भारतीय रेलवे की बात बहुत अलग है। यात्रा करते वक्त लोगों को एक अनोखा अनुभव करने का मौका मिलता है। फिर फर्क नहीं पड़ता कि आप ट्रेन से रात को ट्रैवल कर रहे हैं या सुबह। हालांकि, क्या आपको पता है कि रात को ट्रैवल करने पर आपको कुछ फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में।
क्या रात को तेज चलती है ट्रेन?
बहुत कम लोगों तो पता है कि रात को ट्रेन दिन के मुकाबले तेज चलती है। ऐसे में अगर आपके पास कम समय है, तो आप दिन की जगह रात को ट्रेन से ट्रैवल करें। दरअसल रात को ट्रेन कुछ गिने चुने प्लेटफॉर्म पर ही रुकती है, जिस वजह से आप कम समय में ज्यादा ट्रैवल कर पाते हैं।
गर्मी के समय में ट्रेन में कब ट्रैवल करें
अगर आप गर्मी के समय में ट्रेन में ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप इस बात का ध्यान रखें कि दोपहर के समय में आपको धूप का सामना करना पड़ेगा। जिस वजह से ट्रेन गर्म हो जाती है। जबकि अगर आप रात को ट्रेन में ट्रैवल कर रहे हैं, तो आप गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
ट्रेन में रात को ट्रैवल करना होता है सेफ
आजकल ट्रेन में ट्रैवल अलग से कंपार्टमेंट बने होते हैं और रात के समय सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है। अगर आप अपने बैग में ताला लगाकर रखेंगे तो आपको किसी भी तरह की तकलीफ नहीं होगी।
रात को ट्रेन में नहीं होता शोर
इन सभी टिप्स के साथ-साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आप रात को ट्रेन में शोर शराबा नहीं होता है। अगर आप छोटे बच्चों के साथ ट्रैवल कर रहे हैं तो रात को ट्रैवल करना अच्छा और सेफ ऑप्शन है। (सेफ ट्रैवल)
इसे भी पढ़ेंः देश में 5 अंकों का ही ट्रेन नंबर क्यों होता है? यहां जानें इसका मतलब
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Jagran/Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों