herzindagi
image

Madhya Pradesh Travel: मध्य प्रदेश वाले छतरपुर के आसपास में स्थित इन शानदार जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइंट

Trip Near Chhatarpur: अगर आप भी मध्य प्रदेश में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो छतरपुर के आसपास में स्थित इन शानदार और खूबसूरत जगहों को वीकेंड में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-12-16, 17:30 IST

Weekend Trip Near Chhatarpur Madhya Pradesh: देश के मध्य में स्थित मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल कहा जाता है। इस राज्य को देश का एक प्रमुख राज्य होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन केंद्र भी माना जाता है।

मध्य प्रदेश में ऐसी कई शानदार और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जहां देश के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। इस राज्य में स्थित भोपाल, उज्जैन, इंदौर और शिवपुरी के अलावा कई चर्चित जगहें मौजूद हैं।

मध्य प्रदेश में स्थित छतरपुर भी एक चर्चित जगह है, पर यहां जब घूमने की बात होती है, तो ऐसी बहुत कम ही जगहें मौजूद हैं, जहां पर्यटक पहुंचते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको छतरपुर के आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक्सप्लोर कर सकते हैं।

पन्ना नेशनल पार्क (Panna National Park)

Panna National Park

छतरपुर के आसपास में किसी शानदार और चर्चित जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले पन्ना नेशनल पार्क ही पहुंचते हैं। पन्ना पार्क मध्य प्रदेश का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत का एक प्रसिद्ध नेशनल पार्क माना जाता है। यह पार्क करीब 543 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।

पन्ना नेशनल पार्क को प्रकृति और जीव-जंतु प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। इस पार्क में आप बाघ, जंगली कुत्ता, लकड़बग्घा, सांभर और चित्तीदार हिरण आदि कई जानवरों को करीब से देख सकते हैं। इस पार्क में आप जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां अक्टूबर से जून के बीच घूमने का बेस्ट समय माना जाता है।

  • नोट: पन्ना नेशनल पार्क का टिकट करीब 100-250 के बीच हो सकता है।
  • दूरी-छतरपुर मुख्य शहर से पन्ना नेशनल पार्क की दूरी करीब 52 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Google Year in Search 2024: साल 2024 में गूगल सर्च में टॉप पर रही भारत की ये 5 शानदार जगहें, आप यहां घूमना चाहेंगे

खजुराहो (Khajuraho)

Khajuraho

मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो के बारे में लगभग हर घुम्मकड़ जानता होगा। जी हां, खजुराहो मध्य प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत के लिए एक ऐतिहासिक स्थल है। यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।

खजुराहो को मंदिरों का संग्रह स्थल माना जाता है। कहा जाता है कि यहां हिन्दू, जैन और और बौद्ध धर्म के मंदिरों का संग्रह है। यहां स्थित मंदिरों को यूनेस्को ने भारत का धरोहर क्षेत्र भी घोषित किया है। यहां स्थित मंदिरों की वास्तुकला पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करती है। शाम को लाइट एंड साउंड होने वाले कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

  • दूरी-छतरपुर मुख्य शहर से खजुराहो की दूरी करीब 43 किमी है।

भीमकुंड (Bhimkund)

Bhimkund

मध्य प्रदेश में स्थित भीमकुंड एक खूबसूरत और पौराणिक जगह मानी जाती है। जी हां, भीमकुंड को महाभारत काल से जोड़कर देखा जाता है। कहा जाता है कि इस कुंड का निर्माण भीम की गदा से हुआ था, इसलिए इसे भीमकुंड के नाम से जाना जाता है।

भीमकुंड के बारे में एक अन्य पौराणिक मान्यता है यह कि इस कुंड से एक भक्त से प्रसन्न होकर भगवान विष्णु निकले थे। इसलिए इस कुंड का पानी बिल्कुल नीला और साफ है। भीमकुंड को कई लोग मध्य प्रदेश का रहस्यमयी कुंड भी मानते हैं।

  • दूरी-छतरपुर मुख्य शहर से भीमकुंड की दूरी करीब 77 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Family Vacation In India: जनवरी में परिवार के साथ घूमने के लिए ये हैं सबसे बेस्ट डेस्टिनेशन, जल्दी से ट्रिप प्लान करें

रानेह वॉटरफॉल (Raneh Waterfalls)

Raneh Waterfalls

मध्य प्रदेश में केन नदी के तट पर स्थित रानेह वॉटरफॉल, राज्य का एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल माना जाता है। इस वॉटरफॉल को प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत माना जाता है। यहां राज्य के हर कोने से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

रानेह वॉटरफॉल में करीब 98 फीट की ऊंचाई से जमीन पर पानी गिरता है, तो आसपास का नजारा कमाल का दिखाई देता है। आपको बता दें कि इस वॉटरफॉल को 2017 में देश के पसंदीदा वाटरफॉल 'श्रेष्ठ हॉलिडे अवॉर्ड' से भी नवाजा जा चुका है। आपको यह भी बता दें कि यह वॉटरफॉल खजुराहो से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

  • दूर- छतरपुर मुख्य शहर से रानेह वॉटरफॉल की दूरी करीब 51 किमी है।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,sriharan_photography

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।