अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन, जानें खुलने की तारीख और टाइमिंग

Mughal Garden: खूबसूरत फूलों का आनंद उठाने के लिए मुगल गार्डन एक शानदार जगह है।

 
mughal garden opening details

Mughal Garden:अमृत उद्यानदिल्ली के तमाम खूबसूरत स्थलों में से एक है। साल में कुछ की हफ्तों के लिए खुलने वाला मुगल गार्डन आकर्षण का केंद्र है। ऐसे में लोग गार्डन के खुलने का इंतजार करते हैं। अगर आप भी मुगल गार्डन के खुलने का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है।

जल्द ही अमृत उद्यानखुलने वाला है। बच्चों को घुमाने से लेकर सुकुन के 2 पल बिताने तक के लिए मुगल गार्डन एक अच्छा स्थल है। चलिए जानते हैं कि मुगल गार्डन कब से खुल रहा है और लेते हैं इससे जुड़ी सारी जानकारी।

अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन

अब सेंमुगल गार्डन अमृत उद्यान नाम से जाना जाएगा। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर मनाए जा रहे ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर ‘अमृत उद्यान’ नाम रखने का फैसला लिया गया है।

कब खुल रहा है अमृत उद्यान

mughal garden

तमाम मीडिया रिपोर्ट्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल अमृत उद्यान31 जनवरी से से खुल रहा है। 8 मार्च तक अमृत उद्यानखुला रहेगा और इसके बाद बंद हो जाएगा। ऐसे में आप इस दौरान परिवार के घूमने का प्लान बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः138 किस्म के गुलाब देखने के लिए जाएं मुगल गार्डन, जानिए इससे जुड़ी तमाम जानकारी

जानें डिटेल्स

  • अमृत उद्यानके खुलने की तारीख 12 फरवरी से 16 मार्च 2023 है।
  • आपको विजिट करने के लिए 24 घंटे के भीतर आधिकारिक वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना होगा।
  • उसी दिन घूमने से पहले रजिस्ट्रेशन नहीं करें।
  • आप गार्डन में मोबाइल फोन ले जा सकते हैं लेकिन कैमरा नहीं।

कब रहेगा बंद

mughal garden all detials

सोमवार के दिन हर साल अमृत उद्यान बंद रहता है। ऐसे में इस साल भी सोमवार के दिन गार्डन बंद रहेगा। इसके अलावा आप हफ्ते में किसी भी दिन घूमने का प्लान बना सकते हैं।

काफी खूबसूरत है गार्डन

बता दें कि अमृत उद्यानघूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। फूलों की कई अलग-अलग तरह की प्रजाति आपको इस गार्डन में देखने को मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ेंःमिलना है जवाहर लाल नेहरू और क्वीन एलिजाबेथ से तो जरूर घूमिये यह गार्डन

तो ये थी अमृत उद्यानसे जुड़ी सारी जानकारी। अगर आप इसके अलावा किसी और पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP