तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है, जो आपको भारत की विविधता को करीब से देखने का अवसर प्रदान करता है। यह पूर्व और दक्षिण में हिंद महासागर और पश्चिम में केरल, उत्तर पश्चिम में कर्नाटक और उत्तर में आंध्र प्रदेश से घिरा है। तमिलनाडु अपने मंदिरों और त्योहारों के लिए विशेष तौर पर प्रसिद्ध है।
जब लोग तमिलनाडु घूमने के लिए आते हैं तो यहां पर उन्हें घूमने व देखने के लिए काफी कुछ मिलता है। तमिलनाडु में स्थित नागपट्टिनम भी घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है। यह अपने प्राचीन मंदिरों, शांत समुद्र तटों और सांस्कृतिक विरासत के साथ एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है। जब आप यहां पर हैं तो आप वेलानकन्नी चर्च और ऐतिहासिक डच किले से लेकर शांत नागपट्टिनम समुद्र तट तक काफी कुछ देख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको नागपट्टिनम की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको एक बार जरूर देखना चाहिए-
अगर आपको इतिहास में खास रुचि हैं तो आपको नागपट्टिनम घूमते समय डच फोर्ट भी एक बार जरूर देखना चाहिए। इसे नागपट्टिनम में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक माना जाता है। इस किले को 17वीं शताब्दी के दौरान डच ईस्ट इंडिया कंपनी द्वारा बनाया गया था। यह किला नागपट्टिनम शहर और बंगाल की खाड़ी का मनोरम दृश्य भी प्रस्तुत करता है।
नागपट्टिनम में जब आप घूम रही हैं तो आपको नागपट्टिनम बीच को भी अपनी ट्रेवल बकिट लिस्ट में अवश्य शामिल करना चाहिए। अगर आप नागपट्टिनम घूमते हुए शांति का अहसास करना चाहते हैं तो ऐसे में नागपट्टिनम बीच घूमना यकीनन एक अच्छा आइडिया है। सुनहरी रेत, पानी की लहरें और ताड़ के किनारे वाला समुद्र तट आपको इत्मीनान से चलने और पिकनिक मनाने के लिए एक बेहतरीन स्पॉट बनाता है। जब आप यहां पर हैं तो आपको डिलिशियस सी-फूड का स्वाद जरूर चखना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: Honeymoon Destinations: हनीमून के लिए तमिलनाडु की इन जगहों को करें अपनी लिस्ट में शामिल
नागपट्टिनम एक ऐसी जगह है, जहां पर आकर हर व्यक्ति को काफी अच्छा लगेगा। मसलन, अगर आप नेचर लवर हैं तो आप नागपट्टिनम में कोडिक्कराई वाइल्डलाइफ सैन्चुरी घूमने की प्लॉनिंग कर सकते हैं। 21.47 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैली इस वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में राजहंस, पेलिकन और पेंटेड स्टॉर्क सहित प्रवासी पक्षियों को देखने का अवसर आपको मिल सकता है। इस वाइल्डलाइफ सैन्चुरी में मैंग्रोव वन, शांत बैकवाटर और प्राचीन समुद्र तट भी है।
इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं तमिलनाडु के इन रहस्यमय स्थानों के बारे में
अगर आप नागपट्टिनम में घूमते समय आध्यात्मिक शांति की तलाश में हैं तो ऐसे में सिक्कल सिंगारवेलन मंदिर में घूमना आपके लिए यकीनन काफी अच्छा है। आपकी नागपट्टिनम की यात्रा सिक्कल सिंगारवेलन मंदिर में भगवान मुरुगन का आशीर्वाद लिए बिना अधूरी है। भगवान मुरुगन को समर्पित यह प्राचीन मंदिर बेहद ही खास है। आप यहां पर स्कंद षष्ठी के वार्षिक उत्सव में भाग लें, जहां भक्त बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा होते हैं। (जानें भारत के अद्भुत मंदिरों के बारे में)
तो अब आप भी तमिलनाडु के नागपट्टिनम में घूमते समय इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें और अपनी यात्रा को बेहद ही खास व यादगार बनाएं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia, seawatersports
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।