लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक करने में अगर आपको परेशानी होती है, तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे आसानी से इसकी लाइव लोकेशन चेक कर सकती हैं। 

 
easy tips to track live location of local train in hindi

लोकल ट्रेन में सफर करने से पहले अगर आपको उसकी लाइव लोकेशन चेक करने में परेशानी होती है, तो आपको बता दें कि रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को बढ़ाने के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है, जिसकी मदद से अब आप ट्रेन का लाइव स्टेटस आसानी से चेक कर सकती हैं।

किस ऐप से करें लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक?

how to track live location of local train

यात्री ऐप पश्चिम रेलवे की ओर से लॉन्च किया गया है। इसकी मदद से आप पैसेंजर लोकल ट्रेन का लाइव स्टेटस देखने के साथ ही अनाउंसमेंट, लेटेस्ट टाइम टेबल, मुख्य रेलवे स्टेशनों के मैप आदि भी देख सकती हैं। आप इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकती हैं।(भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन)

इसके अलावा आप इस ऐप को रेलवे वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकती हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे के ऐप नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम यानी एनटीईस को डाउनलोड करके भी आप लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक कर सकती हैं।

इसे भी पढ़े -दिन के मुकाबले रात को क्यों तेज चलती है ट्रेन, आप भी जानें

कैसे करें लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक?

अगर आप यात्री ऐप का यूज कर रही हैं तो उसमें आसानी से आपको स्टेप के बाद स्टेप देखने को मिल जाएंगे जिससे आप लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक कर पाएंगी। वहीं अगर आप एनटीईएस ऐप को डाउनलोड करती हैं तो एप पर लॉगिन करने के बाद आपको यहां 'स्पॉट योर ट्रेन' का ऑप्शन दिखेगा।

आपको इस पर क्लिक करना होगा और फिर यहां पर उस ट्रेन का नंबर दर्ज करें जिसकी आप लाइव लोकेशन देखना चाहती हैं। अब ट्रेन नंबर दर्ज करने के बाद आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इस ऐप की मदद से आप लोकल ट्रेन के बारे में कई जानकारी प्राप्त कर सकती हैं, जैसे ट्रेन का अगला स्टेशन कौन सा है, किस स्टेशन पर कितनी देर ट्रेन रुकेगी आदि।

इसे भी पढ़ें: ट्रेन टिकट पर लिखे CC या EC का क्या होता है मतलब, आप भी जानें

ऐप का खास फीचर

यात्रा ऐप को दिव्यांग यात्रियों को भी ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें वॉयस कमांड का सपोर्ट भी इसमें दिया गया है, जिसमें यात्री Google Assistant की मदद से आसानी से बोलकर भी ट्रेन का लाइव स्टेटस पता कर सकते हैं।(भारत की सबसे धीमी ट्रेन)

ऐप में पैसेंजर को स्टेशनों के आसपास टूरिस्ट प्लेस, मेट्रो सर्विस, बस सर्विस आदि की जानकारी भी मिलेगी। इसके अलावा इस ऐप में पैसेंजर को रेलवे और मेडिकल के आपातकालीन कॉन्टेक्ट नंबर भी शो किए जाएंगे।

लोकल ट्रेन की लाइव लोकेशन चेक को करने के लिए आप ये टिप्स फॉलो कर सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP