herzindagi
never eat these food product while eating chicken main

चिकन के साथ भूलकर भी ना खाएं ये 3 चीजें, नहीं तो पड़ सकती हैं बीमार

अगर आप चिकन खा रही हैं तो ऐसे में कुछ खाने की चीजें ऐसी है जिन्‍हें खाने से आपको बचना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2019-10-01, 18:47 IST

अगर आप खाने पीने के शौकीन है और खाने पीने में परहेज नहीं करती हैं, तो ऐसा करने से बचें, क्‍योंकि कई बार कुछ फूड प्रोडेक्‍ट ऐसे होते है जिन्‍हें एक साथ खाने से आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए आपके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि वो कौन से फूड प्रोडेक्‍ट या रेसिपीज है जिनको एक साथ खाने से बचना है। आज हम आपको बता रहे है चिकन के बारे में, अगर आप चिकन खा रही हैं तो ऐसे में कुछ खाने की चीजें ऐसी है जिन्‍हें खाने से आपको बचना चाहिए। तो आइए जानें वो कौन सी चीजें हैं जिन्‍हें आपको चिकन के साथ नहीं खाना है।

never eat milk while eating chicken inside

इसे जरूर पढ़ें: अंडा फ्रेश है या नहीं कैसे करें इसकी पहचान, जानें जांचने के तरीके

चिकन के साथ दूध ना पीएं

अगर आपने चिकन खाया है तो इसके साथ दूध का पीने से बचें, क्‍योंकि दूध में पाए जाने वाले पोषक तत्व चिकन के पोषक तत्वों के साथ मिलकर शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। एक साथ दोनों का सेवन करने से हमारे शरीर में रिएक्शन हो सकता है और जिसकी वजह से कई बार हमें एलर्जी या फिर शरीर पर सफेद दाग-धब्बे जैसी शारीरिक समस्‍याएं हो सकती हैं।

 

चिकन के साथ दही ना खाएं

अगर आप चिकन खा रही है तो कोशिश करें की इसके साथ दही ना खाएं, क्‍योंकि जहां दही पेट में ठंडक प्रदान करती है, वहीं, चिकन शरीर में गर्मी पैदा करता है। दही और चिकन को एक साथ खाने से ये दोनों तत्व पेट में आपस में मिलकर पाचन क्रिया पर बुरा असर डालते हैं और आपका हाजमा खराब कर सकते है। दही के साथ कभी न खाएं ये 8 चीजें, पड़ सकती है बीमार

never eat dahi while eating chicken inside

चिकन के साथ मछली ना खाएं

क्‍या आपको पता है कि चिकन और मछली दोनों में ही भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है, हालांकि दोनों चीजों में अलग-अलग प्रकार का प्रोटीन होता है। लेकिन जब इन दोनों प्रोटीन का सेवन एक साथ किया जाता है तो शरीर पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और आपकी तबीयत बिगड़ सकती है, क्‍योंकि आपका पाचन तंत्र एक साथ इन दोनों प्रोटीन को पचा नहीं पाएगा और इस वजह से आपका हाजमा खराब हो सकता है। सैंडविच खाने से पहले रखें इस बातों का ध्‍यान, नहीं तो हो सकता है स्‍वास्‍थ्‍य को नुकसान

never eat fish while eating chicken inside

 

इसे जरूर पढ़ें: वेगन बनने के लिए इन बातों को रखें दिमाग में

सिर्फ चिकन ही नहीं इन चीजों को भी कभी भी भूलकर एकसाथ ना खाएं, जैसे मछली खाने के बाद कभी भी काली मिर्च ना खाएं। वहीं, तिल के साथ पालक कभी भी ना खाएं। चावल के साथ सिरका ना खाएं। यही नहीं तिल के तेल में कभी भूलकर भी पालक ना पकाएं। कई दिनों तक कांसे के बर्तन में रखा घी कभी ना खाएं। हेल्दी समझी जाने वाली इन अनहेल्दी चीजों को न दें अपने घर में जगह

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।