबसूरती देखने के बाद लगभग हर कोई जाना चाहेगा। यह खूबसूरत वॉटरफॉल जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के पास रामनगर में स्थित एक खूबसूरत वॉटरफॉल है। इस वॉटरफॉल को नैनीताल के आसपास में स्थित छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

कॉर्बेट वॉटरफॉल में जब लगभग 66 फीट की ऊंचाई पर जमीन पर पानी गिरता है, तो मन करता है कि तुरंत डुबकी लगाने पहुंच जाए। यह वॉटरफॉल घने जंगलों के बीच में स्थित है, इसलिए यहां का शांत वातावरण भी सैलानियों को खूब आकर्षित करता है। मानसून में इस वॉटरफॉल की खूबसूरती चरम पर होती है।

  • दूरी- नैनीताल से कॉर्बेट वॉटरफॉल की दूरी करीब 37 किमी है।
  • कैसे पहुंचें- नैनीताल मॉल रोड से स्कूटी रेंट पर लेकर कॉर्बेट वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।

वुडलैंड वाटरफॉल (Woodland Waterfall)

Woodland Waterfall

वुडलैंड वाटरफॉल, नैनीताल के आसपास में स्थित उन वॉटरफॉल में से एक है, जहां गर्मी के दिनों में ठंडे-ठंडे पानी में नहाने का शानदार लुत्फ उठाया जा सकता है। वुडलैंड वाटरफॉल को नैनीताल जिले का छिपा हुआ खजाना भी माना जाता है।

वुडलैंड वाटरफॉल के बारे में कहा जाता है कि दूधिया पानी चट्टानों के ऊपर जब गिरता है, तो नजारा देखते ही बनता है। आपको बता दें कि यह वॉटरफॉल पहले चर्चा में नहीं था, लेकिन जब से इस वॉटरफॉल के आसपास में इकोटूरिज्म का बढ़ावा मिला तब से पर्यटकों की खूब भाता है। इस वॉटरफॉल के आसपास में आप एडवेंचर एक्टिविटी का भी आनंद उठा सकते हैं।

  • दूरी- नैनीताल से वुडलैंड वाटरफॉल की दूरी करीब 9 किमी है।
  • कैसे पहुंचें- नैनीताल मॉल रोड से स्कूटी रेंट पर लेकर वुडलैंड वाटरफॉल पहुंच सकते हैं।

ताड़ीखेत वॉटरफॉल (Tarikhet Waterfalls)

Tarikhet Waterfalls

ताड़ीखेत वॉटरफॉल, नैनीताल के आसपास में स्थित सबसे खूबसूरत और लोकप्रिय वॉटरफॉल में से एक है। यह वॉटरफॉल नैनीताल के ताड़ीखेत गांव के पास में स्थित है और गांव के नाम पर ही इसका नाम पड़ा है।

ताड़ीखेत वॉटरफॉल अपने शांत परिवेश के साथ-साथ आसपास की हरियाली के लिए भी जाना जाता है। इस वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। भीषण गर्मी में भी इस वॉटरफॉल का पानी एकदम ठंडा रहता है। इसलिए अप्रैल से लेकर जुलाई के बीच में यहां खूब पर्यटक पहुंचते हैं।

  • दूरी- नैनीताल से ताड़ीखेत वॉटरफॉल की दूरी करीब 62 किमी है।
  • कैसे पहुंचें- नैनीताल मॉल रोड से स्कूटी रेंट पर लेकर ताड़ीखेत वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@inhalerampur,gaurav6464/insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP