विशाखापत्तनम की इन डरावनी जगहों का नाम सुनते ही कांप उठती है रूह

Horror Places In Visakhapatnam: विशाखापत्तनम की चर्चित जगहों के बारे में तो आप जानते ही होंगे, लेकिन क्या आप यहां मौजूद इन डरावनी जगहों के बारे में जानते हैं?

 

haunted places in visakhapatnam

Horror Places In Visakhapatnam: दक्षिण-भारतीय शहरों में हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। विशाखापत्तनम एक ऐसा ही शहर है जहां भारी संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं। समुद्र तट के किनारे होने के चलते यह शहर सैलानियों के बीच काफी लोकप्रिय भी है।

वैसे तो विशाखापत्तनम में स्थित चर्चित जगहों के बारे में तो आप ज़रूर जानते हैं होंगे, लेकिन अगर आपसे यह पूछा जाए कि इस शहर में मौजूद डरावनी जगहों के बारे में जानते हैं तो फिर आपका क्या जवाब होगा?

जी हां, इस शहर में मौजूद ऐसी कई डरावनी जगहें स्थित हैं जहां रात तो छोड़ दीजिए कई लोग दिन के उजाले में भी अकेले जाने से भटकते हैं। इस लेख में हम आपको विशाखापत्तनम में मौजूद उन डरावनी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

कोस्टल बैटरी, बीच रोड (Coastal Battery, Beach road)

Coastal Battery Beach road

विशाखापत्तनम में मौजूद सबसे डरावनी जगह की बात होती है तो शहर में मौजूद कोस्टल बैटरी बीच रोड को माना जाता है। इस जगह के बारे में स्थानीय लोगों का मानना है कि सूरज ढलते ही यहां भुतिया गतिविधियां देखी जाती हैं।

जी हां, कई लोगों का मानना है कि सूरज डूबने के बाद यहां सफ़ेद पकडे में कुछ लोग टहलने लगते हैं और जो भी बीच रोड के किनारे से निकलता हिया उससे लित्फ़ मांगने लगते हैं। कई लोगों का यह भी मानना है कि समुद्र से कोई निकलता और जब कोई व्यक्ति पहुंचता है तो वो पानी की तरफ भगाने लगता है। इस डर के चलते कोई भी शाम के बाद इस जगह के आसपास भटने की हिम्मत नहीं करता है।

इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत की 5 श्रापित जगहें जहां जाने से आज भी कतराते हैं लोग

भीमिली (Bhimili)

Bhimili

विशाखापत्तनम में मौजूद भीमिली एक स्थान है जहां एक काफी प्राचीन घर है। इस घर को आसपास के इलाके में बेहद ही डरावना स्थान माना जाता है। इस घर को लेकर बोला जाता है कि कुछ लोग आधी रात को यह देखने गए थे कि क्या सच में यहां कोई भूत रहता है। जब वो घर के अंदर प्रवेश किया तो उन्हें कुछ हलचल महसूस हुआ। थोड़ी देर बाद अंदर से चिल्लाने की आवाज आने लगी।(मुंबई की डरावनी जगहें)

कई लोगों का मानना है कि इस घर के अंदर कुछ और लोग भी भूत देखने गए थे, लेकिन वापस लौटकर नहीं आए। इस घटना के बाद कोई भी इस घर के आसपास भटकने की कोशिश नहीं करता है। फ़िलहाल, इस घर को स्थानीय आधिकारियों द्वारा घेर दिया गया।

किंग जॉर्ज अस्पताल (King George hospital)

King George hospital

विशाखापत्तनम में मौजूद किंग जॉर्ज अस्पताल को भी भुतहा जगह माना जाता है। लगभग 1923 में निर्मित इस अस्पताल के बारे में लोगों का अलग-अलग अनुभव है। एक वीडियो के अनुसार इस अस्पताल के बारे में कहा गया है कि यहां रात के समय कई अनहोनी गतिविधियों को देखा गया है।

कई लोगों का यह भी मानना है कि शाम के बाद अस्पताल में मौजूद मृत कक्ष में कोई भी जाने से डरता है, क्योंकि कक्ष से अजीबो-गरीब आवाज आती रहती है। वीडियो में यह भी कहा गया है कि बहुत पहले अस्पताल के आसपास घने जंगल थे, इसलिए कोई भी जाने से डरता था।

इसे भी पढ़ें:काशी नगरी की ये डरावनी जगहें कई दिलचस्प कहानियों के लिए हैं फेमस


वाल्टेयर क्रिश्चियन कब्रिस्तान (Waltair Christian Cemetery)

Waltair Christian Cemetery

शहर के आखिरी छोर पर मौजूद वाल्टेयर क्रिश्चियन कब्रिस्तान को भी डरावनी जगह माना जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार आधी रात को इस कब्रिस्तान से हंसने, चिल्लाने और रोने की आवाज आती रहती है। वाल्टेयर क्रिश्चियन कब्रिस्तान के बारे में यह भी कहा जाता है कि यहां सूरज ढलते ही कोई भी अकेले जाने की हिम्मत नहीं करता है। (भानगढ़ क्यों है भारत की सबसे डरावनी जगह)

  • नोट: यह लेख यूट्यूब वीडियो पर आधारित है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@nie-image,jdmagicbox)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP