दोस्ती हो जाएगी और भी गहरी जब बनाएंगे रोड ट्रिप का प्लान, Friendship Day पर दिल्ली से 300 किमी की दूरी पर जाएं घूमने

Friendship Day पर घूमना आपको अपने दोस्तों के साथ एक लंबे ट्रिप पर जाना, आपके लिए जिंदगीभर यादगार रहेगा। भले ही आपको अपने दोस्तों के साथ रोज मिलने का मौका नहीं मिलता हो, लेकिन आप साल में एक बार तो साथ में घूमने का प्लान बना सकते हैं। 

 

near delhi under  km on friendship day

दोस्तों के साथ बिताया गया समय हम कभी नहीं भूल पाते। यह सबसे खास और रोमांचक होता है। आप दोस्तों के साथ कहीं भी चले जाएं, दोस्त उसमें रोमांच ढूंढ ही लेते हैं। ऐसे में अगर आपका अपने दोस्तों के साथ रिश्ता लंबे समय से हैं या वह आपके स्कूल फ्रेंड्स हैं, तो उनके साथ एक ट्रिप पर जा सकते हैं। दोस्तों के साथ 5 साल और 10 साल पुराना रिश्ता कभी नहीं टूटता, अगर आप उनके साथ मिलते रहेंगे और घूमते रहेंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली से 300 किमी की दूरी पर स्थित कुछ फेमस जगहों के बारे में जानकारी देंगे, जहां आप फ्रेंडशिप डे पर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

दिल्ली से हरिद्वार

Getaways from Delhi

सावन का महीना चल रहा है और इस समय हरिद्वार जाना आपके लिए भी शुभ हो सकता है। इस ट्रिप पर एक साथ दो काम हो जाएंगे। एक आप अपने दोस्तों के साथ समय बिता पाएंगे, दूसरा आप हरिद्वार में गंगा नदी के तट पर स्नान के साथ-साथ गंगा आरती और हर की पौड़ी घाट के दर्शन कर पाएंगे। हर की पौड़ी, हरिद्वार का सबसे महत्वपूर्ण घाट है, जहाँ हर शाम गंगा आरती होती है। इस आरती में भाग लेने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं।

कैसे पहुंचे-

  • बस से- दिल्ली से हरिद्वार के लिए सरकारी और निजी कई बस सेवाएं उपलब्ध हैं। यात्रा का समय आमतौर पर 5-7 घंटे का होता है, जो ट्रैफिक और सड़क की स्थिति पर निर्भर करता है।
  • कार से- 239 किमी की दूरी पर आप अपनी गाड़ी से भी पूरी कर सकते हैं। आप राष्ट्रीय राजमार्ग 334 (NH334) से हरिद्वार पहुंच सकते हैं।
  • ट्रेन से- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन, या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से हरिद्वार के लिए ले सकते हैं। आप शताब्दी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस, और देहरादून एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में टिकट बुक करवा सकते हैं।
  • फ्लाइट से- हरिद्वार से लगभग 35 किमी दूर देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के लिए आप टिकट बुक कर सकते हैं।

दिल्ली से नैनीताल

Weekend Getaway from Delhi

नैनीताल एक ऐसा लोकप्रिय हिल स्टेशन है, जो अपनी नैनी झील, हरे-भरे पहाड़ों और ठंडी जलवायु के लिए जाना जाता है। दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप डे पर घूमने के लिए यह जगह बेस्ट है। हालांकि यहां आपको निजी वाहन से जाने की बजाय कैब या बस से यात्रा करनी चाहिए। क्योंकि यहां की सड़कों पर गाड़ी चलाना उतना आसान नहीं है।

दिल्ली से नैनीताल की दूरी लगभग 323 किमी है। यहां पहुंचने में आपको 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है। यहउत्तराखंड में घूमने के लिए अच्छी जगहमें से एक है।

कैसे जाएं-ं

  • अपनी गाड़ी से जा रहे हैं, तो दिल्ली से गाजियाबाद होते हुए हापुड़, फिर मुरादाबाद से रुद्रपुर, उसके बाद काशीपुर, बाजपुर और हल्द्वानी होते हुए नैनीताल पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको राष्ट्रीय राजमार्ग 9 (NH9) का उपयोग करना होगा।
  • ट्रेन से- निकटतम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है, जो नैनीताल से लगभग 34 किमी दूर स्थित है। आप रानीखेत एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन से यहां पहुंच सकते हैं।
  • फ्लाइट से- निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर एयरपोर्ट है, जो नैनीताल से लगभग 70 किमी दूर है।

दिल्ली से मसूरी

Weekend Getaways from Delhi

कम बजट में ट्रिप प्लान करने वालों के लिए इससे अच्छी जगह नहीं हो सकती। आप अपनी गाड़ी से यहां जा सकते हैं। दिल्ली से मसूरी की दूरी लगभग 330 किमी है।

कैसे पहुंचे-

  • दिल्ली से मेरठ तक राष्ट्रीय राजमार्ग 334 (NH334) से आप अपनी गाड़ी से जा सकते हैं।
  • बस से- दिल्ली से मसूरी के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम और निजी बसें मिल जाएंगी।
  • ट्रेन से- मसूरी का निकटतम रेलवे स्टेशन देहरादून है। यह मसूरी से लगभग 35 किमी दूर स्थित है। आप नंदा देवी एक्सप्रेस, मुस्सूरी एक्सप्रेस और जनशताब्दी एक्सप्रेस से जा सकते हैं घूमने।
  • फ्लाइट से- निकटतम हवाई अड्डा देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तक टिकट बुक कर सकते हैं। मसूरी से लगभग 54 किमी दूर स्थित है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP